लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Kathua News ›   Kathua Anti drug campaign launched officials along with two hundred policemen raided

कठुआ: नशे के खिलाफ छेड़ा महा अभियान, अधिकारियों ने दो सौ पुलिसकर्मियों के साथ दी दबिश, लाहन और भट्ठियां की नष्ट

अमर उजाला नेटवर्क, कठुआ Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Thu, 02 Feb 2023 10:37 PM IST
सार

शहर से सटे तीन किलोमीटर के इलाके में पुलिस ने नशे के खिलाफ गुरुवार को बड़ा अभियान छेड़ा। सुबह एसएसपी शिवदीप सिंह जंवाल के आदेश पर कठुआ शहर से कुल्लियां गांव की घेराबंदी करते हुए खंगाला गया।

Kathua Anti drug campaign launched officials along with two hundred policemen raided
Kathua - फोटो : अनिल कुमार

विस्तार

पुलिस ने नशे के खिलाफ जिला कठुआ में महाअभियान छेड़ दिया गया है। कुल्लियां अड्डे से लेकर शहर के तांगड़ी चौक तक लगभग तीन किलोमीटर लंबे इलाके को पुलिस बल ने गुरुवार को खंगाला है। अधिकारियों के नेतृत्व में लगभग दो सौ पुलिसकर्मियों ने कुल्लियां और आसपास के इलाके में घरों के साथसाथ खेतों और गली मोहल्लों को भी खंगाला। 



नशे के कारोबार से पूर्व में जुड़े लोगों के घरों में दबिश देकर उन्हें चेतावनी भी जारी कर दी गई। इस दौरान लाहन के साथ साथ मौके पर मिली भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है। पुलिस ने आम लोगों की ओर से उठाई गई मांग पर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है।


सुबह एसएसपी शिवदीप सिंह जंवाल के आदेश पर कठुआ शहर से कुल्लियां गांव की घेराबंदी करते हुए खंगाला गया। इस दौरान यहां के एक-एक कर घर को खंगाला गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार होता है। सिटी थाने में आयोजित थाना में भी मामला उठाया गया था।

अधिकारियों के साथ करीब 200 पुलिस कर्मियों के एक साथ गांव में पहुंचने से मचा रहा हड़कंप

शहर से सटे चक चक दराब खां गांव और कुल्लियां के कई परिवारों का नाम दशकों से अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा है। कुछ दशक पहले लोग इस रूट से अंधेरा ढलने के बाद गुजरने से डरते थे। कई बार लूट के मामले सामने आ चुके हैं। यह गांव इलाका हेरोइन तस्करी का अड्डा बन नशे और शराब के अवैध कारोबार के लिए बदनाम है। पिछले कुछ वर्षों में यहां शराब, लाहन और हेरोइन तस्करी बढ़ती जा रही है।

सुबह पांच बजे पुलिस टीम ने की घेराबंदी
क्षेत्र को खंगालने के लिए कठुआ पुलिस की टीमों ने गुरुवार को तड़के पांच बजे ही इलाके की घेराबंदी कर दी । देर रात रणनीति तैयार की गई थी इसमें पुलिस टीमों का गठन कर गांव में दबिश दी गई। एडिशनल एसपी, डीएसएपी मुख्यालय और सिटी थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ तड़के साढ़े पांच बजे पूरे गांव को घेर लिया। इस दौरान अर्ध सैनिक बलों को भी कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया था। टीम में महिला पुलिस भी शामिल थीं। पुलिस टीम ने गांव के घरों की तलाशी का औचक अभियान शुरू कर दिया। सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही अभियान शुरू किया गया। आने जाने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई।

जिला पुलिस प्रमुख शिवदीप सिंह जंवाल ने बताया कि जिला कठुआ की आम जनता के लिए एक नया हेल्पलाइन नंबर 9906061609 स्थापित किया गया है। नारकोटिक (ड्रग पेडलिंग) और अवैध शराब के व्यापार आदि जैसी अवैध गतिविधियों के संबंध में कोई भी विश्वसनीय शिकायत/सूचना इस नंबर पर साझा की जा सकती है। यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे और सातों दिन काम करेगा। यह नंबर एसएसपी कठुआ के पास उपलब्ध रहेगा। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी ताकि नागरिकों को नशा मुक्त वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed