ददाहू (सिरमौर)। रेणुका बांध परियोजना के निर्माण को लेकर मौजा लगनू के 112 भू-मालिकों को 76 लाख रुपये की राशि का मुआवजा वितरित किया गया। भू-अर्जन अधिकारी शिमला विक्रमजीत सिंह ने भू-मालिकों को मुआवजा राशि के चेक प्रदान किए। पिछले लंबे समय से ही लगनू मौजे के लोग अपने रुके हुए मुआवजे की आस लगाए बैठे थे जिसका भुगतान भू-मालिकों को कर दिया गया है।
रेणुका बांध परियोजना के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. नीरज सिंगल ने बताया कि लगनू मौजे के 112 भू-मालिकों को उनकी रुकी हुई मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है। संबंधित भू-मालिकों को करीब 76 लाख की राशि वितरित की गई है। इस मौके पर अधीक्षक नानक चंद शर्मा, नायब तहसीलदार प्रेमचंद, ओम प्रकाश कानूनगो प्रेम सिंह और चंद्रशेखर सहित रेणुका बांध से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
--------------
ददाहू (सिरमौर)। रेणुका बांध परियोजना के निर्माण को लेकर मौजा लगनू के 112 भू-मालिकों को 76 लाख रुपये की राशि का मुआवजा वितरित किया गया। भू-अर्जन अधिकारी शिमला विक्रमजीत सिंह ने भू-मालिकों को मुआवजा राशि के चेक प्रदान किए। पिछले लंबे समय से ही लगनू मौजे के लोग अपने रुके हुए मुआवजे की आस लगाए बैठे थे जिसका भुगतान भू-मालिकों को कर दिया गया है।
रेणुका बांध परियोजना के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. नीरज सिंगल ने बताया कि लगनू मौजे के 112 भू-मालिकों को उनकी रुकी हुई मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है। संबंधित भू-मालिकों को करीब 76 लाख की राशि वितरित की गई है। इस मौके पर अधीक्षक नानक चंद शर्मा, नायब तहसीलदार प्रेमचंद, ओम प्रकाश कानूनगो प्रेम सिंह और चंद्रशेखर सहित रेणुका बांध से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
--------------