कुल्लू। उपमंडल बंजार के तहत आने वाली त्रिलोकपुर बीट के गार्ड के साथ मारपीट और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। बीट गार्ड के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट की। इसके बाद इस व्यक्ति की पत्नी और बेेटी भी जूते और चप्पल से उसे मारने के लिए आई। पुलिस ने बीट गार्ड की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर बीट के प्रभारी हितेंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। इसमें कहा कि वह 13 जुलाई को वन खंड अधिकारी के साथ त्रिलोकपुर के जंगल में स्वीकृत टीडी की लकड़ी को मार्क करने गए थे। इस बीच एक व्यक्ति मौके पर आया और टीडी को लेकर बहसबाजी करने लगा। उसने बीओ को टीडी क ा पत्र देने को कहा। प्रभारी ने कहा कि मैं स्वीकृत कर इसे बीओ को भेज दूंगा। लेकिन वह मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देकर मौके से चला गया। शाम करीब साढ़े चार वह जिभी चेक पोस्ट पर पहुंचे तो मारपीट करने वाले व्यक्ति की पत्नी और बेटी आई और जूते-चप्पल से मारपीट करने लगी। इन दोनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए झूठे केस में फंसाने की बात भी कही। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उधर, एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने पिता, पत्नी और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।