जिला सोलन के बरोटीवाला में चल रही एक निजी कंपनी में भरे जाने वाले वेल्डर, फिटर, पेंटर, शीट-मेटल ऑपरेटर समेत विभिन्न श्रेणियों के 105 पदों के लिए मंगलवार को रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार हुए। इन पदों के लिए जिले के युवाओं ने रुचि नहीं दिखाई है। 105 पदों के लिए आयोजित साक्षात्कार में महज 30 अभ्यर्थी ही पहुंचे और इनमें से भी 15 का ही चयन साक्षात्कार में हो पाया है।
रोजगार कार्यालय हमीरपुर में 18 से 30 वर्ष आयु तक के आईटीआई पास अभ्यर्थियों के सुबह दस बजे साक्षात्कार हुए। जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि कंपनी की ओर से चयनित उम्मीदवारों को 15,100 रुपये सीटीसी मासिक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गई थी। साक्षात्कार में 30 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 15 का चयन कंपनी ने किया है।
विस्तार
जिला सोलन के बरोटीवाला में चल रही एक निजी कंपनी में भरे जाने वाले वेल्डर, फिटर, पेंटर, शीट-मेटल ऑपरेटर समेत विभिन्न श्रेणियों के 105 पदों के लिए मंगलवार को रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार हुए। इन पदों के लिए जिले के युवाओं ने रुचि नहीं दिखाई है। 105 पदों के लिए आयोजित साक्षात्कार में महज 30 अभ्यर्थी ही पहुंचे और इनमें से भी 15 का ही चयन साक्षात्कार में हो पाया है।
रोजगार कार्यालय हमीरपुर में 18 से 30 वर्ष आयु तक के आईटीआई पास अभ्यर्थियों के सुबह दस बजे साक्षात्कार हुए। जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि कंपनी की ओर से चयनित उम्मीदवारों को 15,100 रुपये सीटीसी मासिक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गई थी। साक्षात्कार में 30 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 15 का चयन कंपनी ने किया है।