नादौन (हमीरपुर)। थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत बुधवार को कमलाह पंचायत के भौंटी गांव में खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र बालकृष्ण के तौर पर हुई है। मंगलवार देर शाम नरेश कुमार घर के निकट ही रास्ते पर जा रहा था कि पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट गहरे नाले की ओर जा गिरा।
सिर के बल गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं। आवाज सुनकर परिजनों ने मौके पर जाकर उसे उठाया और नादौन अस्पताल ले आए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे एक बेटा, दो जुड़वां बेटियां व पत्नी छोड़ गया है। थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है। बुधवार शाम मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।