हमीरपुर। जिले में शुक्रवार को 181 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टेस्ट में 118 और आरटीपीसीआर में 63 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, ननावां क्षेत्र की एक 90 वर्षीय वृद्धा की संक्रमण के कारण मौत हो गई है। वह 13 जनवरी को पॉजिटिव आई थी और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आईसीयू में भर्ती थी। जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 584 सैंपल लिए गए। जिनमें से 118 पॉजिटिव निकले। वहीं, 63 लोग आरटीपीसीआर में संक्रमित पाए गए हैं। ननावां क्षेत्र की एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। जिले में कुल मामले 21471 हो गए हैं। इनमें से 824 एक्टिव और 20333 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 313 ने कोरोना से जंग हारी है। डॉ. अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे मास्क के बगैर बिल्कुल बाहर न निकलें, आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न करें और हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें। अगर खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण सामने आते हैं तो तुरंत अपने आपको आइसोलेट कर लें तथा अपना टेस्ट करवाएं।
हमीरपुर। जिले में शुक्रवार को 181 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टेस्ट में 118 और आरटीपीसीआर में 63 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, ननावां क्षेत्र की एक 90 वर्षीय वृद्धा की संक्रमण के कारण मौत हो गई है। वह 13 जनवरी को पॉजिटिव आई थी और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के आईसीयू में भर्ती थी। जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 584 सैंपल लिए गए। जिनमें से 118 पॉजिटिव निकले। वहीं, 63 लोग आरटीपीसीआर में संक्रमित पाए गए हैं। ननावां क्षेत्र की एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। जिले में कुल मामले 21471 हो गए हैं। इनमें से 824 एक्टिव और 20333 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 313 ने कोरोना से जंग हारी है। डॉ. अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे मास्क के बगैर बिल्कुल बाहर न निकलें, आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न करें और हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें। अगर खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण सामने आते हैं तो तुरंत अपने आपको आइसोलेट कर लें तथा अपना टेस्ट करवाएं।