श्री नयनादेवी जी(बिलासपुर)। शक्तिपीठ श्री नयना देवी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे। रविवार को करीब 8000 श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका।
इस दौरान पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड से श्रद्धालु पहुंचे। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। श्रद्धालुओं के लिए मां का दरबार सुबह चार बजे ही खोल दिया गया था। हालांकि सुबह-सुबह कम संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। लेकिन दोपहर तक मंदिर परिसर पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भर गया। श्रद्धालुओं को एक-एक करके मां के दर्शन करवाए गए।
उधर, मंदिर न्यास अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर ने बताया कि श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। मदद के लिए जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।