विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Orissa train accident: Amritsar Mail two and a half hours, Darbhanga Express two hours late

उड़ीसा रेल हादसा: हरियाणा में ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव, अमृतसर मेल ढाई घंटे, दरभंगा एक्सप्रेस दो घंटे लेट

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sat, 03 Jun 2023 11:40 PM IST
सार

उड़ीसा रेल हादसे के बाद आधा दर्जन गाड़ियां प्रभावित हुई। हादसे से बंगाल व पूर्वोत्तर से आने वाली ट्रेनों पर असर पड़ा। इससे यात्री परेशान रहे।

Orissa train accident: Amritsar Mail two and a half hours, Darbhanga Express two hours late
रेलवे स्टेशन जगाधरी,यमुनानगर। Railway Station Jagadhri, Yamunanagar. - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण हादसे का असर उत्तर भारत के रेल यातायात पर भी दिखाई दे रहा है। हादसे के बाद रेलवे ने दर्जनों गाड़ियां रद्द करते हुए उनके रूट बदल दिए हैं। जिसके चलते अन्य रूट पर चल रही गाड़ियां का शेड्यूल भी बिगड़ गया है। ऐसे में पूर्वोत्तर भारत से चलने वाली कई गाड़ियां प्रभावित हुई है।



जिस कारण करीब आधा दर्जन गाड़ियां अपने निर्धारित समय से यमुनानगर जगाधरी रेलवे पर ढाई से तीन घंटे की देरी से पहुंची। गाड़ियों के देरी से चलने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि पूर्वोत्तर भारत की ओर से आने वाली अधिकांश गाड़ियां देर रात व अलसुबह की हैं।


ऐसे में ट्रेन पकड़ने देर रात व अलसुबह पहुंचे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सबसे ज्यादा बंगाल, पटना, छत्तीसगढ़, झारखंड की ओर से आने वाली गाड़ियां प्रभावित रहीं। समय पर चल रही ट्रेनें अचानक लेट हो गई।

लोगों को इसकी जानकारी रेलवे के ऐप पर मिल गई थी, बावजूद इसके कारण जानने के लिए यात्रियों में काफी बेचैनी रही। यात्री बार बार पूछताछ केंद्र पर पहुंचकर इसकी जानकारी लेते रहे। वहीं दूसरी तरफ हादसे के बाद रेलवे की ओर से पूरे देश मेंं अलर्ट जारी कर दिया गया।

अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार झा ने बताया कि हादसे के कारण उड़ीसा व आसपास के अन्य स्टेशनों से दर्जनों गाड़ियों के रूट बदले गए हैं। ऐसी स्थिति में यातायात प्रभावित हो जाता है, जिससे गाड़ियां लेट हो जाती हैं। जल्द ही यह ठीक हो जाएगा।

यह गाड़ियां देरी से पहुंची
हावड़ा से चलकर अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा अमृतसर मेल अपने निर्धारित समय से करीब पौने तीन घंटे देरी से पहुंची। यह ट्रेन यमुनानगर जगाधरी स्टेशन पर अलसुबह 2 बजकर 11 मिनट पर आती है। जबकि शनिवार यह ट्रेन तड़के 4 बजकर 50 मिनट पर पहुंची। वहीं कोलकाता से चलकर जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब सवा घंटा देरी से चली। यह ट्रेने रात 12 बजे यमुनानगर जगाधरी पर पहुंचती है, लेकिन यह सवा एक बजे पहुंची।
विज्ञापन

वहीं बिहार के बनमखी से चलकर अमृतसर जाने वाली गाड़ी 15211 जनसेवा एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चली। यह ट्रेन शाम सात बजकर 41 मिनट पर पहुंचती है, लेकिन दो घंटे की देरी से नौ बजकर 38 मिनट पर पहुंची। इसी तरह झारखंड के धनबाद से चलकर फिरोजपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से चली।

इसी तरह भागलपुर से चलकर जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 50 मिनट देरी से पहुंची। इसी तरह जयनगर से अमृतसर जाने वाली 14649 सरयु यमुना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे की देरी से पहुंची। यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 45 मिनट के बजाए दोपहर में करीब सवा एक बजे पहुंची।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें