हरियाणा के यमुनानगर में कांग्रेसी नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग में जानू के तीन दोस्त भी जख्मी हो गए। वारदात उस समय हुई जब जानू अपने दोस्तों के साथ जगाधरी स्थित पैलेस में आयोजित शादी समारोह में गया था और वहां से लौटने के लिए कार में सवार हो रहा था। तभी पहले से घात लगाए 15-20 युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान पीठ और सिर में गोली लगने से जानू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 10 खोल और एक भरी मैग्जीन बरामद की है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद सहित 15-20 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वहीं जानू की मौत से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार सुबह शहर के भगत सिंह चौक पर जाम लगा दिया और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। डीएसपी आशीष चौधरी और डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने परिजनों को समझाकर शांत किया। साथ ही शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।
पुलिस को दी शिकायत में विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी मोहित शर्मा ने बताया कि 15 अप्रैल को वह अपनी बहन की शादी में लुधियाना से आया था। इसके बाद रात को अपने दोस्त चूना भट्टी निवासी जानू वाल्मीकि (35), लुधियाना निवासी अनमोल और सिटी सेंटर के पास स्थित श्रीराम कुंज बिहारी मंदिर निवासी रजत के साथ दोस्त रौनक कालड़ा की शादी में जगाधरी स्थित विंटेज ग्रिल पैलेस गए थे।
समारोह में शामिल होने के बाद रात करीब पौने एक बजे पैलेस से बाहर निकलकर अपनी कार में बैठने लगे। तभी घात लगाए 15 से 20 युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। हमला करने में भाटिया नगर निवासी मनोज उर्फ शैंटी, सुढैल निवासी सचिन पंडित, गांव उन्हेड़ी निवासी सुमित समेत अन्य शामिल थे।
आरोप है कि हमलावरों ने जानू को जातिसूचक शब्द कहते हुए कहा कि पिछली बार बच गया था, इस बार नहीं छोड़ेंगे। आरोपियों ने जानू के सिर व पीठ पर गोलियां मारी, जिससे वह वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया। गिरने के बाद भी आरोपियों ने उसके सिर में फायर किया। इस दौरान बीच बचाव में आगे आए उसके दोस्त रजत कौशल और अनमोल पर भी फायरिंग की और आरोपी फरार हो गए।
गोलियों की आवाज सुनकर शादी समारोह में आए लोगों ने उन चारों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जानू को मृत घोषित किया। वहीं, मोहित, अनमोल और रजत का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हत्या से आक्रोशित जानू के परिजनों और अन्य लोगों ने शनिवार की सुबह भगत सिंह चौक पर जाम लगा दिया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। डीएसपी आशीष चौधरी का कहना है कि मामले में तीन युवकों को नामजद करते हुए 15-20 अन्य पर हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में छापामारी की जा रही है। विदित हो कि आरोपियों ने 30 दिसंबर 2021 को भी जानू पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था, लेकिन वह बाल-बाल बच गया था।