विज्ञापन

यमुना नगर

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Yamunanagar:  पुलिस ने पकड़ी यूरिया खाद से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 63 बैग बरामद, चालक गिरफ्तार

यमुनानगर के थाना बूड़िया पुलिस ने शुक्रवार देर रात सुघ के पास यूरिया बैग से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी। ट्राली में यूरिया के 63 बैग थे। कृषि एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों ने यूरिया के सैंपल लिए हैं। सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस यूरिया को किसी फैक्टरी में ग्लू बनाने के लिए सप्लाई किया जाना था। कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञ हरीश पांडेय ने थाना बूड़िया पुलिस को शिकायत देकर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए लिखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो दिन में यूरिया पकड़े जाने का यह दूसरा मामला है।

 ट्रैक्टर-ट्राली में यूरिया के 63 बैग बरामद
विषय विशेषज्ञ हरीश पांडेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना बूड़िया पुलिस ने सुघ के पास से यूरिया खाद से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा है। वह थाना बूड़िया में पहुंचे तो उन्हें थाना प्रभारी ने बताया कि जो ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी थी उसे पुलिस लाइन में खड़ा किया गया है। वह सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह के साथ पुलिस लाइन में गए। वहां जांच करने पर पाया कि  ट्रैक्टर-ट्राली में यूरिया के 63 बैग थे। यह यूरिया खेती में प्रयोग होने वाला था। जांच में पाया कि यूरिया चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड गडेपाल जिला कोटा राजस्थान निर्मित था। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक जिले के गांव कैत मंडी निवासी सोहेब को भी गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यूरिया के सैंपल लेकर थाने में आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत दी। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

नहीं रूक रही यूरिया की तस्करीः
लगातार हो रही रेड के बाद भी कृषि में उपयोग होने वाले यूरिया की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही। पिछले कुछ माह के आंकड़े उठाकर देखे जाएं तो हर सप्ताह ही रेड हो रही है। जिसमें काफी मात्रा में यूरिया पकड़ा जा रहा है। 11 मई को थाना सदर यमुनानगर पुलिस ने यूरिया से भरी महिंद्रा पिकअप को पकड़ा था। पिकअप में यूरिया के 43 बैग थे। दरअसल खेती में प्रयोग होने वाले नीम कोटेड यूरिया पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। अन्य किसी कार्य के लिए इस यूरिया का प्रयोग नहीं किया जा सकता। जबकि प्लाईवुड फैक्टरियों में ग्लू बनाने के लिए टेक्निकल ग्रेड यूरिया होता है। नीम कोटेड यूरिया व टेक्निकल ग्रेड यूरिया के रेट में करीब 2700 रुपये का अंतर है। इसलिए रुपये बचाने के लिए नीम कोटेड यूरिया की तस्करी की जाती है।
... और पढ़ें

Yamunanagar: गैंगस्टर काला राणा को अवैध हथियार सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार, मध्यप्रदेश से मंगवाए थे

हरियाणा के यमुनानगर में सीआईए-टू की टीम ने गैंगस्टर काला राणा और उसके भाई सूर्य प्रताप के लिए काम करने वाले सोनीपत के गांव रोहणा निवासी सचिन उर्फ काग को सोनीपत जेल से प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। आरोप है कि वह काला राणा को हथियार सप्लाई करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी सचिन उर्फ काग ने स्वीकार किया है कि वह काला राणा गैंग के लिए हथियार सप्लाई करता है। उसने कुछ हथियार मध्यप्रदेश से मंगवाए थे। पुलिस यह पता लगा रही है कि उसने मध्यप्रदेश में किससे और कहां से हथियार मंगवाए थे।

सीआईए प्रभारी ने बताया कि 13 सितंबर 2020 को सीआईए-2 की टीम नहर किनारे गश्त कर रही थी तो बदमाशों ने उनकी गाड़ी लूटने के इरादे से पिस्टल तान दी थी। टीम ने मौके पर सुभाष नगर कॉलोनी निवासी सिमरनजीत सिंह उर्फ बावा व प्रोफेसर कालोनी निवासी शुभम को पकड़ लिया था।

दोनों से देसी कट्टे व सात कारतूस बरामद हुए थे। उनके पास से एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई थी। पूछताछ में पता चला कि ये गैंगस्टर काला राणा व उसके भाई सूर्य प्रताप उर्फ नोनी राणा के गुर्गे हैं। इसके बाद विष्णु नगर निवासी अभिषेक पंजेटा को पकड़ा गया था। इन बदमाशों को गाड़ी लूटने के लिए नोनी राणा ने कहा था। नोनी लंबे समय से जेल में है। पुलिस इस केस में इस गैंग से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
... और पढ़ें

Yamunanagar: नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने के दोषी को 20 साल कैद, स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला

हरियाणा के यमुनानगर जगाधरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने 14 साल की नाबालिग को अगवा कर उससे दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी करार दिया है। अदालत ने दोषी पटियाला निवासी गुरजंट को 20 साल कैद की सजा सुनाई है। उसपर एक लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना ना देने पर दोषी को एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी।

थाना रादौर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने मई 2021 को थाने में शिकायत दी थी कि किसी ने उसकी बेटी को अगवाकर लिया है। पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल फोन की लोकेशन पता की और उसे पटियाला से बरामद कर लिया। इसके बाद नाबालिग का मेडिकल कराया गया तो दुष्कर्म की पुष्टि हुई।

इस पर पुलिस ने पटियाला निवासी गुरजंट को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 365 और चार पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। कोर्ट ने इसी मामले में गुरजंट को दोषी करार देते हुए 20 साल कैद की सजा सुनाई है।
... और पढ़ें

Yamunanagar: श्रमिक पर चाकू से हमला कर घायल करने के दोषी को पांच साल की कैद

हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी में प्लाईवुड फैक्टरी के श्रमिक पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल करने के दोषी बनारस निवासी गौतम को जिला एवं सत्र न्यायालय की कोर्ट ने पांच साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 15 हजार रुपये जुर्माना भी किया है। जुर्माना न देने पर दोषी को एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी पडे़गी।

16 मई 2022 को दामला की एक प्लाईवुड फैक्टरी में काम करने वाले मामचंद ने पुलिस को शिकायत दी थी कि फैक्टरी में बिहार के छपरा जिले का रहने वाले चंदन राज लेबर का काम करता है। सुबह करीब साढे नौ बजे पास की फैक्टरी में काम करने वाला गौतम आया और उसने फैक्टरी में काम कर रहे चंदन राज की गर्दन और मुंह पर चाकू से कई वार किए।

इस हमले में चंदन राज बुरी तरह से घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी गौतम चाकू लेकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी गौतम को गिरफ्तार कर लिया था। इसी मामले में कोर्ट ने दोषी को आईपीसी की धारा 307 के तहत दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।
... और पढ़ें
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

Yamunanagar:  पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज हाेने से आहत युवक ने निगला जहर, एक दिन पहले दर्ज हुआ था दुष्कर्म का मामला

यमुनानगर में पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज होने से आहत 22 साल के युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचाना जठलाना क्षेत्र के गांव संधाय निवासी रोहित के तौर पर हुई है। मृतक सदर थाना क्षेत्र के गांव में ईंट-भट्ठे पर काम करता था और एक दिन पहले ही उसके ऊपर और उसके भाई रवि पर करीब 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज हुआ था। लेकिन जहरीला पदार्थ निगलने से जब रोहित को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज होने के बाद से ही रोहित तनाव आ गया था। उधर थाना थाना जठलाना प्रभारी संदीप ने बताया कि युवक ने जहर खाकर जान दी है।इस मामले में तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

यह दर्ज हुआ था केस
सदर थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर काम करने वाली 16 साल की किशोरी ने दो सगे भाईयों ने अपहरण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इस दौरान आरोपी उसे रिश्तेदारी में लेकर गए। आरोप है कि वहां छोटे भाई ने किशोरी के साथ गलत काम किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांधीनगर थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी महिला ने बताया कि वह परिवार सहित सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में ईंट भट्ठे पर कार्य करते हैं।

मृतक सदर थाना क्षेत्र के गांव में ईंट भट्ठे पर काम करता था
शनिवार रात को उसकी बेटी अचानक लापता हो गई। सुबह उसकी बेटी घर पर लौटी। घर आने के बाद उसकी बेटी ने उसे बताया कि उसे भट्टे पर काम करने वाला रोहित अपने भाई रवि के साथ मिलकर जबरन अपनी बाइक में बिठाकर अपनी रिश्तेदारी में ले गया। जहां आरोपी रोहित ने उसके साथ गलत काम किया। आरोपियों ने उसे इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामले में दोनों भाईयों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
... और पढ़ें

साइबर ठगी के नेटवर्क का भंडाफोड़: हरियाणा पुलिस ने बिहार के कटिहार से 12 किए काबू, 30 मोबाइल, आठ लैपटॉप बरामद

हरियाणा के यमुनानगर के वार्ड नंबर-6 की पार्षद से करीब 4.45 लाख रुपये ठगी के बाद हरियाणा के यमुनानगर जिले की थाना साइबर क्राइम की टीम ने बिहार के कटिहार में ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने साइबर ठगी को अंजाम दे रहे 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 30 मोबाइल व आठ लैपटॉप भी बरामद किए। इसमें कूरियर भेजने के नाम पर पार्षद से ठगी का आरोपी नीतीश भी शामिल है। इसके अलावा अन्य 11 आरोपियों के खिलाफ कटिहार में अलग मामला दर्ज किया गया है, जिन्हें आगे की जांच के लिए कटिहार पुलिस को सौंप दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सावनपुरी कॉलोनी निवासी प्रीति जौहर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह वार्ड नंबर छह से निगम पार्षद हैं। उनके बैंक आफ इंडिया की शाखा में दो बचत खाते हैं। उन्होंने ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी के माध्यम से हरिद्वार से कुछ सामान मंगवाया था। इससे पहले दो मार्च को उनके मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज व कॉल आया।

जिसमें व्यक्ति ने खुद को ब्लू डार्ट कंपनी का अधिकारी बताया और ट्रैक आईडी भी वेरीफाई कराई। इसके बाद पांच रुपये की राशि आनलाइन लिंक पर ट्रांसफर कराई। इसके बाद उन्हें डिलिवरी ब्वॉय का नंबर दिया गया। करीब एक घंटे बाद सामान कोरियर से प्राप्त हो गया। इस बीच उनके खाते से अलग-अलग छह बार में चार लाख 45 हजार 996 रुपये कट गए।

यह पैसे कटने का पता लगते ही उन्होंने बैंक से स्टेटमैंट निकलवाई। इस स्टेटमेंट में एक मोबाइल नंबर था, जिस पर 40 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। इस नंबर पर प्रीति जौहर ने काल किया तो आरोपी ने गाली गलौज की और धमकी दी थी। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद सात मार्च 2022 को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था

मामले में थाना साइबर क्राइम की पुलिस टीम ने आरोपी बिहार के गांव हारियो निवासी नीतीश कुमार को कटिहार से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने गांव हारियो के ही सजीत कुमार को 19 मार्च को गिरफ्तार किया था।

थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि इस केस की तफ्तीश करते हुए साइबर क्राइम थाना के उपनिरीक्षक महरूफ अली की टीम बिहार गई थी, जहां कटिहार पुलिस के साथ ज्वाइंट अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने साइबर ठगी को अंजाम दे रहे 12 आरोपियों को काबू किया।

जिनके पास से 30 मोबाइल व आठ लैपटॉप भी बरामद किए गए। इसमें ही कूरियर भेजने के नाम पर ठगी के केस में शामिल नीतीश को भी पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि बाकी 11 आरोपियों के खिलाफ कटिहार में एक अलग मामला दर्ज किया गया।
... और पढ़ें

Yamunanagar: थर्मल कर्मचारियों को पुलिस ने रोका, जमकर की नारेबाजी, विरोध के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रोजगार में शामिल करने की मांग को लेकर मंगलवार को थर्मल पॉवर प्लांट के अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले करीब साढे 300 कर्मचारी बाइकों पर रैली निकालते हुए भाई कन्हैया साहिब चौक के नजदीक पार्क में एकजुट हुए। यहां से पैदल जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय में पहुंचे। लेकिन यहां पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कर्मचारियों को रोक लिया गया। इससे कर्मचारी और रोषित हो गए और वहीं पर ही धरना दे दिया। ऐसे में कर्मचारियों ने सरकार, मैनेजमेंट के अलावा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। लगभग पौने घंटे तक कर्मचारी पुलिस के सामने ही नारेबाजी करते रहे। इसके बाद जगाधरी एसडीएम अमित कर्मचारियों के बीच पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया।

कौशल रोजगार लेकर ही रहेंगे
अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश बालू, थर्मल प्रधान अविनाश सैनी, सचिव संजय बाली ने कहा कि थर्मल के 700 कर्मी 25 अप्रैल से थर्मल के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। लेकिन थर्मल मैनेजमेंट अभी तक अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कितना ही लंबा संघर्ष क्यों न करना पड़ जाए कर्मचारी कौशल रोजगार लेकर ही रहेंगे। प्रधान अविनाश सैनी ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की बात कर रही है, तो दूसरी तरफ थर्मल में ठेकेदारी हावी है। कर्मचारियों का सरेआम शोषण हो रहा है। जो कर्मचारी 12 से 15 सालों से डिग्री, डिप्लोमा होल्डर होने के बाद भी उन्हें कौशल रोजगार में शामिल नहीं किया गया, जबकि नॉन टेक्निकल स्टाफ को कौशल में शामिल किया जा रहा है जोकि गलत है।
... और पढ़ें

मनव्वर हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की निशानदेही पर हथियार बरामद, 25 मई को उतार दिया था मौत के घाट

प्रदर्शन करते लोग
यमुनानगर के साढौरा क्षेत्र के इस्माइलपुर के मनव्वर की हत्या के आरोप में पकड़े गए शाहीद ऊर्फ पेट्रोल तथा विक्की उर्फ सनवर के एक दिन के रिमांड के दौरान पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो चाकू बरामद किए हैं। इससे पहले पुलिस इम्तियाज की निशानदेही पर लोहे के पाइप पर लगी साइकिल की आधी कटी हुई गरारी को बरामद कर चुकी है।

पुलिस का मानना है कि इन हथियारों से ही मनव्वर की हत्या की गई है। शाहीद व विक्की का रविवार को रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने उनकी मेडिकल जांच करवाने के बाद बिलासपुर की अदालत में पेश किया। अदालत के आदेशों पर इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसएचओ मेम सिंह ने बताया कि फरार चल रहे दस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इस तरह से दिया था घटना को अंजाम
पुलिस को दिए बयानों में गांव इस्माइलपुर निवासी खालिक ने बताया था कि 24 मई को गांव के अब्दुल हमीद की सेवानिवृत्ति पार्टी पूजा पैलेस साढौरा में थी। पार्टी के बाद शाम करीब साढे पांच बजे सद्दाम अपनी बुलेट लेकर पशुओं के लिए चारा लेने गया हुआ था।

रास्ते में तभी सुधार व मेहनाथ ने अपने घर के सामने सद्दाम को रोक कर उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। किसी तरह से आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत कर दिया था और वीरवार सुबह बैठकर मामले को सुलझाने की बात हुई थी।

लेकिन अगले दिन 25 मई गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मेहताब उनके घर पर आया और गाली गलौज शुरू कर दी, जबकि इम्तियाज, तुषार, विक्की उर्फ सनोवर, शाहिद उर्फ पेट्रोल, जाहिर तेजधार हथियार और लोहे का पंच लेकर हमला कर दिया। इस दौरान भी किसी तरह से आसपास के लोगों ने मामले को खत्म कराया।

लेकिन बाद में इरशाद, दिलशाद व ताहिर आए और सद्दाम तसव्वर, मनव्वर व खालिक, मनव्वर की पत्नी इमराना, मनव्वर की मां बेगम व पिता अनवर आरोपी मेहताब, इम्तियाज, रहीश, विक्की उर्फ सनोवर, शाहिद उर्फ पेट्रोल,जाहिर ने हथियारों से हमला कर दिया।

आरोपियों ने मनव्वर के सिर, कमर व अन्य कई जगहों पर वार कर दिए। जिससे मनव्वर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा उसके बाद भी उसपर वार कर करते है। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों की मदद से मनव्वर को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
... और पढ़ें

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत: ससुराल पक्ष बोला- फंदा लगा दी जान, मायके वालों का गला दबाकर हत्या का आरोप

हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी शहर की गंगानगर कॉलोनी में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उसके फंदा लगाकर जान दी। वहीं, मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतका के मायके वालों ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई में हो रही देरी पर सिविल अस्पताल में रोष जताया।

पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर मृतका के पति नरेंद्र, देवर नरेश व राजकुमार और ससुर सुमेर चंद पर दहेज क लिए हत्या करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और विवाहिता के शव काे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव नाई नगला निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी दो बहनों अनुराधा व अमरेश की शादी गंगानगर कॉलोनी के एक ही परिवार में की थी। अमरेश की शादी शंकर से जबकि अनुराधा की शादी वर्ष 2017 में शंकर के भाई नरेंद्र से की थी। इस शादी से अनुराधा के पास पांच वर्ष का बेटा व चार साल की बेटी है।

शादी के बाद से ही बहन अनुराधा की ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। छोटी छोटी बातों पर उसका पति उससे मारपीट करता था। कई बार उसे मारपीट कर घर से बाहर भी निकाल दिया गया। दोनों पक्षों के रिश्तेदारों की पंचायत भी हुई थी।

ताकि इनका मनमुटाव दूर हो सके। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे अनुराधा के ससुर सुमेर चंद ने उन्हें फोन पर अनुराधा की मौत की सूचना दी। जब वह यहां पहुंचे तो अनुराधा का शव नीचे पड़ा था। ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें सुसाइड करने की बात कही गई थी, लेकिन जब उन्होंने शव को देखा कि उसके गले, पीठ व शरीर के अन्य स्थानों पर चोटों के निशान थे।

आरोप है कि रात को अनुराधा की गला दबाकर हत्या की गई है। इस बारे में उन्होंने पुलिस को भी बताया, लेकिन पुलिस ने शनिवार दोपहर तक कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद परिवार ने सिविल अस्पताल पर रोष जताया। इसके बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के भाई के बयान पर पति नरेंद्र, देवर नरेश व राजकुमार और ससुर सुमेर चंद पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया।

जगाधरी शहर थाना प्रभारी जनकराज का कहना है कि मृतका के भाई की शिकायत पर चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

शादी का कार्ड देने आए तो की थी बहस
मृतका के भाई राजेश ने बताया कि 11 जून को उसकी छोटी बहन की शादी है। उसकी शादी का कार्ड देने के लिए करीब एक सप्ताह पहले उसका दूसरा भाई लोकेश अनुराधा की ससुराल में गया था। तब ससुराल वालों ने शादी में आने से मना करते हुए लोकेश के साथ बहस की थी। जिसके बाद कुछ गणमान्य लोगों ने उन्हें समझाया था और शादी में आने के लिए राजी किया था। भाई का आरोप है कि अनुराधा के ससुराल पक्ष के लोग छोटी छोटी बातों पर उनसे झगड़ा करने को उतारू रहते थे।
... और पढ़ें

यमुनानगर में परिवार पर हमला: एक व्यक्ति की चाकू और पंच मारकर हत्या, पांच-छह लोग घायल

यमुनानगर के ब्लॉक साढौरा के गांव ईस्मैलपुर गांव में करीब 44 वर्षीय मनोवर की चाकू और पंच से हमला कर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने सुबह वीरवार को घर में घुसकार इस वारदात को अंजाम दिया है। जबकि परिवार के पांच अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। उधर वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। लेकिन हमले में बुरी तरह से घायल हुए मनोवर को साढौरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर मामले की सूचना मिलते ही थाना साढौरा पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। 

गांव की रिटायरमेंट पार्टी के दौरान हुआ थी बहसबाजी
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गांव में ही रिटायरमेंट पार्टी थी वहां तुषार, जाहिद, साहिद और इंतयाज की मनोवर के  छोटे भाई सद्दाम के साथ बहसबाजी हुई थी। जब मामला शांत नहीं तो रात को थाना साढौरा पुलिस मौके पर पहुंची। उस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह से समझा बूझाकर शांत कर दिया और वीरवार सुबह बातचीत के लिए थाना में बुलाया था। 

गांव में तलाव की स्थिति बनी हुई
आज वीरवार सुबह आठ बजे  तुषार, जाहिद, साहिद और इंतयाज ने अपने जिला कैथल के गांव कुराली निवासी जीजा विक्की के साथ मनोवर के घर पर हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों के पास तेजधार हथियार के अलावा चाकू व पंच के अलावा सरिया थे। इस दौरान उन्होंने सद्दाम पर हमला कर दिया, तभी बीचबचाव करने आए मनोवहर के सिर पर आरोपी विक्की चाकू और पंच से हमला कर दिया। जिसमें वह लहूलुहान होकर बुरी तरह से नीचे गिर गया। इसके बाद उसे अस्पताल लगाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हमले में मनोवहर का भाई खालिक, तषोवर, सद्दाम और मां बेगम तथा पिता अनवर भी घायल हो गए। उधर घटना के बाद से गांव में तलाव की स्थिति बनी हुई है।
... और पढ़ें

Yamunanagar:  स्नेचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को नया प्लान, सिविल वर्दी में घात लगाकर बैठी

यमुनानगर की मॉडल टाउन में स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए शुक्रवार को पुलिस एरिया में सिविल वर्दी में घात लगाकर बैठी। इस ट्रैप में दो बदमाश फंस भी गए थे। लेकिन बाद में दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर फरार हो गए। दरअसल, मॉडल टाउन में कई दिनों से स्नेचिंग की वारदातें सामने आ रही थी। इसी के चलते पुलिस द्वारा ट्रैप अभियान चलाया हुआ था। 

पुलिसकर्मी तेजी से बाइक पर पहुंचे
इसी कड़ी के तहत मॉडल टाउन छोटी लाइन छोटी लाइन में एक बिना नंबर की प्लसर बाइक पर एक युवक आकर रूकता है अपने दूसरे साथी का इंतजार करने लगा। तभी घातक लगाकर सिविल वर्दी में बैठे दोनों पुलिसकर्मी भी तेजी से अपनी बाइक पर उसके पास पहुंचे और उसे दबोच लिया। हालांकि इस दौरान बदमाश ने पुलिसकर्मियों से छुटने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन कर्मचारियों ने उसकी पिटाई की और उसका मोबाइल ले लिया।

बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार
इसके बाद पुलिस ने बदमाश को अपने दूसरे साथी को भी कॉल कर यहां आने के लिए बोला। कॉल करने के बाद दूसरा बदमाश भी आ गया। अभी पुलिसकर्मी दबोचे गए दोनों बदमाशों को स्नेचिंग की वारदात के बारे में पूछ ही रहे थे, तभी एक बदमाश ने पुलिसकर्मी पर पंच से कई बार हमला कर दिया और छुटकर फरार हो गया। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। हालांकि सूचना थी एक बदमाश को पुलिस ने काबू कर लिया, लेकिन बताया ये जा रहा दूसरा बदामश भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 

दोनों बदमाशों के फरार होने पर चला सर्च अभियान
जैसे ही दूूसरा बदमाश भी पुलिस हिरासत से फरार हो गया, तभी शहर की अन्य पुलिस को भी मॉडल टाउन में बुला लिया गया। इस दौरान मॉडल टाउन को सील कर हर जगह पर सर्च अभियान को चला दिया गया। अलग-अलग थानों से पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों की तलाश में जुट गई। यहां तक मॉडल टाउन में सूने पड़े घरों को भी खंगाला गया। ऐसे में एक घर तो ऐसा था जहां पर पुलिस द्वारा आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने उस घर को चारों तरफ से घेर लिया और किसी तरह से दाखिल हुई। लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। 

जांच अधिकारी के अनुसार
कई दिन से स्नेचिंग की वारदातें हो रही थी। ऐसे बदमाशों को पकड़ने के लिए सीआईए ने एरिया में अपने-अपने ट्रैप लगाए हुए थे। इस दौरान कुछ के ऊपर डाउट हुआ जैसे उन्हें काबू करने की कोशिश की गई तो वे फरार हो गए। अभी सर्च अभियान जारी है। -कवलजीत सिंह, हेड क्वार्टर डीएसपी।
... और पढ़ें

Yamunanagar: कार्रवाई न होने से तंग महिला ने थाने में खाया जहर, थाना प्रभारी ने थाने में घटना से किया इंकार

हरियाणा के यमुनानगर में शिकायत पर कार्रवाई न होने से नाराज एक महिला के फर्कपुर थाने में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। आनन फानन महिला को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

पुलिस पर सुनवाई न करने का लगाया आरोप
महिला का कहना है कि एक महिला उसके भाइयों के खिलाफ लगातार झूठी शिकायत कर परेशान कर रही है, जिसकी वजह से पुलिसवाले उन्हें बार-बार थाने में बुला रहे हैं। जबकि उसकी दी गई शिकायत पर पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। इससे आहत होकर उसने जहर खाया है। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी-बी निवासी मोनिका का कहना है कि उसका पति तजिंदर जगाधरी वर्कशॉप में प्राइवेट जॉब करता है। उनका कॉलोनी की रहने वाली एक महिला से विवाद है। मोनिका का आरोप है कि वह महिला उस पर पति से तलाक लेने का दबाव बना रही है। जब वह उसकी शिकायत करती है तो वह धमकी दिलवाती है। उसके मोबाइल पर अश्लील फोटो व वीडियो भिजवाती है। यहां तक कि युवकों से उसका पीछा भी कराती है। साथ ही उसके भाइयों को झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रही है। आरोपी महिला कई बार पैसे की मांग कर चुकी है। उसके भाइयों पर भी आरोपी महिला झूठे आरोप लगाकर शिकायत देती है। मोनिका ने बताया कि उसने आरोपी महिला के खिलाफ गांधीनगर थाने में शिकायत दी थी। वहां से उसकी शिकायत फर्कपुर थाने में ट्रांसफर कर दी गई। आरोप है कि पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। बार-बार उन्हें थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा है, जिससे तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। 

थाना प्रभारी ने घटना से इंकार किया
इस संबंध में थाना प्रभारी फर्कपुर शीलावंती का कहना है कि उनके थाना परिसर में किसी महिला ने कोई जहरीला पदार्थ नहीं खाया है। थाना गांधीनगर से उनके थाने में एक महिला की शिकायत आई है। उस मामले में महिला थाना में आई थी, लेकिन उसने थाना परिसर में कोई जहरीली वस्तु नहीं खाई। महिला की शिकायत की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
... और पढ़ें

Yamunanagar:  स्कूल वैन को बचाते समय हुआ हादसा, एसएचओ की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी

यमुनानगर के चोपड़ा गार्डन के मोड़ पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के पास की है। दरअसल जब वैन स्कूल से बच्चों को लेने के लिए बाहर निकल मोड़ काटने लगी, तभी जगाधरी से यमुनानगर की तरफ आ रही फर्कंपुर एसएचओ की गाड़ी अचानक उसे बचाते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर सड़क के बीचोंबीच पलट गई। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त एसएचओ की गाड़ी में चालक को छोड़ कर और कोई नहीं था।

लोग भागकर मौके पर पहुंचे
लेकिन हादसे के बाद आसपास से गुजर रहे लोग भागकर मौके पर पहुंचे और चालक को किसी तरह से बाहर निकाला। गाड़ी पलटने से शीशे भी टूट गए। उधर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से एसएचओ की गाड़ी को सीधा करवाया। गनीमत यह रही जिस समय एसएचओ की गाड़ी पलटी उससे काफी दूरी पर स्कूल वैन थी अन्यथा इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था।
... और पढ़ें
Election
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें