यमुनानगर के साढौरा क्षेत्र के इस्माइलपुर के मनव्वर की हत्या के आरोप में पकड़े गए शाहीद ऊर्फ पेट्रोल तथा विक्की उर्फ सनवर के एक दिन के रिमांड के दौरान पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो चाकू बरामद किए हैं। इससे पहले पुलिस इम्तियाज की निशानदेही पर लोहे के पाइप पर लगी साइकिल की आधी कटी हुई गरारी को बरामद कर चुकी है।
पुलिस का मानना है कि इन हथियारों से ही मनव्वर की हत्या की गई है। शाहीद व विक्की का रविवार को रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने उनकी मेडिकल जांच करवाने के बाद बिलासपुर की अदालत में पेश किया। अदालत के आदेशों पर इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसएचओ मेम सिंह ने बताया कि फरार चल रहे दस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इस तरह से दिया था घटना को अंजाम
पुलिस को दिए बयानों में गांव इस्माइलपुर निवासी खालिक ने बताया था कि 24 मई को गांव के अब्दुल हमीद की सेवानिवृत्ति पार्टी पूजा पैलेस साढौरा में थी। पार्टी के बाद शाम करीब साढे पांच बजे सद्दाम अपनी बुलेट लेकर पशुओं के लिए चारा लेने गया हुआ था।
रास्ते में तभी सुधार व मेहनाथ ने अपने घर के सामने सद्दाम को रोक कर उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। किसी तरह से आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत कर दिया था और वीरवार सुबह बैठकर मामले को सुलझाने की बात हुई थी।
लेकिन अगले दिन 25 मई गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मेहताब उनके घर पर आया और गाली गलौज शुरू कर दी, जबकि इम्तियाज, तुषार, विक्की उर्फ सनोवर, शाहिद उर्फ पेट्रोल, जाहिर तेजधार हथियार और लोहे का पंच लेकर हमला कर दिया। इस दौरान भी किसी तरह से आसपास के लोगों ने मामले को खत्म कराया।
लेकिन बाद में इरशाद, दिलशाद व ताहिर आए और सद्दाम तसव्वर, मनव्वर व खालिक, मनव्वर की पत्नी इमराना, मनव्वर की मां बेगम व पिता अनवर आरोपी मेहताब, इम्तियाज, रहीश, विक्की उर्फ सनोवर, शाहिद उर्फ पेट्रोल,जाहिर ने हथियारों से हमला कर दिया।
आरोपियों ने मनव्वर के सिर, कमर व अन्य कई जगहों पर वार कर दिए। जिससे मनव्वर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा उसके बाद भी उसपर वार कर करते है। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों की मदद से मनव्वर को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।