सीआईए-1 की टीम ने नकदी लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लिवान निवासी हरिराम उर्फ विक्की, प्रमोद उर्फ अमन व नवीन हैं। उत्तर प्रदेश के मथुरा के सलेमपुर राधिका सिटी निवासी अनमोल सिंह ने 10 अगस्त को पुलिस को बताया था कि वह कंपनी की नकदी लेकर बाइक पर बागपत से सोनीपत आ रहे थे। शाम को करीब पौने आठ बजे जब वह कबीरपुर नाले के पास पहुंचे थे तो दो युवकों ने अपनी बाइक को उनके आगे अड़ा दिया था। वह उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए थे। बैग में 1.33 लाख की नकदी, घड़ी व मोबाइल था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में जांच अधिकारी सिकंदर ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।