लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Sixty thousand rupees cheated by editing the photo of a young man in Sonipat

Sonipat: एप डाउनलोड करवा युवती के साथ निर्वस्त्र फोटो भेजी, धमकी देकर ऐंठे 5 लाख, परिवार

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 06 Feb 2023 08:37 PM IST
सार

युवक ने बताया कि उन्होंने करीब एक दशक पहले अपनी ई-मेल आईडी बनाई थी। उनकी मेल पर 2 दिसंबर 2022 को एक लिंक आया था। उन्होंने उस पर क्लिक किया तो उनके मोबाइल में पांच एप डाउनलोड हो गए। उसके बाद उनके खाते में 60 हजार रुपये आ गए।

Sixty thousand rupees cheated by editing the photo of a young man in Sonipat
सांकेतिक तस्वीर

विस्तार

हरियाणा के सोनीपत में साइबर अपराधियों ने पहले एक गांव के युवक की ई-मेल पर लिंक भेजकर पांच एप डाउनलोड करवाए। इसके बाद उनका फोटो एडिट कर युवती के साथ भेजकर पांच लाख रुपये ऐंठ लिये। साइबर अपराधी अब पीड़ित के परिजनों को मैसेज भेज रहे हैं। साथ ही परिवार की महिलाओं से रुपयों की मांग कर रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर बहालगढ़ थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, जबरन वसूली समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


युवक ने बताया कि उन्होंने करीब एक दशक पहले अपनी ई-मेल आईडी बनाई थी। उनकी मेल पर 2 दिसंबर 2022 को एक लिंक आया था। उन्होंने उस पर क्लिक किया तो उनके मोबाइल में पांच एप डाउनलोड हो गए। उसके बाद उनके खाते में 60 हजार रुपये आ गए।

 

इसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर अलग-अलग नंबर से कॉल आनी शुरू हो गईं। कॉल करने वालों ने उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर अलग-अलग समय में अलग-अलग नंबर से पैसे डालने का दबाव बनाया। उन्होंने उसे धमकी दी कि उनके पास युवती के साथ उनका निर्वस्त्र फोटो है, जिसे वह वायरल कर देंगे।

 

उन्होंने वह फोटो उसके पास भेजा था। जिसके बाद बदनामी के डर से वह करीब पांच लाख रुपये उन्हें यूपीआई से दे चुका है। तंग आकर उन्होंने पैसे देने बंद किए तो उन्होंने एक युवती संग एडिट किया हुआ उनका निर्वस्त्र फोटो उसे व उनकी कांटेक्ट लिस्ट में शामिल महिलाओं को भेजने शुरू कर दिया, जिसके बाद उनसे भी पैसे मांगे जाने लगे।

 

उन्होंने डरकर अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल बंद कर दी है। उसके बाद से परिवार के सदस्यों को मैसेज किए जाने लगे हैं। जिससे तंग आकर उन्होंने मामले की शिकायत बहालगढ़ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के बयान पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली, आईटी एक्ट व षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 

युवक ने ई-मेल पर लिंक भेजकर पांच एप डाउनलोड कराने व बदनाम करने की धमकी देकर नकदी ऐंठने का आरोप लगाया है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में युवक के पास की गई कॉल व यूपीआई नंबर की डिटेल निकालकर ठोस कार्रवाई की जाएगी। -इंस्पेक्टर ऋषिकांत, थाना प्रभारी, बहालगढ़

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed