विस्तार
हरियाणा के सोनीपत में साइबर अपराधियों ने पहले एक गांव के युवक की ई-मेल पर लिंक भेजकर पांच एप डाउनलोड करवाए। इसके बाद उनका फोटो एडिट कर युवती के साथ भेजकर पांच लाख रुपये ऐंठ लिये। साइबर अपराधी अब पीड़ित के परिजनों को मैसेज भेज रहे हैं। साथ ही परिवार की महिलाओं से रुपयों की मांग कर रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर बहालगढ़ थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, जबरन वसूली समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
युवक ने बताया कि उन्होंने करीब एक दशक पहले अपनी ई-मेल आईडी बनाई थी। उनकी मेल पर 2 दिसंबर 2022 को एक लिंक आया था। उन्होंने उस पर क्लिक किया तो उनके मोबाइल में पांच एप डाउनलोड हो गए। उसके बाद उनके खाते में 60 हजार रुपये आ गए।
इसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर अलग-अलग नंबर से कॉल आनी शुरू हो गईं। कॉल करने वालों ने उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर अलग-अलग समय में अलग-अलग नंबर से पैसे डालने का दबाव बनाया। उन्होंने उसे धमकी दी कि उनके पास युवती के साथ उनका निर्वस्त्र फोटो है, जिसे वह वायरल कर देंगे।
उन्होंने वह फोटो उसके पास भेजा था। जिसके बाद बदनामी के डर से वह करीब पांच लाख रुपये उन्हें यूपीआई से दे चुका है। तंग आकर उन्होंने पैसे देने बंद किए तो उन्होंने एक युवती संग एडिट किया हुआ उनका निर्वस्त्र फोटो उसे व उनकी कांटेक्ट लिस्ट में शामिल महिलाओं को भेजने शुरू कर दिया, जिसके बाद उनसे भी पैसे मांगे जाने लगे।
उन्होंने डरकर अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल बंद कर दी है। उसके बाद से परिवार के सदस्यों को मैसेज किए जाने लगे हैं। जिससे तंग आकर उन्होंने मामले की शिकायत बहालगढ़ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के बयान पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली, आईटी एक्ट व षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
युवक ने ई-मेल पर लिंक भेजकर पांच एप डाउनलोड कराने व बदनाम करने की धमकी देकर नकदी ऐंठने का आरोप लगाया है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में युवक के पास की गई कॉल व यूपीआई नंबर की डिटेल निकालकर ठोस कार्रवाई की जाएगी। -इंस्पेक्टर ऋषिकांत, थाना प्रभारी, बहालगढ़