जहर खाने से व्यक्ति की मौत
गोहाना। सिलाना गांव के एक व्यक्ति ने सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। गांव सिलाना निवासी बलराम (50) ने अज्ञात कारणों के चलते सोमवार को जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसेे गांव खानपुर कलां के अस्पताल में दाखिल कराया, लेकिन मंगलवार की सुबह बलराम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जहर खाने के कारणों का पता नहीं लग सका है।