पेयजल-बिजली की गंभीर समस्या से बेहाल तेज कॉलोनी के लोगों का शनिवार रात को गुस्सा फूट गया। गुस्साए लोगों ने आठ बजे गोहाना रोड पर जाम लगा दिया, जो रात 11:10 बजे तक लगा रहा। गुस्साए लोगों का आरोप है कि पार्षद से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक से शिकायत कर चुके हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही।
गुस्साए लोगों ने बताया कि करीब दो-ढाई साल से घरों में दूषित और बदबूदार पानी आ रहा है, इससे पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है। यही नहीं, बिजली की वोल्टेज भी कम-बढ़ती रहती है, जिससे उनके बिजली के उपकरण जल जाते हैं। वैसे तो नलों से पानी नहीं आता, जब भी आता है, है तो दूषित व बदबूदार होता है। मजबूरन टैंकरों का पानी मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह से रात तक बिजली नहीं आई है। गर्मी की वजह से हालात बिगड़ चुके हैं। आरोप लगाया कि कई बार पार्षद से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं मगर कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। मजबूरन शनिवार रात को एकजुट होकर लोग सड़क पर उतार आए और गोहाना रोड पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटा जाम लगा रहा तब कहीं जाकर पीसीआई और थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया मगर लोगों ने समस्याओं के निदान का ठोस आश्वासन मिलने तक जाम नहीं खोलने का एलान कर दिया। जाम लगाने वाले लोगों ने बताया कि शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में मजबूरन सड़क पर जाम लगाना पड़ रहा है।
वहीं, पार्षद सुरेश किराड़ का कहना है कि तेज कॉलोनी का अधिकतर हिस्सा अनाधिकृत कॉलोनी है। अमरूत योजना के तहत लाइन बिछाई गई, जिससे लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखे हैं। एक-एक घर में तीन-तीन और चार-चार कनेक्शन हैं। इससे लोगों के घरों में दूषित पानी आ रहा है। बिजली की वोल्टेज की समस्या पर कहा कि ऐसी नहीं है। जब ऊपर से बिजली सप्लाई बंद होती है, तभी बिजली बंद होती है।
पेयजल-बिजली की गंभीर समस्या से बेहाल तेज कॉलोनी के लोगों का शनिवार रात को गुस्सा फूट गया। गुस्साए लोगों ने आठ बजे गोहाना रोड पर जाम लगा दिया, जो रात 11:10 बजे तक लगा रहा। गुस्साए लोगों का आरोप है कि पार्षद से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक से शिकायत कर चुके हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही।
गुस्साए लोगों ने बताया कि करीब दो-ढाई साल से घरों में दूषित और बदबूदार पानी आ रहा है, इससे पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है। यही नहीं, बिजली की वोल्टेज भी कम-बढ़ती रहती है, जिससे उनके बिजली के उपकरण जल जाते हैं। वैसे तो नलों से पानी नहीं आता, जब भी आता है, है तो दूषित व बदबूदार होता है। मजबूरन टैंकरों का पानी मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह से रात तक बिजली नहीं आई है। गर्मी की वजह से हालात बिगड़ चुके हैं। आरोप लगाया कि कई बार पार्षद से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं मगर कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। मजबूरन शनिवार रात को एकजुट होकर लोग सड़क पर उतार आए और गोहाना रोड पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटा जाम लगा रहा तब कहीं जाकर पीसीआई और थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया मगर लोगों ने समस्याओं के निदान का ठोस आश्वासन मिलने तक जाम नहीं खोलने का एलान कर दिया। जाम लगाने वाले लोगों ने बताया कि शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में मजबूरन सड़क पर जाम लगाना पड़ रहा है।
वहीं, पार्षद सुरेश किराड़ का कहना है कि तेज कॉलोनी का अधिकतर हिस्सा अनाधिकृत कॉलोनी है। अमरूत योजना के तहत लाइन बिछाई गई, जिससे लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखे हैं। एक-एक घर में तीन-तीन और चार-चार कनेक्शन हैं। इससे लोगों के घरों में दूषित पानी आ रहा है। बिजली की वोल्टेज की समस्या पर कहा कि ऐसी नहीं है। जब ऊपर से बिजली सप्लाई बंद होती है, तभी बिजली बंद होती है।