{"_id":"5e4c548f8ebc3ef294312d43","slug":"md-in-sports-medicine-pgiims-rohtak-rohtak-news-rtk5429297115","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u091a\u0948\u0928\u094d\u0928\u0908, \u0926\u093f\u0932\u094d\u0932\u0940 \u0915\u0947 \u092c\u093e\u0926 \u092a\u0940\u091c\u0940\u0906\u0908\u090f\u092e\u090f\u0938 \u092e\u0947\u0902 \u092d\u0940 \u0939\u094b\u0917\u0940 \u090f\u092e\u0921\u0940 \u0907\u0928 \u0938\u094d\u092a\u094b\u0930\u094d\u091f\u094d\u0938 \u092e\u0947\u0921\u093f\u0938\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
चैन्नई, दिल्ली के बाद पीजीआईएमएस में भी होगी एमडी इन स्पोर्ट्स मेडिसन
MD in sports medicine pgiims rohtak
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
रोहतक। श्री रामचंद्रन संस्थान चेन्नई, सफदरजंग दिल्ली के बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने अब प्रदेश के पीजीआईएमएस में संचालित हो रहे स्पोर्ट्स मेडिसन विभाग को एमडी इन स्पोर्ट्स मेडिसन करवाने की हरी झंडी दे दी है। यह विभाग अभी तक महज खिलाड़ियों का उपचार करता था, लेकिन आने वाले समय में यह विभाग स्पोर्ट्स मेडिसन विभाग के लिए एक्सपर्ट डॉक्टरों को भी तैयार करेगा। इसका लाभ मेडिकल चिकित्सा में आने वाले विद्यार्थियों के अलावा प्रदेश के खिलाड़ियों को भी मिलेगा।
पीजीआईएमएस में संचालित हो रहे स्पोर्ट्स मेडिसन विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश रोहिल्ला ने बताया कि उनका विभाग मंगलवार, शुक्रवार को खिलाड़ियों के लिए स्पेशल ओपीडी चला रहा है। सीआरएस ओपीडी के कमरा नंबर 81 में यह ओपीडी चलती है। इसके अलावा सप्ताह में दो दिन विभाग ऑपरेशन करता है। इस विभाग में एमडी शुरू करवाने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के पास आवेदन किया था। इसकी मंजूरी मिल गई है। अब दो सीट भरी जाएंगी। एमडी इन स्पोर्ट्स मेडिसन की दो सीट होने से हर साल दो डॉक्टर विभाग को मिलेंगे और तीन साल का कोर्स होने से तीन साल बाद इस विभाग में छह डॉक्टरों की संख्या बढ़ जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि हर साल दो डॉक्टर एमडी इन स्पोर्ट्स मेडिसन बनकर निकलेंगे, जो आने वाले समय में खिलाड़ियों को बतौर एक्सपर्ट उपचार उपलब्ध कराएंगे। गौरतलब है कि फिलहाल देश में स्पोर्ट्स मेडिसन एक्सपर्ट की कमी है, इसके चलते फिलहाल ऑर्थो विभाग के एक्सपर्ट डॉक्टर इस विभाग को स्पेशल चलाएंगे। इस विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर डॉ. मोहित खन्ना, खेल चिकित्सा सलाहकार के तौर पर डॉ. सुष्मिता, सहायक प्रोफेसर डॉ. मोहित दुआ, फिजियोथेरैपिस्ट दीपशिखा, दिव्या, खेल मनोवैज्ञानिक मनदीप शामिल हैं।
रोहतक। श्री रामचंद्रन संस्थान चेन्नई, सफदरजंग दिल्ली के बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने अब प्रदेश के पीजीआईएमएस में संचालित हो रहे स्पोर्ट्स मेडिसन विभाग को एमडी इन स्पोर्ट्स मेडिसन करवाने की हरी झंडी दे दी है। यह विभाग अभी तक महज खिलाड़ियों का उपचार करता था, लेकिन आने वाले समय में यह विभाग स्पोर्ट्स मेडिसन विभाग के लिए एक्सपर्ट डॉक्टरों को भी तैयार करेगा। इसका लाभ मेडिकल चिकित्सा में आने वाले विद्यार्थियों के अलावा प्रदेश के खिलाड़ियों को भी मिलेगा।
पीजीआईएमएस में संचालित हो रहे स्पोर्ट्स मेडिसन विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश रोहिल्ला ने बताया कि उनका विभाग मंगलवार, शुक्रवार को खिलाड़ियों के लिए स्पेशल ओपीडी चला रहा है। सीआरएस ओपीडी के कमरा नंबर 81 में यह ओपीडी चलती है। इसके अलावा सप्ताह में दो दिन विभाग ऑपरेशन करता है। इस विभाग में एमडी शुरू करवाने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के पास आवेदन किया था। इसकी मंजूरी मिल गई है। अब दो सीट भरी जाएंगी। एमडी इन स्पोर्ट्स मेडिसन की दो सीट होने से हर साल दो डॉक्टर विभाग को मिलेंगे और तीन साल का कोर्स होने से तीन साल बाद इस विभाग में छह डॉक्टरों की संख्या बढ़ जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि हर साल दो डॉक्टर एमडी इन स्पोर्ट्स मेडिसन बनकर निकलेंगे, जो आने वाले समय में खिलाड़ियों को बतौर एक्सपर्ट उपचार उपलब्ध कराएंगे। गौरतलब है कि फिलहाल देश में स्पोर्ट्स मेडिसन एक्सपर्ट की कमी है, इसके चलते फिलहाल ऑर्थो विभाग के एक्सपर्ट डॉक्टर इस विभाग को स्पेशल चलाएंगे। इस विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर डॉ. मोहित खन्ना, खेल चिकित्सा सलाहकार के तौर पर डॉ. सुष्मिता, सहायक प्रोफेसर डॉ. मोहित दुआ, फिजियोथेरैपिस्ट दीपशिखा, दिव्या, खेल मनोवैज्ञानिक मनदीप शामिल हैं।