विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   NIA raids house of liquor baron and a prize crook in Rohtak

Rohtak: शराब कारोबारी व एक इनामी बदमाश के घर NIA का छापा, गैंगस्टर-टेरर फंडिंग का नेक्सस तोड़ने में लगी टीम

अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Wed, 22 Feb 2023 01:22 AM IST
सार

रोहतक के एक शराब कारोबारी और एक इनामी बदमाश के घर छापा मारा गया है। करीब सात घंटे तक अधिकारियों ने दोनों घरों में दस्तावेज खंगाले।

NIA raids house of liquor baron and a prize crook in Rohtak
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

गैंगस्टर और टेटर फंडिंग का नेक्सस तोड़ने के मकसद से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की दो टीमों ने रोहतक में दबिश दी। एनआईए अधिकारियों ने सेक्टर एक स्थित एक शराब कारोबारी और गांव रिटौली स्थित एक इनामी बदमाश के घर छापा मारा। करीब सात घंटे तक अधिकारियों ने दोनों घरों में कागजात खंगाले। उसके बाद टीमें लौट गईं। अधिकारियों ने कुछ कागजात कब्जे में लिए हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस के लिए कार्रवाई पहेली रही, उनको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। एनआईए अधिकारियों ने भी कार्रवाई के बारे में कुछ बोलने से इनकार कर दिया।



मंगलवार सुबह रोहतक के सेक्टर एक में जीवन आम दिनों की तरह सामान्य रूप से चल रहा था। एकाएक गाड़ियों का काफिला शराब कारोबारी रवींद्र मलिक के घर के बाहर रुका। उसमें से सादे कपड़ों में कुछ लोग दनदनाते हुए मलिक के घर में दाखिल हो गए। आसपास के लोग हैरत में सब कुछ देख रहे थे। काफी देर बाद उन्हें पता चला कि यहां एनआईए अधिकारियों का छापा पड़ा है। ऐसा ही हाल गांव रिटौली का था, जहां इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ के घर छापा पड़ा था। एनआईए के अधिकारी दोनों घरों में कागजात खंगालते रहे।


सभी कमरों की तलाशी ली गई। अधिकारियों को जो भी कागज अपने मतलब का मिला, उसे जब्त कर लिया गया। घर का कोना-कोना छान कर उन्होंने एक-एक दस्तावेज की पड़ताल की। घर में मौजूद लोगों से बात करके भी साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया। पूरी तसल्ली करने के बाद ही एनआईए अधिकारी बाहर निकले और सीधे अपनी कारों में बैठ कर रवाना हो गए। कार्रवाई के दौरान किसी को भी घर से बाहर जाने या अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गई।
चर्चा का विषय बनी टीमें

शहर के सेक्टर एक व रिटौली में पहुंची अजनबी टीम दिन भर चर्चा का विषय बनी रही। शराब कारोबारी के घर में छापे के बाद आसपास के लोग काफी देर तक उत्सुकता से एक-दूसरे से बात कर पहले का हल ढूंढते रहे। यही हाल रिटौली गांव में भी, वहां भी किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। खबर फैलने के बाद मीडियाकर्मी भी पहुंच गए, लेकिन एनआईए अधिकारियों ने मीडिया से कोई बात नहीं की।

कई राज्यों को है एक लाख के इनामी बदमाश की तलाश
रिटौली निवासी हिमांशु उर्फ भाऊ का बहुत पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने इस पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा है। हिमांशु उर्फ भाऊ की कई राज्यों की पुलिस को तलाश है। जिले में ही आरोपी भाऊ पर हत्या समेत करीब पांच केस दर्ज हैं। इसके अलावा उस पर झज्जर में भी कुछ केस दर्ज हैं। नाबालिग उम्र में ही वह अपराध की संकरी गलियों में दाखिल हो गया था। उसके बाद जल्द ही उसने इनामी बदमाश तक का सफर तय कर लिया। हिसार के बाल सुधार गृह से फरार हुए आरोपियों में भी वह शामिल था। वहां से फरार होने के बाद वह अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

रिटौली हत्याकांड में आया था भाऊ का नाम
पुलिस के अनुसार गांव रिटौली में कुछ समय पहले हुए हत्याकांड में हिमांशु उर्फ भाऊ का नाम सामने आया है। इस हत्याकांड में दो लोगों की जान गई थी। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में हिमांशु का भी नाम आया था। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है। लेकिन अब तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें