रेवाड़ी। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सक्षम मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप स्कीम (एमएसएमएसएस) की परीक्षा में सिर्फ 111 विद्यार्थी शामिल हुए। जबकि 1173 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था। जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में सर्वाधिक 67 विद्यार्थी उपस्थित हुए। मॉडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल में 36 और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आठ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा के लिए छठी कक्षा के 533 तथा नौवीं कक्षा के लिए 640 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 1062 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में अनुपस्थित होने के कई कारण शामिल हैं। इनमें परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र रंगीन होना था। बहुत से विद्यार्थी रंगीन प्रवेश पत्र नहीं ला पाए। दूसरी ओर खराब मौसम भी विद्यार्थियों की अनुपस्थिति का एक कारण माना जा रहा है। सुचारू रूप से परीक्षा संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से उड़नदस्ता की टीम गठित की गई थी। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह, प्राचार्य गुर्जर माजरी अरविंद कुमार, प्रवक्ता विजया यादव ने बतौर उड़नदस्ता परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा संचालन के लिए शिक्षा विभाग के ब्रह्म प्रकाश को नोडल अधिकारी बनाया हुआ था। प्रवक्ता हरीश यादव और नम्रता सचदेवा ने परीक्षा संचालन में योगदान दिया।