कांग्रेसियों की गुटबाजी में बंद रहा विफल
पलवल। कांग्रेस द्वारा पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व दवाइयों के बढ़ते दामों के विरोध में भारत बंद की घोषणा का पलवल जिले में कोई असर दिखाई नहीं दिया। जिले में बाजारों में दुकानें और व्यापारिक संस्थान रोजाना की तरह खुले रहे। बंद को सफल बनाने में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर गुट की तरफ से भी कोई खास प्रयास नहीं किए गए। जिस कारण कांग्रेस का बंद पूरी तरह से असफल हो गया।
कांग्रेस पार्टी द्वारा सोमवार को भारत बंद का एलान किया गया था। कांग्रेस के भारत बंद को 20 विपक्षी दलों द्वारा भी समर्थन दिया गया था। घोषणा की गई थी बंद सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। इस बंद को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क था तथा जिले में पुलिस कर्मचारी तैनात किए हुए थे, ताकि कोई हिंसा व घटना न घटे। कांग्रेस की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर गुट के नेताओं ने शहर के बाजारों में जाकर बाजारों को बंद कराने का प्रयास किया, लेकिन बाजार बंद नहीं हुए।
दिखाई दी गुटबाजी
कांग्रेस के भारत बंद को लेकर कांग्रेसियों में खुलकर गुटबाजी दिखाई दी। पलवल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा गुट से कोई भी कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता बंद कराने के लिए आगे नहीं आया। जबकि तंवर गुट की तरफ से भी केवल खानापूर्ति के ल़िए बाजार बंद कराने के लिए कांग्रेस नेता आए तथा वे भी कुछ देर के बाद ही वापिस लौट गए। तंवर गुट की तरफ से केवल युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना व रणदीप सुरजेवाला गुट से महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सविता चौधरी ने ही बाजारों में जाकर बंद कराने की अपील की। उनकी अपील पर कुछ दुकानदारों ने पुराने जीटी रोड पर दुकानें बंद की, लेकिन उनके जाते ही दुकानों को खोल दिया। हुड्डा गुट की तरफ से विधायक करण दलाल तो विधानसभा सत्र में मौजूद रहे। लेकिन उनके किसी भी समर्थक ने बाजारों को बंद कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई।
होडल । होडल में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह नौ बजे से ही बाजारों में पहुंचने शुरूहो गए और भाजपा सरकार की गलत नीतियों को लेकर बाजार बंद में सहयोग की अपील की। हालांकि जब तक कांग्रेस कार्यकर्ता बाजार में घूमते रहे तभी तक बाजार में बंद का असर दिखाई दिया। उसके बाद सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल लीं। बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। बाजार बंद को लेकर डीएसपी मौजीराम, थाना प्रभारी करमबीर खटाना पुलिस टीम के साथ बाजार में घूमते रहे। बाजार बंद के दौरान पहले भरत मिलाप चौक पर हुड्डा गुट की तरफ से विधायक उदयभान के पुत्र और प्रदेश युवा उपाध्यक्ष देवेश कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरानअ शोक ठकुराल, राजेंद्र नंबरदार सुनील मित्तल, पृथ्वी सिंह ,खैमचंद, दयाराम, डॉ. सुरेश कुमार, हेमंत जैन, राजू पंखीया, राजू पार्षद, प्रदीप बेढा, धर्मवीर तंवर ने भाजपा की नीतियों पर जमकर हल्ला बोला तथा आमजन का शोषण करने का आरोप लगाया। उसके बाद बाजारों में घूमकर बंद कराने का प्रयास किया।