सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी
नारनौल/नांगल चौधरी। दो अलग-अलग हुए सड़क हादसों दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
रेवाड़ी रोड स्थित गांव नीरपुर के पास रविवार देर रात सड़क पार करते समय ट्रैक्टर के नीचे आने से टोयटा चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल भिजवाया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार गांव शाहपुर दोयम निवासी रतन सिंह रविवार रात को अपनी टोयटा गाड़ी से किसी शादी समारोह में आया था। रात को करीब 10.30 बजे रतन सिंह नीरपुर बस स्टैंड पर पहुंचा। कोई सामान लेने के लिए रतन सिंह ने अपनी गाड़ी सड़क से नीचे उतार कर खड़ी कर दी तथा गाड़ी से उतरकर सामान लेने जा रहा था तभी नारनौल की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी तथा उसे कुचलता हुआ मौके से फरार हो गया। इससे रतनसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने दुर्घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।
डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
नांगल चौधरी के गांव ताजीपुर मोड़ के पास ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से एक 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल भेज दिया गया है। पुलिस ने डंपर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गांव सरेली निवासी सतबीर मोटरसाइकिल से करीब 4 बजे नारनौल से अपने गांव सरेली आ रहा था। गांव ताजीपुर मोड के पास तेज गति से आ रहे ओवरलोड डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे सतबीर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर नारनौल नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए ओवरलोड डंपरों पर अंकुश लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन ओवरलोड डंपरों के कारण हादसे घटित होते रहते हैं।