जिले में कोराना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बुधवार को भी तीन पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई, जबकि 61 नये केस आये हैं। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 41 हो गई है। केसों की बात करें तो अब तक 3188 पॉजिटिव केस आये हैं, इनमें से 1029 एक्टिव केस हैं, जबकि 2118 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। बुधवार को 75 मरीजों ने कोरोना को हराया
मंगलवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई थी और 200 नये केस सामने आये थे। बुधवार को आए 61 केस में 5 एंटीजेन टेस्ट और 56 केस आरटीपीसीआर से पाए गए हैं। मंगलवार को जिन तीन मरीजों की मौत हुई इनमें एक गांव बुढ़नपुर निवासी 40 साल का व्यक्ति है, जो पानीपत के प्रेम अस्पताल में दाखिल था। वहीं तरावड़ी की 55 साल की महिला ने कल्पना चावला मेडिकल कालेज में दम तोड़ा। निगदू के 44 साल के व्यक्ति ने आदेश अस्पताल शाहाबाद में दम तोड़ा। खास बात ये है कि तीनों को शुगर था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीनों के शवों का बलड़ी शमशान घाट में अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
दो बैंक मैनेजर और टी स्टाल संचालक संक्रमित
61 नये संक्रमितों में बैंक मैनजरों समेत आईसीएआर का प्रधान वैज्ञानिक भी शामिल हैं। लिस्ट के अनुसार, कल्पना चावला मेडिकल कालेज का स्टोर कीपर, पार्क अस्पताल की नर्स, लिबर्टी का कर्मचारी, सेक्टर-8 स्थित एचडीएफसी इंश्योरेंस बैंक का मैनेजर, गढ़ीबीरबल निवासी सरकारी अध्यापक, बलड़ी गांव की आंगनबाड़ी वर्कर, सेक्टर 9 से प्राइवेट टीचर, उत्कर्ष बैंक का मैनेजर, एसबीआई बैंक का सिक्योरिटी गार्ड, सैनिक स्कूल का सिक्योरिटी गार्ड, सिटी थाना का सिपाही, पीएनबी बैंक कर्मी समेत अन्य लोग शामिल हैं। इनमें एक चाय स्टाल वाला भी संक्रमित मिला है। डीसी निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना से संदिग्ध 52307 व्यक्तियों के सेंपल लिए गए जबकि इनमें से 47248 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 3188 मामले पॉजिटिव हैं, जिनमें से 41 की मौत हो चुकी है। 1029 एक्टिव है और 2118 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।
जिले में कोराना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बुधवार को भी तीन पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई, जबकि 61 नये केस आये हैं। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 41 हो गई है। केसों की बात करें तो अब तक 3188 पॉजिटिव केस आये हैं, इनमें से 1029 एक्टिव केस हैं, जबकि 2118 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। बुधवार को 75 मरीजों ने कोरोना को हराया
मंगलवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई थी और 200 नये केस सामने आये थे। बुधवार को आए 61 केस में 5 एंटीजेन टेस्ट और 56 केस आरटीपीसीआर से पाए गए हैं। मंगलवार को जिन तीन मरीजों की मौत हुई इनमें एक गांव बुढ़नपुर निवासी 40 साल का व्यक्ति है, जो पानीपत के प्रेम अस्पताल में दाखिल था। वहीं तरावड़ी की 55 साल की महिला ने कल्पना चावला मेडिकल कालेज में दम तोड़ा। निगदू के 44 साल के व्यक्ति ने आदेश अस्पताल शाहाबाद में दम तोड़ा। खास बात ये है कि तीनों को शुगर था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीनों के शवों का बलड़ी शमशान घाट में अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
दो बैंक मैनेजर और टी स्टाल संचालक संक्रमित
61 नये संक्रमितों में बैंक मैनजरों समेत आईसीएआर का प्रधान वैज्ञानिक भी शामिल हैं। लिस्ट के अनुसार, कल्पना चावला मेडिकल कालेज का स्टोर कीपर, पार्क अस्पताल की नर्स, लिबर्टी का कर्मचारी, सेक्टर-8 स्थित एचडीएफसी इंश्योरेंस बैंक का मैनेजर, गढ़ीबीरबल निवासी सरकारी अध्यापक, बलड़ी गांव की आंगनबाड़ी वर्कर, सेक्टर 9 से प्राइवेट टीचर, उत्कर्ष बैंक का मैनेजर, एसबीआई बैंक का सिक्योरिटी गार्ड, सैनिक स्कूल का सिक्योरिटी गार्ड, सिटी थाना का सिपाही, पीएनबी बैंक कर्मी समेत अन्य लोग शामिल हैं। इनमें एक चाय स्टाल वाला भी संक्रमित मिला है। डीसी निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना से संदिग्ध 52307 व्यक्तियों के सेंपल लिए गए जबकि इनमें से 47248 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 3188 मामले पॉजिटिव हैं, जिनमें से 41 की मौत हो चुकी है। 1029 एक्टिव है और 2118 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।