Hindi News
›
Haryana
›
Karnal News
›
Fufa and his cousin kidnapped a nine-year-old child and demanded ransom of 50 lakhs
{"_id":"6428712e819c5876090f5295","slug":"fufa-and-his-cousin-kidnapped-a-nine-year-old-child-and-demanded-ransom-of-50-lakhs-2023-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal: फूफा और उसके चचेरे भाई ने नौ साल के बच्चे का अपहरण कर मांगी 50 लाख की फिरौती, CCTV फुटेज आई काम","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Karnal: फूफा और उसके चचेरे भाई ने नौ साल के बच्चे का अपहरण कर मांगी 50 लाख की फिरौती, CCTV फुटेज आई काम
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sat, 01 Apr 2023 11:30 PM IST
शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर बच्चे को बरामद किया है। मुख्य आरोपी की तलाश में छापामारी की जा रही है। कर्ज उतारने के लिए आरोपियों ने अपहरण कर वसूली की साजिश रची थी।
हरियाणा के करनाल के जुंडला में फूफा ने ही 50 लाख की फिरौती के लिए नौ साल के बालक का अपहरण कर लिया। जब बालक घर पर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपहरणकर्ताओं तक पहुंची। फिर पुलिस टीम ने सेक्टर-4 से एक अपहरणकर्ता के चंगुल से बालक को छुड़ाया, जबकि मुख्य आरोपी फूफा फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कर्ज चुकाने के लिए अपहरण कर फिरौती मांगने की साजिश रची।
जुंडला निवासी रमनदीप ने पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि उसके नंबर पर शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे फोन आया। आरोपी ने कहा कि प्रीत-09 को जिंदा देखना चाहते हो तो 50 लाख रुपये दे दो। पैसे देने के बाद तुम्हारे बेटे को सुरक्षित भेज देगें। इसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के नंबर को ट्रेस कर लोकेशन का पता लगाया।
सेक्टर-4 में आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने दबिश दी और अपहरणकर्ता विकास नगर गली नंबर-सात निवासी नवीन को दबोचा। उसके चंगुल से बालक को सुरक्षित बरामद किया गया, जबकि मुख्य आरोपी बालक का फूफा फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि अनिल फाइनेंस का काम करता है और रिश्ते में बालक का फूफा है।
उस पर काफी कर्ज है, जबकि बालक के पिता जमींदार हैं। जुंडला में कई कालोनियां भी काटी हुई हैं। आरोपी अनिल और उसके चचेरे भाई ने मिलकर बालक के अपहरण की साजिश रची। इसके तहत आरोपी अनिल बच्चे को उसके घर से बहला-फुसलाकर करनाल लाया।
करनाल में लाकर आरोपी नवीन के हवाले कर दिया। आरोपी नवीन ई रिक्शा चलाता है। पहले तो काफी समय तक आरोपी ने बच्चे को अपने ई रिक्शा में घुमाया और बाद में बच्चे के पिता को फोन करके 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस द्वारा साइबर सेल व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा व फिरौती मांगने के लिए प्रयोग किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपी को सोमवार को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।