विज्ञापन

झज्जर/बहादुरगढ़

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Cyber Crime: वीडियो लाइक करवा कर खाते में डाले 50 रुपये, फिर ठग लिए 21.90 लाख

हरियाणा के झज्जर में पालिका कॉलोनी बहादुरगढ़ की प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी के व्हाट्सएप ग्रुप में साइबर ठगों ने संदेश डालकर यूट्यूब चैनल पर वीडियो लाइक करवा कर उसके खाते में पैसे डालने का लालच दिया और फिर 21 लाख 90 हजार 331 रुपये ठग लिए। युवक ने साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, जितेन्द्र पुत्र संतराम निवासी पालिका कॉलोनी बहादुरगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पास चार अप्रैल को व्हाट्सएप पर मैसेज आया। उसे कुछ टास्क करने को कहा गया और बोला गया बदले में कुछ पैसे देंगे। उन्होंने चार यू ट्यूब चैनल पर वीडियो लाइक करने के लिए कहा और 50 रुपये उसके खाते में डाल दिए।

उसके बाद उन्होंने उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया। इसमें वे अलग अलग टास्क देने लगे और उसका एक अकाउंट बनवाया। फिर कुछ पैसे उसे देते रहे और उससे भी कई बैंकों खातों में उससे राशि डलवाते रहे। 20 अप्रैल तक राशि के आदान-प्रदान का सिलसिला चलता रहा।

इस दौरान कई फर्म व लोगों के खातों में 2190331 रुपये डलवा कर उसके साथ धोखाधड़ी की गई। उसने शुक्रवार काे साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर खाते के रिकाॅर्ड की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का सुराग लगा कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। - कपील, जांच अधिकारी, साइबर क्राइम थाना, झज्जर।
... और पढ़ें

Jhajjar: अलग-अलग हादसों में दो की मौत, टैंकर चालक और बाइक सवार हुए हादसे का शिकार

झज्जर के दुबलधन गांव के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर आगामी कार्रवाई शुरू की दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल झज्जर भिजवाया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार अमन पुत्र रमेश कुमार निवासी पाना बिध्यान दुबलधन ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वीरवार की रात को वह अपने खेत से पैदल अपने घर जा रहा था। उस समय एक बाइक चालक गांव दुबलधन की तरफ जा रहा था जब वह बारसर जोहड़ के नजदीक पहुंचा तो एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक व चालक सड़क पर जा गिरे। जब वह बाइक चालक पास पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी। 

अज्ञात वाहन की टक्कर से टैंकर चालक की मौत
झज्जर में नेशनल हाइवे 352 पर बादली रोड बाईपास के पास वीरवार की रात को एक तेल टैंकर व अस्सत वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर में टैंकर चालक घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के परिजनों को सौंप दिया है।

कैथल जिले के करोड़ा गांव निवासी था चालक
जानकारी के अनुसार कैथल जिले के करोड़ा गांव निवासी सुनील पुत्र जगदीश 40 साल रेवाड़ी की तरफ से अपना तेल का टैंकर लेकर इंडियन ऑयल पानीपत जा रहा था। रात को झज्जर-बादली बाईपास के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के तीन बच्चे हैं, जिनमें 2 लड़के व एक लड़की शामिल है।
... और पढ़ें

Bahadurgarh: बहादुरगढ़ में बुजुर्ग की हत्या, सीआईए कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर मिला शव

बहादुरगढ़ में एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर शव पुराने कोर्ट कॉम्प्लेक्स के सामने खाली पड़ी जमीन में फेंक दिया गया। जहां बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है, उससे चंद कदम की दूरी पर झज्जर पुलिस की अपराध जांच शाखा यानी सीआईए का कार्यालय है। इस कार्यालय के ठीक सामने सुबह के समय बुजुर्ग व्यक्ति का लहूलुहान अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला है।

वारदात की सूचना मिलते की शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। आसपास के लोगों से व्यक्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है। बुजुर्ग व्यक्ति के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 

पुलिस जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया गया है। मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है। हत्यारे कौन है,  हत्या के पीछे की वजह क्या है और शव को यहां तक कैसे लाया गया। ये तमाम सवाल फिलहाल पुलिस के लिए भी पहेली बने हुए हैं।  
... और पढ़ें

Jhajjar: करंट लगने से ई-रिक्शा चालक की मौत, दुकान पर वैल्डिंग कराने गया था व्यक्ति

झज्जर के धौड़ चौक के पर स्थित एक वैल्डिंग की दुकान पर ई-रिक्शा का काम कराने के लिए गए ई-रिक्शा चालक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हालांकि करीब डेढ़ माह पूर्व इसी दुकान पर काम करने वाले युवक की भी करंट लगने से मौत हो गई थी। वहीं पर इसी मशीन की तार से ई-रिक्शा चालक को करंट लगा है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के भाई की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
जानकारी के अनुसार बिरधाना गांव निवासी श्रीभगवान पुत्र जयसिंह ने पुलिस की दे शिकायत में कहा है कि उसका छोटा भाई कृष्ण ई-रिक्शा चलाता था। उसके दो  बच्चे हैं एक लड़का सिद्धार्थ उम्र 17 साल व एक लड़की प्रिया उम्र 14 साल हैं। उसका भाई कृष्ण ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। वह गांव से झज्जर के लिए सवारी लेकर आया था। उसके बाद वह मिस्त्री कृष्ण उर्फ भोली निवासी मुंदसा के पास ई- रिक्शा का कुछ काम कराने के लिए आया था।

लापरवाही से वैल्डिंग करते समय हुआ हादसा
कृष्ण उर्फ भोली अपनी दुकान में दूसरी ई-रिक्शा की ट्राली में वैल्डिंग का काम कर रहा था। जब कृष्ण उर्फ भोली की लापरवाही से वैल्डिंग करते समय उसके भाई को करंट लग गया। अन्य दुकानदारों के सहयोग से उसे सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी भी दिव्यांग है। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस ने उसके भाई के बयान पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी के अनुसार
पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर दुकानदार के मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - कर्मबीर सिंह, शहर थाना प्रभारी, झज्जर।
... और पढ़ें
मृतक मृतक

Bahadurgarh: पिस्तौल के दम पर फैक्टरी कर्मी से 2.35 लाख की लूट, बाइक सवार चार युवकों ने की वारदात

हरियाणा के बहादुरगढ़ में मॉडर्न इंडस्ट्रियल एस्टेट (एमआइई) की एक फैक्टरी में मंगलवार को फैक्टरी कर्मचारी से बाइक सवार चार युवकों ने पिस्तौल के बल पर 2.35 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने वारदात के दौरान शोर मचाने और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। वारदात करके मौके से फरार हो गए।

थाना शहर व एमआइई चौकी पुलिस को वारदात की सूचना मिली तो तुरंत कई जगह नाकाबंदी की। लेकिन आरोपियों का कुछ सुराग नहीं लगा। अब पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। एमआइई चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीमें वारदात स्थल के आसपास के एरिया से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

एमआइई के प्लॉट नंबर 1115 में स्थित फुटवियर फैक्टरी का कर्मचारी शिवा दो लाख 35 हजार रुपये लेकर बाइक से दूसरी फैक्टरी पर गया था। जब वह एमआइई में पावर हाउस के पास एक फैक्टरी के नजदीक पहुंचा तो दो बाइकों पर सवार होकर आए चार युवकों ने उसे रुकवा लिया।

शिवा ने बताया कि युवकों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर डराया धमकाया और दो लाख 35 हजार रुपये छीनकर मौके से फरार हो गए। उसने किसी तरह से इसकी सूचना अपने फैक्टरी संचालक व पुलिस को भी दी।

एमआइई चौकी प्रभारी सज्जन सिंह पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे। नाकेबंदी की कई। वारदात स्थल के आसपास एरिया से सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। जिस युवक से रकम छीनी गई है उससे भी पुलिस कई पहलुओं को ध्यान रखते हुए जानकारी जुटाकर जांच आगे बढ़ा रही है।
... और पढ़ें

Bahadurgarh: STF के हत्थे चढ़ा पांच हजार का वांछित हत्यारोपी, बचने के लिए शहर बदल-बदल कर रह रहा था

हरियाणा के बहादुरगढ़ में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम के दिशा-निर्देश पर कार्य करते हुए एसटीएफ बहादुरगढ़ की एक टीम ने खरखौदा क्षेत्र के नशा मुक्ति केंद्र संचालक की सनसनीखेज हत्या में शामिल पांच हजार रुपये के एक इनामी अंकुर को रेवाड़ी से पकड़ा है। वह पांच महीने से फरार चल रहा था।

एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अंकुर वासी चमनपुरा रोहतक पांच महीने से गिरफ्तारी से बच रहा था। इस समयावधि के दौरान वह कभी रेवाड़ी, कभी अमृतसर तो कभी देहरादून में छिप कर पुलिस को पसीने छुड़ा रहा था। उन्होंने बताया कि चिट्टे का नशा छुड़वाने के लिए अंकुर के परिजनों ने उसे सितंबर 2022 में इस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था।

पुलिस कप्तान वसीम अकरम ने बताया कि इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अंकुर रेवाड़ी के कन्हैया लाल पोसवाल चौक के पास किसी सर्विस स्टेशन पर काम कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ बहादुरगढ़ की टीम ने उस जगह पर छापामारी करके अंकुर को मौके से धर-दबोचा। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे आगामी जांच के लिए खरखौदा पुलिस को सौंप दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने बताया कि दिसंबर माह में खरखौदा उपमंडल के गांव झिंझौली में दरियाव सिंह नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संचालक राकेश (40) की दो सहकर्मियों समेत आठ हमलावरों ने डंडों से पीटकर व धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। हमलावरों ने उनके हाथ-पैर बांधकर वारदात को अंजाम दिया। देर रात वारदात को अंजाम देकर हमलावर केंद्र में उपचार करा रहे अन्य युवकों को भी लेकर भाग गए। बाद में वह उन्हें हरेवली मोड़ पर उतर गए।

उपचार करा रहे एक युवक ने मामले से केंद्र संचालक के भाई को अवगत कराया। वह केंद्र में पहुंचे तो उन्हें अपना भाई मृत अवस्था में मिला। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने बताया कि इस मामले में खरखौदा पुलिस ने राकेश के भाई की शिकायत पर अंकुर समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसमें अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अंकुर फरार चल रहा था।
... और पढ़ें

Jhajjar:  अज्ञात वाहन की टक्कर से दादी की मौत, पौता घायल, रोहतक दवाई लेने गए थे दोनों

झज्जर में नेशनल हाईवे 334 बी पर छारा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे एक 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पौता घायल हो गया। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस ने शुरू की आगामी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार छारा गांव निवासी प्रिंस अपनी दादी 73 वर्षीय ओमवती को रोहतक से दवाई दिलवाने के लिए गया था। जब व वापस अपने घर आ रहे थे तो छारा गांव के पास किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि प्रिंस को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी के अनुसार
शहर के सामान्य अस्पताल में ओमवती के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। - महावीर सिंह, जांच अधिकारी, थाना दुजाना।
... और पढ़ें

Jhajjar:  महिला की आंखों में मिर्च डाल कर हाथों सोने के कड़े निकाले, घर में घुसा हुआ था व्यक्ति

demo pic
झज्जर के गांव रेढूवास में एक महिला की आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर हाथों से सोने के कड़े निकाल लिए हैं। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार शीला पत्नी मुलचन्द निवासी गांव रेढूवास उम्र करीब 55 साल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका पति गुजरात में प्राइवेट काम करता है। उसके पास बच्चे नही हैं और वह घर पर अकेली रहती है। बुधवार को वह अपने घर को बाहर से ताला लगाकर पड़ोस में रणवीर की लड़की की शादी के संगीत में गई हुई थी। जब वह रात करीब 11 बजे अपने घर वापस आई और ताला खोल कर घर के अन्दर आई तो पहले से उसके घर के अंदर घुसे हुए व्यक्ति ने उसकी आखों मे लाल मिर्च पाउडर मारा और मेरा दबाकर मुंह उसके हाथों से सोने के कड़े निकाल लिए। घर की सभी लाइटें बंद होने के कारण वह उसे पहचान नहीं पाई।

जांच अधिकारी के अनुसार
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - जय भगवान, थाना प्रभारी, साल्हावास।
... और पढ़ें

Jhajjar: नीरज बवाना गैंग से जुड़े शूटर नवीन उर्फ बाली को नौ दिन के रिमांड पर लिया, जानलेवा हमले का है आरोपी

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवाना गैंग के शूटर व हिमांशु उर्फ भाऊ के सक्रिय सहयोगी नवीन उर्फ बाली को झज्जर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। झज्जर सीआईए की टीम ने उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे 9 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। नवीन पर 28 मार्च को बेरी में चेयरमैन प्रतिनिधि कादयान खाप के प्रधान देवेंद्र उर्फ बिल्लू और दो अन्य पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ हत्या सहित अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सीआईए झज्जर के पर्यवेक्षण अधिकारी डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि सुखबीर निवासी बेरी ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि 28 मार्च को वह, उसका भाई महावीर और गांव के देवेंद्र व रणजीत उनके मकान के सामने बैठकर बातें कर रहे थे तभी एक सफेद रंग की कार आई, जिससे करीब तीन-चार युवक उतरे और उन्होंने उन पर गोलियां चलाईं।

इसमें देवेंद्र उर्फ बिल्लू, उसका भाई महावीर और पड़ोसी रणजीत को गोलियां लगीं। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।

डीएसपी बेरी नरेश कुमार के नेतृत्व में सात विशेष टीमों का गठन किया गया था। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के वांछित एक आरोपी व अन्य आपराधिक मामलों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आरोपी एवं बदमाश नवीन उर्फ बाली निवासी गांव सुल्तानपुर डबास दिल्ली को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 18 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया।

एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि बदमाश ने उपरोक्त वारदात के संबंध में खुलासा किया था। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व आपराधिक साजिश के अनेक मामले दर्ज हैं। गिरफ्त में आया बदमाश नीरज बवाना आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं मोस्ट वांटेड हिमांशु उर्फ भाऊ का सहयोगी है। आरोपी से पूछताछ में उसके आपराधिक गिरोह व उपरोक्त वारदात में शामिल अन्य लोगों के संबंध में खुलासा होने की संभावना है। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।
... और पढ़ें

झज्जर में युवकों की दबंगई: ओला कंपनी से कार किराए पर करके लाए, भटेड़ा गांव के पास चालक के साथ की मारपीट

गुरुग्राम से तीन युवक ओला कंपनी से एक कार को किराए लेकर आए और भटेड़ा गांव के पास चालक के साथ मारपीट कर कार व उसका मोबाईल छीन कर फरार हो गए। चालक ने किसी राहगीर की सहायता से वारदात की सूचना पुलिस को दी। चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
जानकारी के अनुसार अजय पुत्र सोनेराम जोशी निवासी डच मोड़ ईस्लामपुर मुरेना, जिला मुरेना (मध्यप्रदेश) हाल हाउस नंबर 1238, सेक्टर 45, गुरुग्राम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अवनीश पुत्र शांति स्वरूप निवासी सेंदलपुर जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल कैन्हई सेक्टर 45 नजदीक शिव मंदिर गुरुग्राम के पास ड्राईवरी का काम करता है।

अवनीश ने अपनी कार ओला कंपनी में लगा रखी है। रविवार की रात को उसके पास एक बुकिंग के लिए कॉल आई थी। रात करीब 09.00 बजे एमबीएस मॉल गुरुग्राम से तीन सवारियों को कार में बैठाकर सिवाड़ी गांव के लिए निकला था। जब वे सिवाड़ी गांव पहूंचे तो कार में सवार तीनों युवकों ने कहा कि थोड़ा आगे चलकर उन्हें कुछ काम है फिर वापस उसेके साथ गुरुग्राम चलेंगे।

युवकों ने गाड़ी चालक को धक्का देखर उतरा
अजय का आरोप है कि जब वे घाटोली गांव से भटेड़ा गांव जिला झज्जर के रास्ते पर पहुंचे तो गाड़ी में आगे बैठे हुए युवक ने गाड़ी रोकने के लिए कहा जब उसने गाड़ी को रोका तो पिछे बैठे दोनों युवकों ने गाड़ी से उतरकर उसे धक्का देकर गाड़ी से नीचे गिरा दिया और मारपीट की। उसका मोबाइल व गाड़ी छीन कर फरार हो गए।

जांच अधिकारी के अनुसार
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर मौका मुआयला किया। उसके बाद पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है। -प्रकाश चंद, थाना प्रभारी, माछरौली।
... और पढ़ें

Jhajjar: झमारी के लोग डीसी से मिले, कहा- साहब हमारी जमीन बचा लो, थर्मल प्लांट का पानी निकालने का मामला

झज्जर में झाड़ली थर्मल पावर प्लांट के साथ लगती झामरी गांव की पंचायती जमीन में थर्मल प्लांट का गंदा पानी निकालने के लिए होद बनाने के विरोध में झामरी गांव के अनुसूचित जाति के लोग डीसी से मिलने पहुंचे। ग्रामीणों ने उपायुक्त से कहा कि साहब हमारी जमीन बचा लो, चार एकड़ पंचायती भूमि अनुसूचित जाति के लिए पट्टे पर दी जाती है। इस पर पंचायत गंदे पानी की निकासी का होद बनवाना चाहती है। इसका वे विरोध कर रहे हैं, क्योंकि वे इस भूमि में खेती कर परिवारों का गुजारा करते हैं।   

कहा इस जमीन के साथ लगते हैं उनके प्लाट, खेती कर करते गुजारा
ग्रामीणों ने कहा कि गांव गोरिया में आ रहा एनटीपीसी प्लांट का गंदा पानी अब गांव झामरी की पंचायत की जमीन जो कि अनुसूचित जाति के लिए आरिक्षत है। उसमें होद बना कर पानी डालने की कोशिश की जा रही है। जिसके विरोध में डीसी से मिलने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण आए हैं। उन्होंने बताया है कि एनटीपीसी का गंदा पानी झामरी के खेतों में उतारने की कवायद एनटीपीसी प्रबंधन व ग्राम पंचायत की ओर से की जा रही है।

उपायुक्त ने उचित कार्रवाई आश्वासन दिया
उनकी 4 एकड़ जमीन में गड्ढा खोदकर पानी डालने की बात कही जा रही है। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि वे 4 एकड़ में गेहूं व अन्य फसल उगाते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पंचायत 2 एकड़ में उनके प्लाट काटे हैं। उन्होंने बताया कि 2 एकड़ में 25 प्लाट 100-100 गज के काटे गए हैं। वे वहां पर अपना मकान बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्लांट का पानी उनकी बस्ती में आता है तो उन्हें काफी परेशानी होगी। उपायुक्त ने उन्हें उचित कार्रवाई आश्वासन दिया है।
... और पढ़ें

Jhajjar:  बिजली निगम की टीमों ने 250 स्थानों पर पारे छापे, 70 बिजली चोर पकड़े, 18 लाख रुपये लगाया जुर्माना

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से शुक्रवार की रात को बड़े स्तर पर बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापे मारे गए हैं। निगम की तरफ से बिजली चोरी पकड़ने के लिए 13 टीमों का गठन किया गया। टीमों ने रात के के समय चलाए गए अभियान के दौरान करीब 250 स्थानों पर छापे मारे, जहां पर 70 बिजली चोर पकड़े गए हैं। पकड़े गए बिजली चोरों पर निगम ने करीब 18 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी ठोका है। इनमें 20 बिजली चोर बेरी क्षेत्र में, 25-25 बिजली चोर झज्जर व बहादुरगढ़ क्षेत्र में पकड़े गए हैं।

निगम द्वारा नोटिस दे दिया जाएगा
जिलेभर में छापे मार कार्रवाई के बाद इन सभी लोगों को अगले 24 घंटे में निगम द्वारा नोटिस दे दिया जाएगा। जिसके एक सप्ताह के अंदर सभी को जुर्माना राशि का भुगतान करना होगा। अन्यथा दर्ज एफआईआर संबंधित बिजली थाना में कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा। अगर उपभोक्ता ने तय समय में जुर्माना अदा कर देता है तो उसके खिलाफ दर्ज मामला रद्द हो जाता है अन्यथा पुलिस उस पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगी। 

50 हजार यूनिट बिजली की आपूर्ति की जा रही
गर्मी बढ़ते ही बिजली की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में बिजली चोर ऐसी तक को डायरेक्ट चोरी की बिजली से चला रहे हैं। चोरी की बिजली से खपत भी ज्यादा हो रही है और अवैध कट लगने से हर किसी को दिक्कत हो रही है। इन दिनों जिलेभर में 50 हजार यूनिट बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों द्वारा गर्मियों का हवाला देकर पूरे साल मरम्मत का कार्य किया जाता है लेकिन जब गर्मी दस्तक देती है तो व्यवस्था धरी रह जाती है। उपभोक्ताओं को अघोषित कट और ओवर लोड की वजह से लो-वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है।
... और पढ़ें

Rohtak: सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डाला तो भेजा जाएगा सलाखों के पीछे, पत्र जारी

पुलिस सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो अपलोड करने वालों को सलाखों के पीछे डालेगी। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राकेश आर्य ने रोहतक, झज्जर, भिवानी व चरखी दादरी पुलिस को इस आशय के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

आईजी ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों को केस दर्ज गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ ही यदि हथियार लाइसेंसी होगा तो उनके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करवाने की कार्रवाई भी की जाएगी।

उन्होंने बताया की सोशल मीडिया साइट पर इन दिनों हथियारों के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने का चलन सा हो गया है। कुछ नौजवान तो कई-कई हथियारों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर समाज में दहशत फैलाते हैं। इसका समाज पर बुरा असर पड़ता है। युवा ऐसी फोटो को देखकर ऐसा ही करने की इच्छा भी रखते हैं।
... और पढ़ें
Election
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें