गुरुग्राम से तीन युवक ओला कंपनी से एक कार को किराए लेकर आए और भटेड़ा गांव के पास चालक के साथ मारपीट कर कार व उसका मोबाईल छीन कर फरार हो गए। चालक ने किसी राहगीर की सहायता से वारदात की सूचना पुलिस को दी। चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
जानकारी के अनुसार अजय पुत्र सोनेराम जोशी निवासी डच मोड़ ईस्लामपुर मुरेना, जिला मुरेना (मध्यप्रदेश) हाल हाउस नंबर 1238, सेक्टर 45, गुरुग्राम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अवनीश पुत्र शांति स्वरूप निवासी सेंदलपुर जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल कैन्हई सेक्टर 45 नजदीक शिव मंदिर गुरुग्राम के पास ड्राईवरी का काम करता है।
अवनीश ने अपनी कार ओला कंपनी में लगा रखी है। रविवार की रात को उसके पास एक बुकिंग के लिए कॉल आई थी। रात करीब 09.00 बजे एमबीएस मॉल गुरुग्राम से तीन सवारियों को कार में बैठाकर सिवाड़ी गांव के लिए निकला था। जब वे सिवाड़ी गांव पहूंचे तो कार में सवार तीनों युवकों ने कहा कि थोड़ा आगे चलकर उन्हें कुछ काम है फिर वापस उसेके साथ गुरुग्राम चलेंगे।
युवकों ने गाड़ी चालक को धक्का देखर उतरा
अजय का आरोप है कि जब वे घाटोली गांव से भटेड़ा गांव जिला झज्जर के रास्ते पर पहुंचे तो गाड़ी में आगे बैठे हुए युवक ने गाड़ी रोकने के लिए कहा जब उसने गाड़ी को रोका तो पिछे बैठे दोनों युवकों ने गाड़ी से उतरकर उसे धक्का देकर गाड़ी से नीचे गिरा दिया और मारपीट की। उसका मोबाइल व गाड़ी छीन कर फरार हो गए।
जांच अधिकारी के अनुसार
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर मौका मुआयला किया। उसके बाद पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है। -प्रकाश चंद, थाना प्रभारी, माछरौली।