बेरी। गांव एमपी माजरा में एक महिला अपने मकान को बंद करके अपनी रिश्तेदारी में चली गई। एक माह बाद वापिस लौटी तो मकान से नकदी व जेवरात गायब मिले। महिला ने मकान में चोरी होने की सूचना बेरी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच आरंभ कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव एमपी माजरा निवासी राजबाला ने बताया कि 30 अक्तूबर को अपने मकान को ताला लगाकर अपनी रिश्तेदारी में चली गई थी। लगभग एक माह बाद वापिस लौटी तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। जब अंदर कमरे में सामान चेक किया तो 80 हजार रूपये नकद, चांदी के छलकड़े, 10 चांदी के सिक्के गायब मिले। मकान में चोरी होने की शिकायत बेरी थाने में दर्ज करवाई। जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गांव एमपी माजरा में मकान में चोरी होने की शिकायत मिली है। महिला की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।