मंडी आदमपुर। आदमपुर के मुख्य बाजार में ज्वेलर्स की दुकान करने वाले एक युवक ने खुद के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगने के बाद घायलावस्था में परिजनों ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आदमपुर पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस को दिए बयान में मृतक कमल सोनी के छोटे भाई प्रथम ने बताया कि वे दो भाई हैं। कमल बड़ा था और दोनों मुख्य बाजार आदमपुर में सुनार की दुकान करते हैं। दुकान के ऊपर ही उनकी रिहायश है। मंगलवार सुबह करीबन साढ़े 9 बजे उसके भाई कमल ने कहा कि वह दुकान खोल रहा है। तुम थोड़ी देर में आ जाना। जब वह दस बजे नीचे दुकान में आया तो उसका भाई कमल दुकान पर नहीं था। प्रथम ने बताया कि दुकान के अंदर एक कमरा बना हुआ है, जिसमें वे पूजा पाठ करते हैं। उस कमरे में जाकर देखा तो उसका भाई कमल बेड पर पड़ा था। उसने उसे उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठा। उसने वहीं कमल की लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी देखी। उसकी कनपटी पर गोली लगी थी। परिवार के सदस्य उसे अग्रोहा मेडिकल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने कमल को मृत घोषित कर दिया। प्रथम ने बताया कि उसके भाई को हार्ट की बीमारी थी। उसी को लेकर परेशान रहता था। इसी परेशानी से तंग आकर उसने अपने रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी की है। इसमें किसी का कोई कसूर नहीं हैं। पुलिस ने प्रथम के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।