लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   PM Shri School to open in first phase in district, exam will have to be passed

Fatehabad News: जिले में पहले फेज में खुलेगा पीएम श्री स्कूल, परीक्षा करनी होगी पास

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 02 Dec 2022 11:06 PM IST
फतेहाबाद का राजकीय कन्या स्कूल।
फतेहाबाद का राजकीय कन्या स्कूल। - फोटो : Fatehabad
फतेहाबाद। शिक्षा विभाग मॉडल संस्कृति, आरोही स्कूल शुरू करने के बाद अब पीएम श्री स्कूल की शुरूआत करने जा रहा है। पहले फेज में जिले में एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को पीएम श्री स्कूल का नाम दिया जाएगा। हालांकि पीएम श्री स्कूल के लिए आवेदन करने वाले स्कूलों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। पीएम श्री स्कूल के लिए 168 अंक तय किए गए हैं, जिस स्कूल के नंबर ज्यादा होंगे उसे ही इसका दर्जा दिया जाएगा।

बता दें कि समग्र शिक्षा विभाग द्वारा इसकी शुरूआत कर दी गई है। जिले के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से आवेदन मांगे गए हैं। मॉडल संस्कृति और आरोही स्कूल आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा अन्य स्कूल आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कमेटी स्कूलों का फिजिकल वेरिफिकेशन करेगी। जिले में एक ही स्कूल का चयन किया जाएगा। शिक्षा विभाग चयनित स्कूल के लिए स्पेशल ग्रांट जारी करेगा। स्कूल को मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा।

पीएम श्री स्कूल के लिए ये नंबर किए गए हैं तय
कक्षा नंबर
प्राइमरी 144
मिडिल 165
हाई स्कूल 160
सीनियर सेकेंडरी 168
एक साल में होंगे चार फेज
पीएम श्री स्कूल को लेकर शिक्षा विभाग एक साल में चार बार आवेदन मांगेगा। प्रत्येक फेज में खंडों से आवेदन मांगे जाएंगे। अभी फिलहाल सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से आवेदन मांगे गए हैं। अधिकारियों की माने तो अगले चरण में मिडिल, हाई और प्राइमरी स्कूलों से भी पीएम श्री स्कूल के लिए आवेदन मांगे जा सकते हैं।
बीईओ की लापरवाही : मॉडल संस्कृति स्कूलों के लिए नहीं दिए आवेदन
शिक्षा विभाग प्रत्येक खंड में दो-दो मॉडल संस्कृति स्कूल और शुरू करने जा रहा है। जिला शिक्षा विभाग ने बीईओ से स्कूलों की रिपोर्ट मांगी थी लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं दी गई है। किसी भी खंड ने अभी तक रिपोर्ट नहीं भेजी है। बताया जा रहा है कि नए सत्र में 12 मॉडल संस्कृति स्कूल शुरू हो सकते हैं।
कोट
जिले में दो-दो मॉडल संस्कृति स्कूल और बनाए जाने हैं। बीईओ से रिपोर्ट मांगी थी लेकिन अभी तक नहीं दी गई है। पीएम श्री स्कूल को लेकर भी समग्र शिक्षा विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
-दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;