पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने सोमवार को प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बौंदकलां में छापेमारी कर यूरिया और डीएपी खाद का स्टाक चेक किया। स्टाक में डीएपी खाद के 128 बैग और यूरिया के 120 बैग कम मिले। जिसके बाद सेल्समैन और पैक्स प्रबंधक के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पैक्स सेल्समैन और प्रबंधक ने कहा कि शनिवार दोपहर बाद खाद बिक्री का कैश जमा नहीं करवा सकें। उन पर गबन का केस गलत दर्ज किया गया है।
सोमवार सुबह सीएम उड़नदस्ते के उप निरीक्षक अनूप सिंह और सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र के साथ प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बौंदकलां पहुंचे। छापेमारी के दौरान प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बौंदकलां के निरीक्षक देवेंद्र ढांडा को भी मौके पर ही बुलाया गया। सीएम उड़नदस्ते ने डीएपी और यूरिया खाद का स्टॉक चेक किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर के अनुसार यूरिया खाद के 791 बैगों की बजाय 671 बैग मिले। डीएपी खाद के 596 बैग की जगह 468 बैग स्टॉक में मिले जबकि नीम कोटिड यूरिया के 88 बैग पूरे पाए गए।
प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के निरीक्षक देवेंद्र ढाड़ा की पुलिस को सौंपी शिकायत के अनुसार यूरिया के सरकारी रेट के अनुसार 120 बैग का 31 हजार 980 रुपये और डीएपी के 128 कम मिले बैगों के अनुसार एक लाख 53 हजार 600 रुपये का अंतर मिला है। गुण नियंत्रक निरीक्षक चंद्रभान ने बताया कि यूरिया का अलॉट नंबर 1, डीएपी का अलॉट नंबर 40 को बतौर सैंपल प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। गत 4 नवंबर को 80 बैग का अंतर मिला है। उपरोक्त बैग कम मिलने पर उड़नदस्ते ने सेल्समैन और पैक्स प्रबंधक से पूछताछ की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने एक लाख 85 हजार 580 रुपये कम मिलने पर सरकारी राशि का गबन मानते हुए सेल्समैन विनोद कुमार और पैक्स प्रबंधक नरेंद्र कुमार के खिलाफ धारा 420, 409 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शनिवार को दोपहर बाद खाद बिक्री का कैश जमा नहीं करवा सके : प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बौंदकलां के प्रबंधक नरेंद्र कुमार और सेल्समैन विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को डीएपी और यूरिया किसानों को बेची थी। जिसका कैश जमा नहीं करवाया जा सका था। सोमवार सुबह भी खाद बेची गई थी। जिसका पैसा सोमवार को सहकारी बैंक में जमा करवा दिया गया है। केवल कैश जमा करवाने से ही गबन का केस दर्ज करवा दिया गया है।
प्रबंधक और सेल्समैन गिरफ्तार : एसएचओ कप्तान सिंह ने कहा कि सीएम उड़नदस्ते के छापे में प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बौंदकलां में खाद के बैग कम मिलने पर पैक्स प्रबंधक और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों की कोरोना जांच करवाई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने सोमवार को प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बौंदकलां में छापेमारी कर यूरिया और डीएपी खाद का स्टाक चेक किया। स्टाक में डीएपी खाद के 128 बैग और यूरिया के 120 बैग कम मिले। जिसके बाद सेल्समैन और पैक्स प्रबंधक के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पैक्स सेल्समैन और प्रबंधक ने कहा कि शनिवार दोपहर बाद खाद बिक्री का कैश जमा नहीं करवा सकें। उन पर गबन का केस गलत दर्ज किया गया है।
सोमवार सुबह सीएम उड़नदस्ते के उप निरीक्षक अनूप सिंह और सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र के साथ प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बौंदकलां पहुंचे। छापेमारी के दौरान प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बौंदकलां के निरीक्षक देवेंद्र ढांडा को भी मौके पर ही बुलाया गया। सीएम उड़नदस्ते ने डीएपी और यूरिया खाद का स्टॉक चेक किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर के अनुसार यूरिया खाद के 791 बैगों की बजाय 671 बैग मिले। डीएपी खाद के 596 बैग की जगह 468 बैग स्टॉक में मिले जबकि नीम कोटिड यूरिया के 88 बैग पूरे पाए गए।
प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के निरीक्षक देवेंद्र ढाड़ा की पुलिस को सौंपी शिकायत के अनुसार यूरिया के सरकारी रेट के अनुसार 120 बैग का 31 हजार 980 रुपये और डीएपी के 128 कम मिले बैगों के अनुसार एक लाख 53 हजार 600 रुपये का अंतर मिला है। गुण नियंत्रक निरीक्षक चंद्रभान ने बताया कि यूरिया का अलॉट नंबर 1, डीएपी का अलॉट नंबर 40 को बतौर सैंपल प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। गत 4 नवंबर को 80 बैग का अंतर मिला है। उपरोक्त बैग कम मिलने पर उड़नदस्ते ने सेल्समैन और पैक्स प्रबंधक से पूछताछ की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने एक लाख 85 हजार 580 रुपये कम मिलने पर सरकारी राशि का गबन मानते हुए सेल्समैन विनोद कुमार और पैक्स प्रबंधक नरेंद्र कुमार के खिलाफ धारा 420, 409 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शनिवार को दोपहर बाद खाद बिक्री का कैश जमा नहीं करवा सके : प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बौंदकलां के प्रबंधक नरेंद्र कुमार और सेल्समैन विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को डीएपी और यूरिया किसानों को बेची थी। जिसका कैश जमा नहीं करवाया जा सका था। सोमवार सुबह भी खाद बेची गई थी। जिसका पैसा सोमवार को सहकारी बैंक में जमा करवा दिया गया है। केवल कैश जमा करवाने से ही गबन का केस दर्ज करवा दिया गया है।
प्रबंधक और सेल्समैन गिरफ्तार : एसएचओ कप्तान सिंह ने कहा कि सीएम उड़नदस्ते के छापे में प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बौंदकलां में खाद के बैग कम मिलने पर पैक्स प्रबंधक और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों की कोरोना जांच करवाई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।