विज्ञापन

चरखी दादरी

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

दादरी सीआईए की कार्रवाई: लोरेंस बिश्नोई गैंग के चार गुर्गे किए काबू, हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट बरामद

दादरी सीआईए ने लोरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार गुर्गों को काबू किया है। तीन आरोपी दादरी जिले के जबकि चौथा भिवानी का रहने वाला है। उनके पांचवें साथी को दो दिन पहले ही दादरी पुलिस हथियार समेत गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार रात गिरफ्तार किए गए आरोपियों से हथियार समेत बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट समेत एक कार और अन्य सामान बरामद हुआ है।

चार युवकों को स्विफ्ट समेत काबू किया
इस संबंध में डीएसपी सुभाषचंद्र ने वीरवार दोपहर अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि बुधवार रात सीआई प्रभारी दिलबाग सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि चांदवास बणी में चार युवक एक स्विफ्ट में सवार हैं। उनके पास अवैध हथियार भी हैं और वो लोरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। इस आधार पर एएसआई मनजीत के नेतृत्व में सीआईए टीम चांदवास बणी में पहुंची और संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े चार युवकों को स्विफ्ट समेत काबू कर लिया।

एक मोबाइल और एक डोंगल बरामद हुआ
तलाशी लेने पर पुलिस को एक पिस्तौल, 16 कारतूस, एक मोबाइल और एक डोंगल बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान डांडमा निवासी अंकित उर्फ धोलिया, अजय उर्फ भोला, द्वारका निवासी आशुराज उर्फ लक्की और भिवानी के ढाब ढाणी निवासी रविंद्र उर्फ मिंटू के रूप में हुई। डीएसपी ने बताया कि गत 15 मई को पुलिस ने ढाब ढाणी निवासी मोनू उर्फ बिंडा को पकड़ा था और उसके पास से एक पिस्टल और 6 कारतूस बरामद हुए थे। मोनू उर्फ बिंडा बुधवार को काबू किए गए चारों युवकों का साथी था।

जांच अधिकारी के अनुसार
गुप्त सूचना के आधार पर चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। उनके संपर्क लोरेंस बिश्नोई गैंग से है। आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे और बुलेट प्रूफ जैकेट व हेलमेट इसका प्रमाण है। आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है। -सुभाषचंद्र, डीएसपी, चरखी दादरी।
... और पढ़ें

Dadri: गांव जुई में दो बाइकों की भिंड़त, एक युवक की मौत, दूसरा घायल, पुलिस मामले की जांच में जुटी

बाढड़ा के गांव जुई में देर रात एक दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इसमें एक बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। जिसमें एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गोपी निवासी रोहतास के रूप में हुई है। बढड़ा थाना पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान आरोपी बाइक चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरे बाइक चालक पर केस दर्ज
पुलिस को दिए बयान में मृतक के बेटे सुनील कुमार ने बताया कि उसकी बाढड़ा में विशाल टाईल्स नाम की दुकान है। बुधवार शाम वह दुकान बंद कर अपने पिता रोहतास और चाचा रामचंद्र के साथ अपने घर लौट रहा था। उसने बताया कि उसका पिता और चाचा बाइक पर सवार थे और पीछे गाड़ी लेकर आ रहा था। इसी बीच जब वे रात साढ़े सात बजे बाढड़ा जुई रोड पर एसएम अस्पताल के पास पहुंचे तो सामने एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसके पिता की बाइक को टक्कर मार दी।

शव का पोस्टमार्टम कराकर परजिनों को सौंप दिया
इसमें उसके पिता और चाचा घायल होने के कारण बेहोश हो गए। बाद में उसने आरोपी बाइक चलाक से नामपता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश निवासी अहमदवास खेड़ा बताया। इसके बाद दोनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हिसार रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसके पिता रोहतास ने दम तोड़ दिया। उसने बताया कि उसके चाचा रामचंद्र को हिसार के एक अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है। उसका आरोप है कि दूसरे बाइक चालक ने लापरवाही से उसके पिता की बाइक टक्कर मारी है। उसने पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।  सूचना के आधार पर बाढड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दादरी शव गृह में रखवा दिया और वीरवार को दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परजिनों को सौंप दिया।
... और पढ़ें

Dadri: झगड़ा छुड़वाने गई डायल 112 पुलिस गाडियों पर हमला, एक एसपीओ जख्मी और गाड़ी का शीशा टूटा

चरखी दादरी के गांव नौरंगाबास में झगड़ा छुड़वाने गई पुलिस की डायल 112 गाड़ियों पर युवकों ने पत्थराव कर दिया। इस दौरान एक एसपीओ जख्मी हो गया।एक गाड़ी का शीशा टूट गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार  कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जाएगा। अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं।

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज, एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार 15 मई की रात को गांव नौरंगाबास निवासी भारती ने डायल 112 पर काल की थी कि सुरेंद्र, अजीत, प्रदीप उन पर पत्थराव कर रहे हैं। इसके बाद आकोदा पुलिस नजदीक होने की वजह से वहां की डायल एक 112 को भेेजा गया। मौके पर पहुंची आकोदा पुलिस पर भी उन्होंने पत्थराव कर दिया, इस दौरान एसपीओ संजय जख्मी हो गया। इसके बाद चरखी दादरी जिले के झोझू थाने की डायल 112 गाड़ी मौके पर पहुंची तो युवकों ने उस पर भी पत्थराव कर दिया जिससे पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया। बाद में एक और पुलिस की गाड़ी आई तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह दी थी शिकायत
गांव नौरंगाबास निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव के सुरेंद्र, अजीत, प्रदीप ने उन पर पत्थरों से हमला कर दिया। पत्थर लगने से वह चोटिल हो गया। उसके भाई की पत्नी भारती ने डायल 112 पर काल की। इस पर उन्होंने पुलिस पर भी पत्थराव कर दिया जिससे एक पुलिस कर्मचारी के चोट भी लगी। वहीं उन्होंने एक गाड़ी को पत्थर मारकर उसका शीशा तोड़ दिया।

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस जांच अधिकारी संजय ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुुका है। पुलिस ने मंगलवार को झोझू कलां से आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तीन-चार दिन पहले आपस में उनका झगड़ा हो गया था। उसी को लेकर 15 मई की रात को झगड़ा हुआ। उसने यह भी बताया कि उनका मानना था कि पुलिस दूसरी पार्टी की तरफ है इसलिए उन्होंने पत्थरों से हमला कर दिया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
... और पढ़ें

Dadri Police: साइबर सेल ने बरामद किए दो लाख के 11 मोबाइल, डीएसपी ने मालिकों को सौंपे

चरखी दादरी में गत दो माह के अंदर जिले में गुम हुए 16 मोबाइल में से 11 जिला पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। साइबर सेल ने ये मोबाइल बरामदगी की है और बरामद फोन की कीमत करीब दो लाख रुपये है। सोमवार को डीएसपी अशोक कुमार ने ये मोबाइल उनके मालिकों को सौंप दिए। अहम बात ये है कि दादरी से गुम हुए मोबाइल बिहार और राजस्थान में भी मिले हैं।

प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अलावा राजस्थान और बिहार से बरामद किए गए मोबाइल  
डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि गत अप्रैल और मई में साइबर सेल के बाद मोबाइल गुमशुदगी की 16 शिकायतें आई थीं। इन पर संज्ञान लेकर साइबर सेल की ओर से मोबाइल बरामदगी के प्रयास शुरू किए गए। उन्होंने बताया कि 11 मोबाइल तक पुलिस टीम पहुंच गई और इन्हें वहां से बरामद किया गया है। जो मोबाइन फोन बरामद हुए हैं वो जिले के अलग-अलग जगहों के रहने वाले लोगों के हैं।

बरामद हुए मोबाइल अलग-अलग कंपनी के
साइबर सेल प्रभारी हेड कांस्टेबल योगेश ने बताया कि बरामद हुए मोबाइल अलग-अलग कंपनी के हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान और बिहार से दो-दो मोबाइल बरामद हुए जबकि सात मोबाइल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को डीएसपी अशोक कुमार ने मोबाइल मालिक ढाणी फौगाट निवासी सुरेश और मनजीत फौगाट, दादरी निवासी राजबीर, एसपीओ मनोज, राहुल शर्मा, घसोला निवासी कृष्ण, समसपुर निवासी रवीना, निगाना निवासी विजेंद्र, बिंद्रावन निवासी कृष्ण और दादरी निवासी धर्मेंद्र को बरामद मोबाइल सौंप दिए।
  • मोबाइल गुम होने पर ये करें।
  • मोबाइल गुम होते ही तत्काल सिम बंद करवाएं।
  • गुमशुदगी की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद थाने में शिकायत दें।
  • पोर्टल पर जाकी आईईएमआई नंबर ब्लॉक करवा दें।

जांच अधिकारी के अनुसार
साइबर सेल ने गत दो माह में गुम हुए 11 मोबाइल अलग-अलग जगहों से बरामद किए हैं। इनकी कीमत करीब दो लाख रुपये है। सोमवार को ये मोबाइल मालिकों को दिए गए हैं। -अशोक कुमार, डीएसपी, चरखी दादरी।
... और पढ़ें
दादरी पुलिस दादरी पुलिस

दादरी में अलग-अलग हादसों में दो की मौत:  300 फीट गहरे कुए में गिरा किसान, बीमारी से आहत युवक ट्रेन के आगे कूदा

चरखी दादरी में खराब मोटर निकालने के लिए कुए में उतरे धनासरी निवासी एक किसान की रस्सी टूटने के चलते अंदर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने दादरी सिविनल अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई है।

मोटर में खराबी आने पर रस्सी के सहारे कुए में उतरा था किसान
मृतक के चाचा गांव धनासरी निवासी जगबीर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जितेंद्र ( 44 ) खेतीबाड़ी का काम करता था। गांव में उनके कुआ की मोटर खराब हो गई थी। शुक्रवार शाम जितेंद्र चार साथियों के सहयोग से रस्सी के सहारे कुए में उतर रहा था। उसी दौरान अचानक रस्सी टूट गई जिससे वह 300 फुट गहरे कुए में जा गिरा। ग्रामीणों के सहयोग से उसको बाहर निकालकर उपचार के लिए दादरी नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उनेको मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने सिविल अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
इसके बाद सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। 

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक जितेंद्र विवाहिता था और उसके दो बच्चे हैं। लड़का बड़ा है और 12वीं कक्षा का छात्र है जबकि लड़की दसवीं कक्षा की छात्रा है। इस हादसे से दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।
 
... और पढ़ें

Dadri:  महिला अधिवक्ता के बंद घर पर चोरों ने लगाई सेंध, 3.30 लाख रुपये की नकदी व लाखों के आभूषण चोरी

चरखी दादरी के गांव छपार में महिला अधिवक्ता के बंद घर में अज्ञात चोर सेंध लगाकर 3.30 लाख रुपये की नकदी एवं लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस ने महिला अधिवक्ता सुनीता कुमारी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार
महिला अधिवक्ता सुनीता ने बताया कि उनका चरखी दादरी एवं गांव छपार दोनों जगह मकान हैं। दादरी के मकान में वह स्वयं रहती हैं और छपार में उनका पोल्ट्री फार्म है, इसलिए पति संदीप छपार वाले घर में रहते हैं। उसने बताया कि उसके पति शनिवार की शाम को पोल्ट्री फार्म के काम से जींद चले गए थे। रविवार की सुबह लगभग 11 बजे वह छपार वाले घर पर गई तो दोनों मुख्य गेट बंद मिले।  अंदर जाकर देखा तो चौक में प्रवेश का दरवाजे की कुंदी लगी हुई थी तथा ताला अंदर बेड पर पड़ा हुआ था। उसने जब कमरों को चेक किया तो दोनों कमरों का सामान बिखरा हुआ था। इस दौरान 3.30 लाख रुपये नकदी गायब मिली। साथ ही 4 सोने की चुड़िया, 3 सोने की अंगुठिया, दो जोड़ी कान के टॉपस, दो जोड़ी चांदी की पायल, आठ चांदी के सिक्के, दो सोने के सिक्के गायब मिले हैं।
... और पढ़ें

बड़ी कामयाबी: राजस्थान का गैंगस्टर कुलदीप उर्फ लंबू पुलिस के हत्थे चढ़ा, छह हत्या सहित कई मामले दर्ज

हरियाणा के चरखी दादरी जिले की दादरी स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम को को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने राजस्थान के अलवर निवासी गैंगस्टर कुलदीप उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो डोगा, एक पिस्टल और 24 कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसपर छह हत्याओं समेत लूट और फिरौती केस दर्ज हैं। हरियाणा के तीन जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी। रविवार दोपहर डीएसपी अशोक कुमार ने प्रेसवार्ता में आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के गांव मांडन निवासी आरोपी कुलदीप उर्फ लंबू गुरुग्राम के संदीप गाडोली गैंग से जुड़ा है। लूट के अलावा वो गैंगवार में भी मर्डर कर चुका है। डीएसपी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ प्रभारी एसआई शमशेर और पीएसआई विशाल सिंह की टीम ने आरोपी को राजस्थान से काबू किया है।

डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी कार में सवार था और उसी कार की स्टेपनी में उसने एक पिस्टल छुपाया हुआ था। स्पेशल स्टाफ ने आरोपी को काबू करने के साथ पिस्टल और तीन कारतूस बरामद कर लिए। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया।

रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर निमराना स्थित उसके फ्लैट से दो डोगा व 21 और कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा के अलावा राजस्थान में 24 मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और फिरौती संबंधी केस शामिल हैं।

रोहतक, दादरी और गुरुग्राम पुलिस को थी तलाश
डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी कुलदीप उर्फ लंबू कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ दादरी के अलावा गुरुग्राम और रोहतक में केस दर्ज हैं। इन तीनों जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन दादरी पुलिस के हाथ सफलता लग गई।

इन छह हत्याओं को अंजाम दे चुका आरोपी
  • 2006 में गुरुग्राम के सेक्टर-9 में रमेश नामक व्यक्ति की हत्या की
  • संदीप गाडोली की विपक्षी गैंग के दो गुर्गाें को मौत के घाट उतारा।
  • 2006 में गुरुग्राम के सेक्टर-3 में नीटू गैंग के फाइनेंसर का मर्डर किया।
  • 2010 में झज्जर के खेड़ी खातीवास निवासी एक व्यक्ति को गोली मारी।
  • 2013 में रोहतक के सांपला से गाड़ी छीनी और चालक को गोली मार दी।
  • 2017 में दादरी के कन्हेटी गांव निवासी ठेकेदार की हत्या कर दी।
... और पढ़ें

Dadri:  शॉर्ट-सर्किट से वर्कशॉप में लगी आग, तीन गाड़ियां और लाखों की मशीनें जली

जानकारी देते पुलिस अधिकारी, बरामद किए गए हथियार।
चरखी दादरी के बाढड़ा कस्बा के दादरी रोड स्थित एक गाड़ियों की वर्कशॉप में शनिवार सुबह शॉर्ट-सर्किट के चलते आग लग गई। आग की लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। करीब साढ़े चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक वर्कशॉप में खड़ी तीन गाड़ियां और लाखों की मशीनों समेत अन्य सामान आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार मांढी हरिया निवासी प्रवीन बाढड़ा के दादरी रोड पर जांगड़ा वर्कशॉप चलाता है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब चार बजे वर्कशॉप में आग लगी। इसका पता चलते ही लोग मौके पर एकत्र हो गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस, दमकल विभाग और वर्कशॉप मालिक को दी गई।

चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
आग की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बढ़ती आग को देखते हुए दमकल विभाग की दो गाड़ियां दादरी से और एक गाड़ी भिवानी से मंगवाई गई। करीब साढ़े चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। करीब साढ़े आठ बजे आग बुझाने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस टीम वापस लौटी।

दमकल विभाग की एक गाड़ी हुई खराब
आग बुझाने पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियां में के एक दगा दे गई। एक गाड़ी खराब होने से आग बुझाने में दिक्कतें आईं। बताया जा रहा है कि जो गाड़ी खराब हुई है वो बाढड़ा दमकल विभाग की है। इस गाड़ी के भरोसे 53 गांवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

एसडीएम भी पहुंचे मौके पर
आग बुझने के बाद बाढड़ा एसडीएम विरेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने वर्कशॉप संचालक से नुकसान को लेकर बातचीत की। एसडीएम ने जली हुई। गाड़ियों समेत मशीनों और स्पेयर पार्ट्स का जायजा लिया। वर्कशॉप संचालक ने एसडीएम को बताया कि घटना में उसे करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
... और पढ़ें

Charkhi Dadri: अदालत ने तीन मादक पदार्थ तस्करों को सुनाई 15 साल की कैद, बरामद हुई थी 30.182 KG चरस

हरियाणा के चरखी दादरी में अतिरिक्त सेशन जज पुरुषोत्तम कुमार की कोर्ट ने तीन मादक पदार्थ तस्करों को 15 साल कैद और डेढ़ लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने पर दोषियों को अतिरिक्त कैद काटनी पड़ेगी। तीनों दोषियों से पुलिस टीम ने 30 किलो 182 ग्राम चरस बरामद की थी।

पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि दादरी सीआईए स्टाफ 19 अगस्त 2020 को गांव लोहरवाड़ा अड्डे पर तैनात थी। इसी दौरान सूचना मिली कि भिवानी के मिलकपुर निवासी विनोद उर्फ बांगड़, बवानीखेड़ा निवासी निशांत उर्फ निशु और हिसार के बीड फार्म निवासी प्रवीण उर्फ मक्कू नशीला पदार्थ बेचने का काम करते हैं।

तीनों मिलकर प्रवीण उर्फ मक्कू की सेंट्रो से नेपाल बॉर्डर से चरस लाए है और गुरुग्राम से दादरी के रास्ते हिसार जाएंगे। इस पर सीआईए ने मोरवाला-बिगोवा टी प्वाइंट पर नाकाबंदी कर दी। कुछ समय बाद टीम ने एक सेंट्रो को रुकवाया तो उसमें तीन युवक सवार मिले। संदेह के आधार पर सेंट्रो की तलाशी ली गई तो 30 किलो 182 ग्राम चरस मिली। इसके बाद तीनों के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज किया गया था।
... और पढ़ें

Charkhi Dadri News: सैनिक ने अपने ही साथी को ठगा, भाई और रिश्तेदार की नौकरी लगवाने के नाम पर वसूले 30 लाख

दो युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपये ठगने के एक आरोपी को दादरी आर्थिक अपराध शाखा टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के डेराबसी तहसील के गांव जडोदा निवासी निर्मल सिंह के रूप में हुई है। अहम बात ये है कि आरोपी सेना का जवान है। पुलिस ने उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया और इस दौरान उससे 1.30 लाख रुपये मिले हैं। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि फतेहगढ़ निवासी राजकपूर ने गत 13 मार्च को एसपी कार्यालय में एक शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि वो सेना का जवान है। उसकी तैनाती पंजाब में थी और वहां उसकी मुलाकात साथी जवान निर्मल सिंह से हुई। निर्मल ने उससे कहा कि अगर कोई रिश्तेदार नौकरी लगवाना हो तो वो ये काम करवा सकता है।

राजकपूर ने बताया कि दो साल बाद निर्मल और उसका दोस्त रविकांत उससे मिलने फतेहगढ़ गांव आए। वहां उन्होंने राजकपूर से भांजे को हरियाणा पुलिस में और राजकपूर के जीजा के छोटे भाई को एचएससी में क्लर्क लगवाने की बात कही। 
... और पढ़ें

Dadri:  एनएच-334 बी पर युवकों ने राहगीरों से की लूटपाट, एक को चाकू समेत दबोचा, डंडों से पीट किया घायल

चरखी दादरी में एनएच 334-बी (दिल्ली-पिलानी) पर दादरी नई सब्जी मंडी के बाहर युवकों के गिरोह ने वीरवार रात राहगीरों से लूटपाट और मारपीट की। इस दौरान चार राहगीरों पर उन्होंने चाकू और डंडों से वार किए जबकि चार गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। देर रात ही लोगों ने एक युवक को चाकू समेत काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए। वारदात से क्षुब्ध व्यापारियों ने शुक्रवार को एनएच पर जाम लगा दिया।

आठ हजार रुपये छीन लिए
नई सब्जी मंडी के आढ़ती नितिन जांघू और नंदलाल ठुकराल ने बताया कि वीरवार रात करीब दो बजे वाल्मीकि बस्ती के 10-12 युवक चाकू और डंडे लेकर एनएच-334 बी पर खड़े हो गए। उन्होंने वहां से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को लूटना शुरू कर दिया। उसी दौरान मंडी के पल्लेदार धर्मेंद्र को उन्होंने चाकू मार घायल कर दिया जबकि उससे आठ हजार रुपये छीन लिए।

आरोपियों गाड़ियों को रुकवाकर शीशे तोड़े
इसके बाद उन्होंने तरबूज लेकर मंडी आए एक कैंटर चालक मनोज को भी रुकवाया और उसे डंडों से पीटा। उससे 5200 रुपये छीने गए। उनके अलावा अक्षय से
मारपीट कर 1200 और मोनू से 500 रुपये छीने गए। इसके बाद भी आरोपियों गाड़ियों को रुकवाकर शीशे तोड़े।

लोग हुए इक्ट्ठे तो भागे आरोपी, एक चाकू समेत पकड़ा
बदमाश युवकों द्वारा राहगीरों से लूटपाट करने और पीटने का पता चलते ही मंडी से श्रमिक और व्यापारी इक्ट्ठे होकर वहां पहुंच गए। इसके अलावा अन्य राहगीर भी रुक गए। उन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए। उसी दौरान एक आरोपी को चाकू समेत काबू कर लिया। उसकी पिटाई भी की गई और इसकी एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें आरोपी सड़क पर पड़ा है और लोग उसे धुनाई कर रहे हैं।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर सुबह लगाया जाम
युवकों के दुस्साहस से व्यापारियों में कड़ा रोष है। शुक्रवार को व्यापारियों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस पर घटना की सूचना के बाद देरी से आने का आरोप लगाकर रोष जताया गया। सिटी थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को शुक्रवार शाम तक गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। 
... और पढ़ें

Haryana: 165 दिन में रुपये होंगे डबल, झांसे में आया युवक, 22 लाख रुपये पड़े गंवाने, दो आरोपी गिरफ्तार

165 दिन में रुपये डबल करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के दो आरोपियों को दादरी स्पेशल स्टाफ टीम ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान मानकावास निवासी केतन और भिवानी के तालू निवासी अंकित के रूप में हुई है। उनसे पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और 9.53 लाख रुपये बरामद किए है। चार दिन का रिमांड पूरा होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मानकवास निवासी नवीन ने एसपी कार्यालय में एक शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव के ही केतन ने एक स्कीम बताई। इसके तहत उसने 165 दिन में रुपये डबल होने की बात कही। नवीन के अनुसार वो केतन के झांसे में आ गया और सितंबर 2022 में उसने 12 लाख रुपये उसे सौंपे।

इसके बाद सात अक्तूबर 2022 को उसने 10 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए दिए। इनमें पांच लाख रुपये खरकड़ा निवासी मंजीत और पांच लाख रुपये सिंघवा निवासी विरेंद्र के बैंक खाते में जमा कराए। नवीन ने बताया कि 45 दिन बाद जब उसने किस्त के रुपये मांगे तो आरोपियों ने मना कर दिया। 

आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर 22 लाख की ठगी की और इसकी शिकायत नवीन ने एसपी नितिका गहलोत से की। एसपी ने इस मामले में टीम का गठन किया। टीम ने इस मामले के आरोपी केतन और अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।
... और पढ़ें

Dadri:  तीन वर्षीय बेटे से मिलने आए डॉक्टर को घसीटकर पीटा, चार पर केस दर्ज

चरखी दादरी में तीन वर्षीय बेटे से मिलने आए दिल्ली निवासी एक चिकित्सक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल ने इसका आरोप अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है। उसका कहना है कि मारपीट के अलावा उसे घसीटा गया और गाली-गलौज भी की गई। दादरी सिटी नाना पुलिस ने इस संबंध में चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सिटी थाना पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के द्वारका निवासी एक चिकित्सक ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार सुबह 9 से रविवार सुबह 9 बजे तक बेटे की कस्टडी उसे सौंपने का आदेश दिया हुआ है। गत 20 मई को वो अपने बेटे से मिलने दादरी की एमसी कॉलोनी आया था। चिकित्सक का आरोप है कि उस दौरान उसे घसीटकर पीटा गया और गाली-गलौज भी की गई।

पुलिस शिकायत में चिकित्सक ने बताया कि वर्ष 2022 में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले अनुसार ही वो अपने बेटे से मिलने आया था, लेकिन दूसरे पक्ष को यह रास नहीं आया। 20 मई को हुए मारपीट प्रकरण की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 24 मई की शाम इस संबंध में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
... और पढ़ें
Election
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें