सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में गोरखपुर को ग्रीन फील्ड (पर्यावरणीय विशेषता लिए हुए) एयरपोर्ट का तोहफा मिल सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए डीएम के. विजयेंद्र पांडियन और सीईओ गीडा संजीव रंजन को धुरियापार क्षेत्र में 1500 से 1600 एकड़ जमीन तलाशने का निर्देश दिया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एयरपोर्ट घरेलू होगा या अंतरराष्ट्रीय। जिला प्रशासन और गीडा के अफसरों का कहना है कि अभी सिर्फ जमीन तलाशने को कहा गया है।
बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने एनेक्सी भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के मामले में चर्चा की। सीएम ने प्रशासन और गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) को जमीन तलाशने के लिए कहा है।
बता दें कि हाल ही में गीडा ने धुरियापार में 5500 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 18 गांवों से जमीनें ली जाएंगी। ऐसे में एयरपोर्ट के लिए जमीन की तलाश बहुत कठिन नहीं होगी। जिले में दो साल पहले भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन तलाशने की कवायद शुरू हुई थी, मगर कुछ ही दिनों बाद यह मामला ठंडा पड़ गया।
गोरखपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली और मुंबई के लिए तीन-तीन समेत नौ उड़ानें हो रही हैं। हैदराबाद, कोलकाता, प्रयागराज के लिए एक-एक उड़ान होती है। ऐसे में गोरखपुर सिविल एयरपोर्ट छोटा पड़ रहा है। टर्मिनल सिर्फ 50 यात्रियों की ही क्षमता वाला है। एप्रेन भी एक ही है।
फ्लाइट लेट होने पर एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल हो जाता है। एक ही समय में दो फ्लाइट आ जाने से पार्किंग में एक विमान खड़ा होता है तो दूसरा रन-वे पर। हालांकि, 350 यात्रियों के नए टर्मिनल के लिए कार्ययोजना स्वीकृत हो गई है। टेंडर की प्रक्रिया आखिरी चरण में है। मगर एयरपोर्ट से सटे एयरफोर्स होने की वजह से शुरू से ही एयरपोर्ट के लिए अलग जगह की जरूरतों पर मंथन होता आया है।
विस्तार
सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में गोरखपुर को ग्रीन फील्ड (पर्यावरणीय विशेषता लिए हुए) एयरपोर्ट का तोहफा मिल सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए डीएम के. विजयेंद्र पांडियन और सीईओ गीडा संजीव रंजन को धुरियापार क्षेत्र में 1500 से 1600 एकड़ जमीन तलाशने का निर्देश दिया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एयरपोर्ट घरेलू होगा या अंतरराष्ट्रीय। जिला प्रशासन और गीडा के अफसरों का कहना है कि अभी सिर्फ जमीन तलाशने को कहा गया है।
बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने एनेक्सी भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के मामले में चर्चा की। सीएम ने प्रशासन और गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) को जमीन तलाशने के लिए कहा है।
बता दें कि हाल ही में गीडा ने धुरियापार में 5500 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 18 गांवों से जमीनें ली जाएंगी। ऐसे में एयरपोर्ट के लिए जमीन की तलाश बहुत कठिन नहीं होगी। जिले में दो साल पहले भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन तलाशने की कवायद शुरू हुई थी, मगर कुछ ही दिनों बाद यह मामला ठंडा पड़ गया।