लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   girl body found in room at Gorakhpur

गोरखपुर में हत्या की आशंका: कमरे में युवती की मिली लाश, 20 दिन पहले ही हुआ था प्रेम विवाह

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Thu, 12 May 2022 05:21 PM IST
सार

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

girl body found in room at Gorakhpur
प्रतीकात्मक। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गोरखपुर जिले के सहजनवां इलाके के नगर पंचायत वार्ड नंबर आठ केशोपुर में बृहस्पतिवार को किराये के कमरे में देवरिया की युवती की लाश मिली है। कमरा अंदर से बंद था। लेकिन, शरीर पर पूरे कपड़े नहीं थे और कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं। फाइनेंस कंपनी में अकाउंटेंट युवती ने 22 अप्रैल को ही प्रेम विवाह (कोर्ट मैरिज) किया था। घटना की सूचना पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शी हत्या की आशंका जता रहे हैं। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



जानकारी के मुताबिक, देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी रामायण की बेटी नीलम कश्यप (29) माइक्रो फाइनेंस कंपनी गीडा में एकाउंटेंट पद पर कार्यरत थी। इसी लिहाज से वार्ड नंबर आठ केशोपुर में किराये का मकान लेकर रहती थी। नीलम ने 22 अप्रैल 2022 को देवरिया में पटना, बिहार निवासी मनीष नाम के युवक से कोर्ट मैरिज किया था।


माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब ऑफिस नही पहुंची तो फोन किया। फोन बंद बता रहा था। इस वजह से कमरे पर पहुंचा तो अंदर से फाटक बंद मिला। किसी तरह कुंडी खोला तो वह मृत अवस्था मे पड़ी थी। घटना की जानकारी गीडा पुलिस को दी।

 

मौके पर पहुंचे गीडा के प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने घटना की जानकारी ली। मृतक का शरीर पर पूरे कपड़े नहीं थे। शरीर के कई हिस्से में चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। मौके पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया है। मृतक दो बहन थी। भाई की मौत करीब 6 माह पूर्व बीमारी से हो चुकी है।

सीमा विवाद में उलझी पुलिस, लेखपाल ने तय किया थाना क्षेत्र

गीडा और सहजनवां पुलिस थाना क्षेत्र को लेकर आपस में उलझी हुई थी। गीडा पुलिस सहजनवां क्षेत्र बता रही थी तो सहजनवां पुलिस गीडा। बाद में लेखपाल बुलाना पड़ा। लेखपाल ने तय किया कि थाना क्षेत्र सहजनवां ही पड़ेगा। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की गई। सीमा विवाद में उलझने से पुलिस की किरकिरी भी हुई है।  

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed