लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Former district panchayat member nephew shot dead

Gorakhpur Crime: पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भतीजे की गोली मारकर हत्या, चाचा घायल

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Sat, 04 Jun 2022 07:01 AM IST
सार

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घायल धनंजय को लेकर ग्रामीण मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई थी।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : पिक्साबे

विस्तार

गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के बनगाई गांव में शुक्रवार की रात ब्रह्मभोज में गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालू साहनी के भतीजे धनंजय साहनी (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीने पर गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। उधर, गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है।



 जानकारी के मुताबिक, बनगाई निवासी वीरेंद्र राजभर के माता का शुक्रवार को ब्रह्मभोज था। इसमें शामिल होने के लिए लालू साहनी के भाई राजेश साहनी जा रहे थे। गांव के पुलिया के पास मनबढ़ों ने पुरानी रंजिश में घेर लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। उनके आंख के पास गंभीर चोट आई। इसकी जानकारी ब्रह्मभोज में पहुंच चुके धनंजय को हुई। तभी आरोपी भी वहां पर पहुंच गए। 


बताया जा रहा है कि धनंजय के सामने पड़ते ही वह चाचा राजेश की पिटाई के बारे में बोल दिए, इस पर उसने आपत्ति जताई और चाचा के पिटाई कारण पूछ लिया। इसी बात से नाराज मनबढ़ों ने धनंजय को थप्पड़ मार दिया। धनंजय ने विरोध किया तो आरोपियों में से एक ने पिस्टल निकाल कर गोली दाग दी। गोली धनंजय के सीने में जा लगी और वहीं पर गिर गया। गोली चलते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई। 

ग्रामीणों ने आरोपियों को दौड़ा लिया। आरोपी भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। उधर, घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घायल धनंजय को लेकर ग्रामीण मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

कच्ची शराब को लेकर है रंजिश

दोनों परिवार के बीच कच्ची शराब बनाने को लेकर रंजिश है। बताया जा रहा है कि लालू साहनी आरोपियों के घर बनने वाले कच्ची शराब का विरोध करते थे। उनकी शिकायत पर ही शराब बनना बंद हो गया था। तभी आरोपी पक्ष रंजिश रखने लगे थे और शुक्रवार को रंजिश में हत्या हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;