लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Shilpa Shirodkar revealed the reason she lost Chaiyya Chaiyaa said Malaika Arora was not the first choice

Shilpa Shirodkar: मलाइका अरोड़ा से पहले शिल्पा शिरोडकर को ऑफर हुआ था छैंया-छैंया गाना, इस वजह से हुईं रिजेक्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Tue, 06 Dec 2022 02:35 PM IST
सार

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने इस बात का खुलासा किया है कि वह फेमस गाने 'छैंया छैंया' में काम नहीं कर पाई थीं। अभिनेत्री ने गाने में काम नहीं कर पाने का दुख जताया और खुद को रिजेक्ट करने की वजह भी बताई।  

शिल्पा शिरोडकर, मलाइका अरोड़ा
शिल्पा शिरोडकर, मलाइका अरोड़ा - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मलाइका अरोड़ा और शाहरुख खान पर फिल्माया गया फिल्म दिल से का गाना छैंया छैंया एक आइकॉनिक गाना है। इस गाने की जब भी बात होती है, तो सबसे पहला मलाइका अरोड़ा का नाम ही आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के लिए मलाइका पहली पसंद नहीं थीं। इस गाने के लिए 80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर को चुना गया था। हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि 'छैंया छैंया' के लिए मलाइका से पहले उनसे संपर्क किया गया था।

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने कहा है कि वह फेमस गाने 'छैंया छैंया' में काम नहीं कर पाईं क्योंकि मेकर्स को लगा कि वह परफेक्ट शेप में नहीं हैं। अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने कहा है कि वे फेमस गाने 'छैंया छैंया' में काम नहीं कर पाई क्योंकि उन्हें 'बहुत मोटा' माना गया था। शिल्पा का यह  बयान फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान के खुलासा के बाद आया है कि मलाइका अरोड़ा हिट गाने छैंया छैंया के लिए पहली पसंद नहीं थीं।

Moving With Malaika: तो क्या अर्जुन संग शादी नहीं करेंगी मलाइका? शो में फ्यूचर प्लान को लेकर कही यह बात

शिल्पा ने आगे बताया, 'छैंया छैंया' के लिए मेरे नाम पर विचार किया गया था, लेकिन जाहिर तौर पर, उन्होंने सोचा कि मैं बहुत मोटी हूं, इसलिए उन्होंने इसे मलाइका को ऑफर किया। मुझे दुख होता है कि मुझे आइकॉनिक गाने पर डांस करने का मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे लगता है कि यह सब नियति है।' उन्होंने यह भी कहा कि वे शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका खोने से निराश थी। शिल्पा ने कहा, 'जाहिर है यह निराशाजनक था, लेकिन फिर मुझे शाहरुख के साथ 'गज गामिनी' में सिर्फ एक दृश्य के लिए स्क्रीन स्पेस साझा करने का सौभाग्य मिला। इसलिए मेरा सपना सच हो गया।'

Akshay Kumar: छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आए अक्षय, शुरू हुई अभिनेता की पहली मराठी फिल्म की शूटिंग

दरअसल, 'मूविंग इन विद मलाइका' के पहले एपिसोड में फराह ने कहा कि इस सॉन्ग के लिए मलाइका से पहले शिल्पा शेट्टी, शिल्पा शिरोडकर और कुछ अन्य अभिनेत्रियों से संपर्क किया गया था। कुछ पांच हीरोइनों ने ट्रेन में चढ़ने से मना कर दिया था। मलाइका कहीं भी रडार पर नहीं थीं, लेकिन उन्होंने जिनसे संपर्क किया, वे या तो उपलब्ध नहीं थी या उन्हें ट्रेन से डर लगता था। 'छैंया छैंया' गाने के बाद ही मलाइका को बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली थी, जिसमें उन्हें और शाहरुख खान को थ चलती ट्रेन में डांस करते हुए दिखाया गया था।

Deepika Padukone: फीफा वर्ल्ड कप में देश की शान बढ़ाएंगी दीपिका, स्टेडियम में ट्रॉफी से हटाएंगी पर्दा
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;