Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Shilpa Shirodkar revealed the reason she lost Chaiyya Chaiyaa said Malaika Arora was not the first choice
{"_id":"638f056500c0fa728b6a84df","slug":"shilpa-shirodkar-revealed-the-reason-she-lost-chaiyya-chaiyaa-said-malaika-arora-was-not-the-first-choice","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shilpa Shirodkar: मलाइका अरोड़ा से पहले शिल्पा शिरोडकर को ऑफर हुआ था छैंया-छैंया गाना, इस वजह से हुईं रिजेक्ट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shilpa Shirodkar: मलाइका अरोड़ा से पहले शिल्पा शिरोडकर को ऑफर हुआ था छैंया-छैंया गाना, इस वजह से हुईं रिजेक्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Tue, 06 Dec 2022 02:35 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने इस बात का खुलासा किया है कि वह फेमस गाने 'छैंया छैंया' में काम नहीं कर पाई थीं। अभिनेत्री ने गाने में काम नहीं कर पाने का दुख जताया और खुद को रिजेक्ट करने की वजह भी बताई।
मलाइका अरोड़ा और शाहरुख खान पर फिल्माया गया फिल्म दिल से का गाना छैंया छैंया एक आइकॉनिक गाना है। इस गाने की जब भी बात होती है, तो सबसे पहला मलाइका अरोड़ा का नाम ही आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के लिए मलाइका पहली पसंद नहीं थीं। इस गाने के लिए 80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर को चुना गया था। हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि 'छैंया छैंया' के लिए मलाइका से पहले उनसे संपर्क किया गया था।
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने कहा है कि वह फेमस गाने 'छैंया छैंया' में काम नहीं कर पाईं क्योंकि मेकर्स को लगा कि वह परफेक्ट शेप में नहीं हैं। अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने कहा है कि वे फेमस गाने 'छैंया छैंया' में काम नहीं कर पाई क्योंकि उन्हें 'बहुत मोटा' माना गया था। शिल्पा का यह बयान फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान के खुलासा के बाद आया है कि मलाइका अरोड़ा हिट गाने छैंया छैंया के लिए पहली पसंद नहीं थीं।
शिल्पा ने आगे बताया, 'छैंया छैंया' के लिए मेरे नाम पर विचार किया गया था, लेकिन जाहिर तौर पर, उन्होंने सोचा कि मैं बहुत मोटी हूं, इसलिए उन्होंने इसे मलाइका को ऑफर किया। मुझे दुख होता है कि मुझे आइकॉनिक गाने पर डांस करने का मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे लगता है कि यह सब नियति है।' उन्होंने यह भी कहा कि वे शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका खोने से निराश थी। शिल्पा ने कहा, 'जाहिर है यह निराशाजनक था, लेकिन फिर मुझे शाहरुख के साथ 'गज गामिनी' में सिर्फ एक दृश्य के लिए स्क्रीन स्पेस साझा करने का सौभाग्य मिला। इसलिए मेरा सपना सच हो गया।'
दरअसल, 'मूविंग इन विद मलाइका' के पहले एपिसोड में फराह ने कहा कि इस सॉन्ग के लिए मलाइका से पहले शिल्पा शेट्टी, शिल्पा शिरोडकर और कुछ अन्य अभिनेत्रियों से संपर्क किया गया था। कुछ पांच हीरोइनों ने ट्रेन में चढ़ने से मना कर दिया था। मलाइका कहीं भी रडार पर नहीं थीं, लेकिन उन्होंने जिनसे संपर्क किया, वे या तो उपलब्ध नहीं थी या उन्हें ट्रेन से डर लगता था। 'छैंया छैंया' गाने के बाद ही मलाइका को बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली थी, जिसमें उन्हें और शाहरुख खान को थ चलती ट्रेन में डांस करते हुए दिखाया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।