लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Normal seats are getting less than the marks given to the staff

Nursery Admission: स्टाफ को दिए अंकों से सामान्य सीटें हो रहीं कम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Sun, 04 Dec 2022 03:42 AM IST
सार


दाखिले के 100 अंक के मानकों में कई स्कूलों ने दूरी, भाई-बहन, पूर्व छात्र, एकल कन्या, पहला बच्चा, अभिभावकों का योगदान केसाथ-साथ स्टाफ को भी अंक दिए हैं।

nursery admission(सांकेतिक तस्वीर)
nursery admission(सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए सामान्य की 75 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। कुछ स्कूलों ने दाखिला मानकोंं में स्टाफ को शामिल कर पांच से लेकर पचास तक अंक निर्धारित किए हैं। स्कूलों ने स्टाफ मानक के अंकों को मैनेजमेंट कोटे का हिस्सा नहीं बनाया है। इस कारण से सामान्य की पांच फीसदी सीटें कम हो रही हैं। ऐसे में इन सीटों पर दाखिले के इच्छुक अभिभावक उलझन में हैं कि उनके बच्चेे का दाखिला हो सकेगा या नहीं।


दाखिले के 100 अंक के मानकों में कई स्कूलों ने दूरी, भाई-बहन, पूर्व छात्र, एकल कन्या, पहला बच्चा, अभिभावकों का योगदान के साथ-साथ स्टाफ को भी अंक दिए हैं। अभिभावकों का कहना है कि यदि स्टाफ की सीटोंं को ओपन सीटों (सामान्य) में शामिल कर दिया जाएगा तो उनके बच्चोंं के दाखिलेे के अवसर कम हो जाएंगे। वहीं, हर बार की तरह 20 फीसदी मैनेजमेंट कोटा भी शामिल हैं। स्कूलों ने स्टाफ की सीटों को मैनेजमेंट की सीटों में शामिल नहीं किया है बल्कि उसे अलग से शामिल किया है। एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम प्रमुख सुमित वोहरा ने कहा कि स्टाफ मैनेजमेंट का ही हिस्सा है। कुछ स्कूलों ने इस बार भी अलग से स्टाफ के लिए सीटें रखी हैं।


इन स्कूलों ने स्टाफ मानक के लिए दिए अंक
सेंंट जोंस कॉन्वेंट स्कूल ने स्टाफ के बच्चों के लिए 10 अंक, लिटिल स्टार कॉन्वेंट स्कूल ने 10, बाल भारती ने पांच, विकास भारती पब्लिक स्कूल ने 10, हेरिटेज स्कूल ने स्टाफ को 50, द इंडियन हाइट स्कूल ने स्टाफ के लिए 5 अंक, वंसत वैली स्कूल ने स्टाफ के बच्चों के लिए 10 अंक तय किए हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;