लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Toll rate will increase from April 1, travel will be expensive by Rs 5 to 10

Gurugram News: एक अप्रैल से बढ़ेंगी टोल दर, 5 से 10 रुपये तक महंगी होगी यात्रा

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 24 Mar 2023 05:19 PM IST
Toll rate will increase from April 1, travel will be expensive by Rs 5 to 10
फोटो ... 7

------------
भेजे जा रहे हैं प्रस्ताव, 30-31 मार्च तक मिल सकेगी मंजूरी
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। एक अप्रैल से हाईवे और एक्सप्रेसवे के फर्राटेदार सफर के लिए शहरवासियों को अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय सड़क शुल्क विनियम 2008 के अनुसार टोल दरें बढ़ाने की तैयारी कर ली है।
इस नियम के तहत एक अप्रैल से हर साल टोल दरें बढ़ाने का प्रावधान है। इसी प्रावधान के तहत एक अप्रैल से सभी टोल दरों में संशोधन किया जाएगा। नियम के अनुसार निजी वाहनों के लिए पांच और वाणिज्यिक वाहनों के लिए 10 फीसदी की बढ़ोतरी को संशोधन किया जाना होता है। हालांकि कई बार एनएचएआई की परियोजना का क्रियान्वयन करने वाली इकाई (पीआईयू) अपनी ओर से टोल दरों में बढ़ोतरी और घटोतरी का प्रस्ताव देकर अपने मुताबिक दरें संशोधित करने का अनुमोदन करने कर सकती है।

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खेड़की दौला, गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर घामडौज, फरीदाबाद रोड और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलीपुर के बाद हिलालपुर पर टोल प्लाजा हैं। खेड़कीदौला टोल से प्रतिदिन करीब 70 से 80 हजार वाहनों से टोल वसूली होती है। यहां एकतरफा यात्रा के कार सवार से 80 रुपये टोल लिया जाता है। 24 घंटे में वापसी पर भी यहां पहले जितनी राशि ही चुकानी पड़ती है। इस तरह यहां दो यात्रा के 80 के हिसाब से 160 रुपये वसूले जाते हैं। अब इसमें पांच फीसदी की दर से आठ रुपये की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। यहां टोल दर 80 से बढ़कर 85 होने का अनुमान है।
गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर कार की एकतरफा यात्रा के 115 रुपये लिए जाते हैं। जो अब बढ़कर 120 रुपये होने का अनुमान है। यहां खेड़की दौला टोल से इतर एक यात्रा के 115 रुपये और 24 घंटे में वापसी पर 60 रुपये टोल लगता है। इस तरह यहां 175 रुपये से बढ़कर टोल अब 180 हो सकता है। फरीदाबाद रोड पर एक यात्रा के 40 रुपये लिए जाते हैं, अब सह 45 होने की संभावना है।
----
दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेसवे पर असर
इस बढ़ोतरी का असर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी पड़ेगा। एक्सप्रेसवे का अलीपुर से दौसा तक का भाग इसी साल 15 फरवरी से शुरू किया गया है। यहां दूरी के लिहाज से टोल दरें तय की गई है। वाहन चालकों से यहां करीब 2.19 रुपये प्रतिकिलोमीटर की दर से टोल वसूली की जा रही है। नियमानुसार एक अप्रैल से इसकी टोल दरों में बढ़ोतरी की जाएगी। बताया जा रहा है कि यहां तीन से पांच फीसदी ही बढ़ोतरी हो सकती है।
---------
भेजे जा रहे हैं प्रस्ताव
एनएचएआई ने अपनी सभी परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीयूआई) से 25 मार्च तक संशोधित टोल दरों के प्रस्ताव भेजने को कह रखा है। सभी इकाइयां अपनी ओर से प्रस्ताव भेज रही है। नई दरें एक अप्रैल से सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद लागू होंगी। हालांकि अभी किसी इकाई ने अपने प्रस्तावों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि सभी ने निजी वाहनों (हल्के वाहनों) के लिए पांच फीसदी और वाणिज्यिक (भारी वाहनों) के लिए 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया जा रहा है।
विज्ञापन
------------
संशोधित टोल दरें कितनी होंगी, इसकी जानकारी मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही हो पाएगी। 30 या 31 मार्च को संशोधित दरें जारी कर दी जाएंगी। टोल दरें बढ़ेंगी, यह तय है।
विकास मित्तल, परियोजना प्रबंधक, एनएचएआई
------------
मालामाल हो रहा राजमार्ग मंत्रालय
एक रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों पर 33,881.22 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया। साल 2020-21 के मुकाबले यह 21 प्रतिशत अधिक था। साल 2018-19 के बाद 20222 तक देश में नेशनल हाईवे से टोल के रूप में 1,48,405.30 करोड़ रुपये कुल शुल्क एकत्रित किया गया जो पिछले वर्षों के मुकाबले 32 प्रतिशत अधिक है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में राष्ट्रीय और राज्य दोनों राजमार्गों के शुल्क प्लाजा पर फास्ट टैग से कुल टोल संग्रह औसतन 50,855 करोड़ रुपये या प्रति दिन 139.32 करोड़ रुपये रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed