युवती के पास से 4.5 ग्राम ड्रग्स किया बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। डीएलएफ थाना पुलिस ने सोमवार को सेक्टर-28 से एक विदेशी युवती को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। युवती के पास से पुलिस को 4.5 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिला है। गिरफ्तार हुई विदेशी युवती की पहचान मूलरूप से थाईलैंड निवासी चैरत्समी कनलय के रूप में हुई है। डीएलएफ थाने में तैनात एसआई सुनीता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एसआई सुनीता ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-28 में विदेशी युवती ड्रग्स लेकर खड़ी है। गुप्तचर की सूचना के आधार पर टीम तैयार की गई। टीम ने मौके पर रेड कर युवती को हिरासत में ले लिया। युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सेक्टर-28 में किराए पर रहती है। इसके बाद एसीपी संजीव बलहारा की मौजूदगी में युवती की जांच की गई तो उसके पास से 4.5 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ। इसके बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया।