पुलिस आयुक्त ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को दिए निर्देश, 20 हजार घरों में हैं नौकर
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। साइबर सिटी में बिना वेरिफिकेशन के नौकर रखने वालों की अब खैर नहीं है। शिवाजी नगर कालोनी में कुक की ओर से परिवार वालों को जहरीला पदार्थ पिलाकर की गई लूट के बाद पुलिस आयुक्त ने सभी डीसीपी को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में नौकरों के वेरिफिकेशन की सुविधा पुख्ता करें। अगर किसी भी भवन मालिक की ओर से लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करें।
वेस्ट जोन में कुक की ओर से हुई वारदात के बाद पुलिस हरकत में है। पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद थाना प्रभारी की ओर से आरडब्ल्यूए,पार्षद के साथ तालमेल बनाकर उनके क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वेरिफिकेशन पर जोर दिया जा रहा। यदि नौकरों के सत्यापन में किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो पुलिस धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करेगी। एक अनुमान के आधार पर शहर के 20 हजार से अधिक घरों में नौकर व नौकरानी काम कर रहे हैं। प्लेसमेंट से नौकर लेने के बाद लोग पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराते हैं। कुछ की आयु कम होना भी इसका कारण माना जाता है।
............................
ऑनलाइन है वेरिफिकेशन की व्यवस्था
हरियाणा पुलिस की साइट पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध है। जो लोग थाने जाकर इसके लिए नहीं आवेदन कर सकते हैं वह ऑनलाइन आवेदन करें। पुलिस की ओर से निर्धारित फीस ली जाती है। एक समय सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी की जाती है। जिस जगह से रिपोर्ट आने में देरी होती है पुलिस वहां पर रिमाइंडर भेजकर रिपोर्ट मंगवा लेती है।
...........................................
वारदात में नौकर का हाथ सबसे ज्यादा
पुलिस की छानबीन में पता चला है कि साल भर में होने वाली प्रमुख वारदात में अधिकांश में नौकर का हाथ पाया है। वेरिफिकेशन न होने के कारण वर्षों पुराने चालक, नौकर लालच में आकर वारदात को अंजाम देते हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर वेरिफिकेशन हुआ है तो 24 घंटे के भीतर आरोपी ट्रेस हो जाता है और ऐसा न होने पर पुलिस को पूरी जांच करनी पड़ती और मामले में समय भी लगता है।
.......................................
जल्द ही कुक होगा पुलिस की गिरफ्त में
शिवाजी नगर थाने में चार दिन पहले हुई वारदात की जांच कर रही है सीआईए टीम ने कुक विनोद के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित कर ली है। इसके लिए पुलिस टीम उत्तराखंड से लेकर नेपाल बार्डर तक अपना जाल बिछा चुकी है। जिस प्लेसमेंट कंपनी से नौकर को उपलब्ध कराया गया था। उसका संचालक पुलिस के संपर्क में है और वह जांच में पुलिस को पूरा सहयोग भी कर रहा है।
वर्जन.................
नौकर के वेरिफिकेशन कराने के लिए सभी डीसीपी को निर्देश दिया गया है। कमिश्नरेट में होने वाले अपराध के पीछे नौकरों के वेरिफिकेशन में लापरवाही पायी गई है। अब ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
कला रामचंद्रन , पुलिस आयुक्त , गुरुग्राम।