लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Case will be filed for keeping the servant without verification

Gurugram News: बिना वेरिफिकेशन नौकर रखने पर होगा मुकदमा दर्ज

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 21 Mar 2023 06:38 PM IST
Case will be filed for keeping the servant without verification
पुलिस आयुक्त ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को दिए निर्देश, 20 हजार घरों में हैं नौकर


अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। साइबर सिटी में बिना वेरिफिकेशन के नौकर रखने वालों की अब खैर नहीं है। शिवाजी नगर कालोनी में कुक की ओर से परिवार वालों को जहरीला पदार्थ पिलाकर की गई लूट के बाद पुलिस आयुक्त ने सभी डीसीपी को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में नौकरों के वेरिफिकेशन की सुविधा पुख्ता करें। अगर किसी भी भवन मालिक की ओर से लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करें।

वेस्ट जोन में कुक की ओर से हुई वारदात के बाद पुलिस हरकत में है। पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद थाना प्रभारी की ओर से आरडब्ल्यूए,पार्षद के साथ तालमेल बनाकर उनके क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वेरिफिकेशन पर जोर दिया जा रहा। यदि नौकरों के सत्यापन में किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो पुलिस धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करेगी। एक अनुमान के आधार पर शहर के 20 हजार से अधिक घरों में नौकर व नौकरानी काम कर रहे हैं। प्लेसमेंट से नौकर लेने के बाद लोग पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराते हैं। कुछ की आयु कम होना भी इसका कारण माना जाता है।

............................

ऑनलाइन है वेरिफिकेशन की व्यवस्था

हरियाणा पुलिस की साइट पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध है। जो लोग थाने जाकर इसके लिए नहीं आवेदन कर सकते हैं वह ऑनलाइन आवेदन करें। पुलिस की ओर से निर्धारित फीस ली जाती है। एक समय सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी की जाती है। जिस जगह से रिपोर्ट आने में देरी होती है पुलिस वहां पर रिमाइंडर भेजकर रिपोर्ट मंगवा लेती है।
...........................................



वारदात में नौकर का हाथ सबसे ज्यादा

पुलिस की छानबीन में पता चला है कि साल भर में होने वाली प्रमुख वारदात में अधिकांश में नौकर का हाथ पाया है। वेरिफिकेशन न होने के कारण वर्षों पुराने चालक, नौकर लालच में आकर वारदात को अंजाम देते हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर वेरिफिकेशन हुआ है तो 24 घंटे के भीतर आरोपी ट्रेस हो जाता है और ऐसा न होने पर पुलिस को पूरी जांच करनी पड़ती और मामले में समय भी लगता है।
.......................................


जल्द ही कुक होगा पुलिस की गिरफ्त में


शिवाजी नगर थाने में चार दिन पहले हुई वारदात की जांच कर रही है सीआईए टीम ने कुक विनोद के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित कर ली है। इसके लिए पुलिस टीम उत्तराखंड से लेकर नेपाल बार्डर तक अपना जाल बिछा चुकी है। जिस प्लेसमेंट कंपनी से नौकर को उपलब्ध कराया गया था। उसका संचालक पुलिस के संपर्क में है और वह जांच में पुलिस को पूरा सहयोग भी कर रहा है।



वर्जन.................

नौकर के वेरिफिकेशन कराने के लिए सभी डीसीपी को निर्देश दिया गया है। कमिश्नरेट में होने वाले अपराध के पीछे नौकरों के वेरिफिकेशन में लापरवाही पायी गई है। अब ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
विज्ञापन


कला रामचंद्रन , पुलिस आयुक्त , गुरुग्राम।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed