पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
छठे फ्लोर के फ्लैट में लगी आग, बचा परिवार
साहिबाबाद। वैशाली सेक्टर-4 में महागुन मॉल के पास लीला होम्स अपार्टमेंट में बुधवार सुबह करीब सात बजे छठे फ्लोर पर एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान परिवार के तीन सदस्य बेडरूम में सो रहे थे, वह नींद से जागे और बालकनी में आ गए। गनीमत रही कि घटना में तीनों की जान बाल-बाल बच गई। इस दौरान पूरे फ्लैट में धुआं फैल गया। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं, दमकल कर्मियों ने तीनों लोगों को दूसरे फ्लैट से बाहर निकाला। फिलहाल आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
डॉ. पुनीत कालरा अपनी बेटी विशाखा और पत्नी सुजाता के साथ लीला होम्स अपार्टमेंट में छठे फ्लोर के फ्लैट में रहते हैं। वह रात को अपने काम से लौटने के बाद लैपटॉप पर काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने लैपटॉप को चार्ज करने के लिए केबल बिजली बोर्ड में लगाई और उसे कुछ देर बाद वह नींद आने पर बेडरूम में पत्नी और बेटी के साथ सोने चले गए। सुबह करीब सात बजे कुछ जलने की बदबू और धुएं से उनकी आंख खुली। तेजी से धुआं फैलता देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने बेटी और पत्नी को नींद से जगाया। फ्लैट में उनके सोफे में लगी आग पूरे कमरे में फैल गई। दमकल कर्मी ने बताया कि सोफे चमड़े का था इसलिए आग तेजी से फैली। आग इतनी तेज थी कि वह अपने बेडरूम से बाहर ही नहीं निकल पाए। जान बचाने के लिए पूरा परिवार बेडरूम के बालकनी में आकर चिल्लाने लगा तब तक पड़ोसियों और गार्ड की नींद खुल गई। इस बीच गार्ड और पड़ोसी तेजी से फ्लैट की तरफ दौड़े और फायर एग्जटिंग्यूसर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी नाकाम रहे। इसके बाद अग्निश्मन विभाग को फोन पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने दूसरे फ्लैट की बालकनी से सीढ़ी लगाकर परिवार को फ्लैट से बाहर निकाला, उसके बाद आग बुझाई। छठी मंजिल पर अपार्टमेंट होने के कारण आग बुझाने में टीम को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सीएफओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि आग से कोई जनहानि नहीं है। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाकर तीनों लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। इस दौरान घर में रखा सामान जल गया।
आसपास के फ्लैट में पहुंचा धुआं, लोग निकले बाहर
आग लगने के बाद तेजी से धुआं सोसायटी में फैलने लगा। आसपास के फ्लैट में धुआं पहुंचने लगा। अन्य फ्लैट में रहने वाले लोग शोर की आवाज सुनकर उठे तो घर में धुआं देखकर डर गए। आसपास रहने वाले करीब चार से पांच परिवार फ्लैट से बाहर आ गए। दमकल कर्मियों के आग बुझाने और फ्लैट से धुआं निकलने के बाद लोग घर में गए।