लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   delhi police caught woman with fake notes near anand vihar railway station

बॉर्डर पार से 'आर्थिक हमला': बांग्लादेश से देश में नकली नोट खपाने वाले गिरोह का खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 08 Dec 2022 10:32 PM IST
सार

महिला नकली नोटों की खेप अपने साथी मुनिश को देने आई थी। इनके पास से 1,97,500 रुपये की कीमत के नकली नोट बरामद किए गए हैं। आरोपी दो वर्षों में दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में 40 लाख रुपये के नकली नोट खपा चुके हैं।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

देश में बांग्लादेश से काफी मात्रा में नकली नोट आ रहे हैं। नोट बांग्लादेश से बॉर्डर तक फिर मालदा, पश्चिमी बंगाल में आते हैं। यहां से इन्हें दिल्ली व देश के अन्य हिस्सों में खपाया जाता है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास से मबिया खातून व सहयोगी मुनिश खान को गिरफ्तार कर गिरोह का खुलासा किया है। महिला नकली नोटों की खेप मुनिश को देने आई थी। इनके पास से 1,97,500 रुपये की कीमत के नकली नोट बरामद किए गए हैं। आरोपी दो वर्षों में दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में 40 लाख रुपये के नकली नोट खपा चुके हैं।

स्पेशल सेल डीसीपी प्रमोद कुमार कुशवाह के अनुसार, सेल में तैनात इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह को सात दिसंबर को सूचना मिली थी कि नकली नोट सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्य बांग्लादेश से नकली नोट लाकर भारत में सप्लाई कर रहे हैं। ये भी सूचना मिली कि मुनीश अहमद आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास नकली नोटों की खेप लेने जाएगा। एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह व जितेंद्र की टीम ने यहां पर घेराबंदी की। इसके बाद मालदा निवासी मबिया खातून (35) नकली नोटों की खेप देने आई। जैसे की उसने राजू पार्क, खानपुर दिल्ली निवासी मुनिश अहमद (45) को खेप दी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

मुनिश के पास से एक लाख रुपये के नकली नोट और मबिया के कब्जे से 97500 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। सभी नकली नोट 500 के हैं। मबिया ने पूछताछ में बताया कि वह मालदा में नकली नोटों की खेप एक व्यक्ति से लेती थी। आरोपी दो वर्षों में 10 बार में मुनिश को 40 लाख रुपये के नकली नोट दे चुके हैं। मुनिश ने बताया कि वह दिल्ली, एनसीआर व यूपी में नकली नोट पिछले पांच वर्षों से सप्लाई कर रहा है। उसके खिलाफ नकली नोटों के तीन मामलों समेत कुल चार मामले दर्ज हैं। आरोपी कई बार जेल जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;