विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Youth commits suicide by jumping in front of train in Hisar

Hisar: युवती से तंग आकर परेशान युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मिस यू पापा...

संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Thu, 23 Feb 2023 01:40 AM IST
सार

आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा है। पुलिस ने युवती समेत 6 पर केस दर्ज किया है। एक युवती द्वारा ब्लैकमेल कर चार लाख रुपये वसूलने और 10 लाख रुपये की मांग करने से युवक परेशान रहने लगा था।

Youth commits suicide by jumping in front of train in Hisar
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

नरवाना क्षेत्र निवासी एक युवती द्वारा ब्लैकमेल कर चार लाख रुपये वसूलने और 10 लाख रुपये की और मांग करने से परेशान कुलेरी निवासी बलविंद्र (23) ने आदमपुर-जाखोद खेड़ा के बीच ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा था। रेलवे थाना पुलिस ने युवती समेत छह नामजद के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।



दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
शिकायत में कुलेरी के सत्यवान ने बताया कि नरवाना क्षेत्र निवासी युवती की हमारे गांव में रिश्तेदारी है। उसका अक्सर गांव में आना-जाना था। इसी दौरान मेरे बेटे बलविंद्र और युवती की मुलाकात हो गई थी। दोनों की आपस में बातें होने लगी। कुछ दिन बाद युवती के परिवार को दोनों के प्रेम-प्रसंग का पता चला, तो वे बलविंद्र को ब्लैकमेल करने लगे।


लगातार जान से मारने की धमकी देने लगे। बेटे ने यह बात मुझे बताई तो दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। पंचायत में समझौता हो गया था और युवती की समझौते से पहले पानीपत क्षेत्र के युवक से शादी हो गई थी।

जींद और अग्रोहा में कराया केस दर्ज
समझौते के बाद युवती बार-बार बलविंद्र को फोन कर ब्लैकमेल कर रही थी। युवती व परिजनों ने बलविंद्र पर आरोप लगाकर जींद जिले के गढ़ी और अग्रोहा थाने में झूठे केस दर्ज करवाए और ब्लैकमेल करते रहे। कुछ दिन बाद मेरे बेटे का रिश्ता एक अन्य युवती से तय हो गया और शादी की तारीख 6 दिसंबर 2022 रखी थी। युवती व उसके परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने गढ़ी थाना में दोबारा झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर रिश्ता तुड़वा दिया। उन्होंने मेरे बेटे से 4 लाख रुपये ले लिए और 10 लाख रुपये की और मांग करने लगे। करीब दो साल से बेटा जो कमाता वह रकम युवती के परिजन ब्लैकमेल करके ले लेते थे। इस बात से परेशान बेटे ने आत्महत्या कर ली।

ये लिखा सुसाइड नोट में
आत्महत्या करने से पहले बलविंद्र द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में लिखा है मिस यू पापा। मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार एक परिचित, उसका साला और साले का जीजा हैं। मुझे इन तीनों ने बहुत ज्यादा टॉर्चर किया है। मेरे परिवार को बहुत परेशान किया है। उन्होंने मुझ पर 4-5 बार केस करा दिए और मौके पर गढ़ी थाने में केस कर रखा है। मुझे इन लोगों ने इतना परेशान किया है कि आज मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया हूं। क्योकि मेरी फैमिली का तो इसमें कोई दोष नहीं। मेरी फैमिली का भी नाम लिखवा रखा है। मेरा और युवती का ही रिलेशन था। आज मेरे घर वाले बहुत परेशान हैं। उन लोगों ने 4 लाख रुपये ले लिए और 10 लाख रुपये और मांग रहे हैं। मेरी बहन का नाम भी लिखवा रखा है। बहन का नाम कटवाने के लिए 10 लाख रुपये मांग रहे हैं।

युवक के आत्महत्या करने के मामले में युवती समेत 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। -हरपाल सिंह, रेलवे थाना प्रभारी

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें