लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Covid 19 Vaccination in Lahaul Spiti Himachal Pradesh News: covid vaccination in torch light in lahaul spiti himachal pradesh

Covid 19 Vaccination: देर रात तक -4 डिग्री तापमान में टॉर्च की रोशनी में लग रही वैक्सीन

दिनेश जस्पा, संवाद न्यूज एजेंसी, उदयपुर (लाहौल-स्पीति) Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 25 Nov 2021 11:04 AM IST
सार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लाहौल-स्पीति स्वास्थ्य विभाग और कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा - ‘माना कि अंधेरा घना है, लेकिन दीया जलाना कहां मना है’। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में अंधेरे में भी टीकाकरण करते इन स्वास्थ्य कर्मियों पर मुझे गर्व है।

Covid 19 Vaccination in Lahaul Spiti Himachal Pradesh News: covid vaccination in torch light in lahaul spiti himachal pradesh
लाहौल-स्पीति में कोविड-19 टीकाकरण: मोबाइल फोन की रोशनी में वैक्सीनेशन करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जिला लाहौल-स्पीति में मंगलवार देर रात माइनस 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में भी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टॉर्च और मोबाइल फोन की रोशनी में लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई। खून जमा देने वाली सर्दी में भी स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला कम नहीं हुआ है। 



स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीनेशन की इस टीम में पीएचसी जाहलमा में तैनात डॉ. गौरव राणा, पीएचसी फूड़ा में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी आशा, क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर पूनम देवी और गीता देवी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग और कर्मचारियों की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख ने भी सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा - ‘माना कि अंधेरा घना है, लेकिन दीया जलाना कहां मना है’। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में अंधेरे में भी टीकाकरण करते इन स्वास्थ्य कर्मियों पर मुझे गर्व है। 


जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य कर्मचारी केलांग अस्पताल से सुबह 8:30 बजे वैक्सीन लगाने के लिए निकल जाते हैं और देर रात तक टीका लगाने का अभियान जारी रखते हैं। ये कर्मचारी लाहौल की मयाड़ घाटी के सबसे दुर्गम गांव खंजर में भी वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे, जहां माइनस 13 न्यूनतम तापमान चल रहा है। जहां सड़के नहीं हैं, वहां भी पैदल चलकर घर-घर पहुंचकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। लाहौल-स्पीति जिले में मंगलवार रात तक 22 हजार 292 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। संवाद

3 दिसंबर तक पूरा होगा वैक्सीन की दूसरी डोज का 100 फीसदी लक्ष्य
प्रदेश में 3 दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का 100 फीसदी लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य महकमा दिन-रात जुटा हुआ है। 4 दिसंबर को इस उपलक्ष्य में मंडी में एक समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे। समारोह में करीब 20 लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाना है।    

जो चल-फिर नहीं सकते, उन्हें घर जाकर लगा रहे वैक्सीन
लाहौल में बीमार और दूरदराज इलाकों के गांवों के बुजुर्ग लोग जो चल फिर नहीं सकते हैं, उन्हें स्वास्थ्य विभाग डोर टू डोर कोरोना वैक्सीनेशन का सेकेंड डोज लगा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन-रात एक किए हुए है। लाहौल में शाम होते ही तापमान शून्य पहुंच जाता है। विभाग के इन कर्मियों की मेहनत का हर कोई तारीफ कर रहा है।

टीका लगाने के लिए टीम कर रही मेहनत : डॉ. रणजीत
जिला स्वास्थ्य अधिकारी लाहौल डॉ. रणजीत सिंह वेद ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लाहौल-स्पीति स्वास्थ्य विभाग की टीम मेहनत कर रही है। रात के अंधेरे में भी टॉर्च और मोबाइल फोन की रोशनी में अभियान को तेज किया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिले में जो बीमार और बुजुर्ग लोग वैक्सीनेशन के लिए नहीं आ सकते हैं, उनके लिए डोर टू डोर कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed