पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
एसआईटी ने नाभा जेल में बरगाड़ी बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी महिंदर पाल बिट्टू की हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एक युवक को राउंडअप किया गया है। चंडीगढ़ में हुई एसआईटी की पहली बैठक में टीम से प्रमुख एडीजीपी (ला एंड आर्डर) ईश्वर सिंह के अलावा सभी सदस्य- अमरदीप राय आईजी पटियाला, हरदयाल मान डीआईजी इंटेलिजेंस, मनदीप सिंह एसएसपी पटियाला और कश्मीर सिंह एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस, भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, एसआईटी ने जांच का काम शुरू करते हुए सबसे पहले वारदात के अब तक प्राप्त विवरण की विवेचना की। इसके साथ ही टीम ने फैसला किया कि वह बुधवार को न्यू नाभा जेल में घटनास्थल का दौरा करेगी। टीम इस मामले में संबंधित जेल में कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की पड़ताल भी करेगी और बताया गया है कि लापरवाही के दोषी अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए जांच रिपोर्ट में सिफारिश भी की जाएगी।
बैठक में फैसला लिया गया कि एसआईटी द्वारा सरकार को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट में इस बाबत सुझाव भी दिए जाएंगे कि बेअदबी जैसे धार्मिक मामलों में गिरफ्तार व्यक्तियों को जेलों में अन्य कैदियों से अलग रखा जाए। साथ ही ऐसे मामलों से संबंधित कैदियों की सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था की जाए। पता चला है कि बैठक में फैसला लिया गया कि न्यू नाभा जेल में वारदात का कड़ीवार ब्यौरा जुटाकर जांच रिपोर्ट में दोषियों को स्पष्ट तौर पर बेनकाब किया जाए।
इसके साथ ही एसआईटी विभिन्न कट्टरपंथियों द्वारा बिट्टू की हत्या को लेकर किए गए दावों की सच्चाई का भी पता लगाएगी और अगर इस वारदात में ऐसे किसी कट्टरपंथी गुट की साजिश का हाथ सामने आता है तो राज्य सरकार को ऐसे गुटों पर अंकुश लगाने के लिए अपनी रिपोर्ट में सिफारिश भी करेगी।
नाभा जेल में हुई डेरा प्रेमी महिंदर पाल उर्फ बिट्टू की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने खरड़ से एक युवक को राउंडअप किया है। सादी वर्दी में पुलिस वाले युवक को उठाकर ले गए। हालांकि किस थाने की पुलिस ने उठाया है, यह अभी साफ नहीं है।
दूसरी ओर परिजनों ने एसएसपी हरचरन सिंह भुल्लर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। शीतल सिंह ने बताया कि वह मुंडीखरड़ की एचएमटी कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार सुबह जब वह दूध लेने के लिए गए थे तो एक गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग आए। वे फेज दो स्थित ज्ञान ज्योति स्कूल से आने की बात कहकर घर में घुसे।
जसप्रीत सुबह ज्ञान ज्योति स्कूल में बच्चों को बास्केट बॉल की कोचिंग देता है, ऐसे में अंजान लोगों को किसी ने रोका नहीं। इसके बाद एक गाड़ी और उनके घर में आकर रुकी। जिसमें कई अन्य व्यक्ति सिविल ड्रेस में थे। वह उनके बेटे से बात करने लगे और 20 मिनट बाद उनके बेटे को जबरदस्ती अपने साथ यह कह कर ले गए कि हम सीआईए स्टाफ मोहाली से हैं और बिट्टू हत्याकांड में उससे पूछताछ करनी है।
शीतल सिंह व बड़े बेटे सरबजीत ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि उनका और हत्याकांड के आरोपी गुरसेवक का परिवार कई वर्ष पहले सेक्टर 70 के एलआईजी फ्लैटों में एक साथ रहता था। अब वह खरड़ चले गए हैं। 2014 में गुरसेवक सिंह के कत्ल केस में पकड़े जाने के बाद वह कभी उससे नहीं मिले। गुरसेवक सिंह व जसप्रीत सिंह बचपन में मोहाली के पैरागान स्कूल में इकट्ठे पढ़ते थे। 10 वर्षों से उनका गुरसेवक के परिवार से कोई मेलजोल नहीं है।
बड़े भाई सरबजीत सिंह ने बताया कि जब उन्होंने एसएसपी से पूछा कि जसप्रीत को किस जुर्म में उठाया है तो एसएसपी ने साफ कहा कि मोहाली पुलिस ने जसप्रीत को गिरफ्तार नहीं किया है। सरबजीत का कहना है कि जो लोग जसप्रीत को ले गए थे, उन्होंने खुद को सीआईए स्टाफ से बताया था। समझ नहीं आ रहा कि जसप्रीत को किसने गिरफ्तार किया है और क्यों।
अमलोह का है बिट्टू के कत्ल का एक आरोपी
डेरा प्रेमी महिंदरपाल बिट्टू के कत्ल मामले के तार अमलोह हलके से भी जुड़े हैं। बिट्टू की हत्या मामले में लिप्त फतेहगढ़ साहिब के गांव भगड़ाना निवासी मनिंदर सिंह ने पूछताछ के दौरान कैदी हरप्रीत हैपी और लखवीर उर्फ लक्खा दीप-बाबा का नाम बताया था। इसके बाद पटियाला पुलिस ने दोनों का प्रोडक्शन वारंट लिया है।
लखवीर सिंह लक्खा गांव सलाणा जीवन सिंह वाला थाना अमलोह का रहने वाला है। जनवरी 2013 में सीआईए पुलिस ने उसे 70 किलो भुक्की के साथ गिरफ्तार किया था। सरहिंद थाना में उस पर भुक्की का मामला भी दर्ज है और वह इस मामले में दस साल की सजा नाभा जेल में काट रहा है। लखवीर सिंह उर्फ दीप बाबा पर अमलोह थाना में पहले भी धारा-420 और 406 का मामला दर्ज हैं।
एसआईटी ने नाभा जेल में बरगाड़ी बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी महिंदर पाल बिट्टू की हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एक युवक को राउंडअप किया गया है। चंडीगढ़ में हुई एसआईटी की पहली बैठक में टीम से प्रमुख एडीजीपी (ला एंड आर्डर) ईश्वर सिंह के अलावा सभी सदस्य- अमरदीप राय आईजी पटियाला, हरदयाल मान डीआईजी इंटेलिजेंस, मनदीप सिंह एसएसपी पटियाला और कश्मीर सिंह एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस, भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, एसआईटी ने जांच का काम शुरू करते हुए सबसे पहले वारदात के अब तक प्राप्त विवरण की विवेचना की। इसके साथ ही टीम ने फैसला किया कि वह बुधवार को न्यू नाभा जेल में घटनास्थल का दौरा करेगी। टीम इस मामले में संबंधित जेल में कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की पड़ताल भी करेगी और बताया गया है कि लापरवाही के दोषी अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए जांच रिपोर्ट में सिफारिश भी की जाएगी।
बैठक में फैसला लिया गया कि एसआईटी द्वारा सरकार को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट में इस बाबत सुझाव भी दिए जाएंगे कि बेअदबी जैसे धार्मिक मामलों में गिरफ्तार व्यक्तियों को जेलों में अन्य कैदियों से अलग रखा जाए। साथ ही ऐसे मामलों से संबंधित कैदियों की सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था की जाए। पता चला है कि बैठक में फैसला लिया गया कि न्यू नाभा जेल में वारदात का कड़ीवार ब्यौरा जुटाकर जांच रिपोर्ट में दोषियों को स्पष्ट तौर पर बेनकाब किया जाए।
इसके साथ ही एसआईटी विभिन्न कट्टरपंथियों द्वारा बिट्टू की हत्या को लेकर किए गए दावों की सच्चाई का भी पता लगाएगी और अगर इस वारदात में ऐसे किसी कट्टरपंथी गुट की साजिश का हाथ सामने आता है तो राज्य सरकार को ऐसे गुटों पर अंकुश लगाने के लिए अपनी रिपोर्ट में सिफारिश भी करेगी।
खरड़ से एक युवक को उठा ले गई पुलिस
नाभा जेल में हुई डेरा प्रेमी महिंदर पाल उर्फ बिट्टू की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने खरड़ से एक युवक को राउंडअप किया है। सादी वर्दी में पुलिस वाले युवक को उठाकर ले गए। हालांकि किस थाने की पुलिस ने उठाया है, यह अभी साफ नहीं है।
दूसरी ओर परिजनों ने एसएसपी हरचरन सिंह भुल्लर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। शीतल सिंह ने बताया कि वह मुंडीखरड़ की एचएमटी कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार सुबह जब वह दूध लेने के लिए गए थे तो एक गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग आए। वे फेज दो स्थित ज्ञान ज्योति स्कूल से आने की बात कहकर घर में घुसे।
जसप्रीत सुबह ज्ञान ज्योति स्कूल में बच्चों को बास्केट बॉल की कोचिंग देता है, ऐसे में अंजान लोगों को किसी ने रोका नहीं। इसके बाद एक गाड़ी और उनके घर में आकर रुकी। जिसमें कई अन्य व्यक्ति सिविल ड्रेस में थे। वह उनके बेटे से बात करने लगे और 20 मिनट बाद उनके बेटे को जबरदस्ती अपने साथ यह कह कर ले गए कि हम सीआईए स्टाफ मोहाली से हैं और बिट्टू हत्याकांड में उससे पूछताछ करनी है।
शीतल सिंह व बड़े बेटे सरबजीत ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि उनका और हत्याकांड के आरोपी गुरसेवक का परिवार कई वर्ष पहले सेक्टर 70 के एलआईजी फ्लैटों में एक साथ रहता था। अब वह खरड़ चले गए हैं। 2014 में गुरसेवक सिंह के कत्ल केस में पकड़े जाने के बाद वह कभी उससे नहीं मिले। गुरसेवक सिंह व जसप्रीत सिंह बचपन में मोहाली के पैरागान स्कूल में इकट्ठे पढ़ते थे। 10 वर्षों से उनका गुरसेवक के परिवार से कोई मेलजोल नहीं है।
एसएसपी बोले मोहाली पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार
बड़े भाई सरबजीत सिंह ने बताया कि जब उन्होंने एसएसपी से पूछा कि जसप्रीत को किस जुर्म में उठाया है तो एसएसपी ने साफ कहा कि मोहाली पुलिस ने जसप्रीत को गिरफ्तार नहीं किया है। सरबजीत का कहना है कि जो लोग जसप्रीत को ले गए थे, उन्होंने खुद को सीआईए स्टाफ से बताया था। समझ नहीं आ रहा कि जसप्रीत को किसने गिरफ्तार किया है और क्यों।
अमलोह का है बिट्टू के कत्ल का एक आरोपी
डेरा प्रेमी महिंदरपाल बिट्टू के कत्ल मामले के तार अमलोह हलके से भी जुड़े हैं। बिट्टू की हत्या मामले में लिप्त फतेहगढ़ साहिब के गांव भगड़ाना निवासी मनिंदर सिंह ने पूछताछ के दौरान कैदी हरप्रीत हैपी और लखवीर उर्फ लक्खा दीप-बाबा का नाम बताया था। इसके बाद पटियाला पुलिस ने दोनों का प्रोडक्शन वारंट लिया है।
लखवीर सिंह लक्खा गांव सलाणा जीवन सिंह वाला थाना अमलोह का रहने वाला है। जनवरी 2013 में सीआईए पुलिस ने उसे 70 किलो भुक्की के साथ गिरफ्तार किया था। सरहिंद थाना में उस पर भुक्की का मामला भी दर्ज है और वह इस मामले में दस साल की सजा नाभा जेल में काट रहा है। लखवीर सिंह उर्फ दीप बाबा पर अमलोह थाना में पहले भी धारा-420 और 406 का मामला दर्ज हैं।