पंजाब में मंगलवार को मौतों का आंकड़ा 200 पार हो गया। 21 जिलों में संक्रमण से 217 ने दम तोड़ दिया। 324 की हालत गंभीर बनी हुई है। 8668 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में 10918 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 7868067 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 459268 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
अच्छी बात यह है कि 371494 संक्रमित स्वास्थ्य लाभ लेकर ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 76856 पहुंच चुकी है। 9652 संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
मंगलवार को हुई 217 संक्रमितों की मौत में अमृतसर में 17, बरनाला में 2, बठिंडा में 27, फरीदकोट में 8, फाजिल्का में 12, फिरोजपुर में 10, फतेहगढ़ साहिब में 4, गुरदासपुर में 9, होशियारपुर में 9, जालंधर में 9, लुधियाना में 30, कपूरथला में 5, मानसा में 5, मोहाली में 9, मुक्तसर में 13, पठानकोट में 8, पटियाला में 17, रोपड़ में 2, संगरूर में 13, एसबीएस नगर में 4 और तरनतारन में 4 शामिल हैं।
विस्तार
पंजाब में मंगलवार को मौतों का आंकड़ा 200 पार हो गया। 21 जिलों में संक्रमण से 217 ने दम तोड़ दिया। 324 की हालत गंभीर बनी हुई है। 8668 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में 10918 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 7868067 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 459268 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
अच्छी बात यह है कि 371494 संक्रमित स्वास्थ्य लाभ लेकर ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 76856 पहुंच चुकी है। 9652 संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
मंगलवार को हुई 217 संक्रमितों की मौत में अमृतसर में 17, बरनाला में 2, बठिंडा में 27, फरीदकोट में 8, फाजिल्का में 12, फिरोजपुर में 10, फतेहगढ़ साहिब में 4, गुरदासपुर में 9, होशियारपुर में 9, जालंधर में 9, लुधियाना में 30, कपूरथला में 5, मानसा में 5, मोहाली में 9, मुक्तसर में 13, पठानकोट में 8, पटियाला में 17, रोपड़ में 2, संगरूर में 13, एसबीएस नगर में 4 और तरनतारन में 4 शामिल हैं।