काउंटर इंटेलिजेंस विंग और कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने शुक्रवार को खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के वांछित आतंकी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गांव जगरावां, जालंधर के कुलवंत सिंह उर्फ कंता वलैतिया के रूप में हुई है। काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने उसे एक खुफिया इनपुट के बाद गिरफ्तार किया है।
एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि कुलवंत आतंकवाद के दौरान सक्रिय रूप से आतंकी गतिविधियों में शामिल था और उस समय उसके खिलाफ 15 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। खख ने बताया विंग को शुक्रवार को खुफिया सूचना मिली थी कि कुलवंत इस समय अपने गांव में मौजूद है। पुलिस टीम ने छापामारी कर कुलवंत को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।
अदालत ने किया है भगोड़ा घोषित
कुलवंत को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकवादियों बलविंदर सिंह बिल्ला निवासी माणक राय और अन्य का करीबी सहयोगी रहा है और उनके साथ चरमपंथी गतिविधियों में भाग लेते रहा है । वर्ष 1988-89 में वह इंग्लैंड चला गया था और वर्ष 2011 में भारत वापस आया था।
काउंटर इंटेलिजेंस विंग और कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने शुक्रवार को खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के वांछित आतंकी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गांव जगरावां, जालंधर के कुलवंत सिंह उर्फ कंता वलैतिया के रूप में हुई है। काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने उसे एक खुफिया इनपुट के बाद गिरफ्तार किया है।
एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि कुलवंत आतंकवाद के दौरान सक्रिय रूप से आतंकी गतिविधियों में शामिल था और उस समय उसके खिलाफ 15 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। खख ने बताया विंग को शुक्रवार को खुफिया सूचना मिली थी कि कुलवंत इस समय अपने गांव में मौजूद है। पुलिस टीम ने छापामारी कर कुलवंत को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।
अदालत ने किया है भगोड़ा घोषित
कुलवंत को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकवादियों बलविंदर सिंह बिल्ला निवासी माणक राय और अन्य का करीबी सहयोगी रहा है और उनके साथ चरमपंथी गतिविधियों में भाग लेते रहा है । वर्ष 1988-89 में वह इंग्लैंड चला गया था और वर्ष 2011 में भारत वापस आया था।