न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बरनाला (पंजाब)
Updated Tue, 14 Aug 2018 09:44 AM IST
आम आदमी पार्टी प्रधान और सांसद भगवंत मान पर आप विधायक सुखपाल सिंह खैरा के समर्थकों ने सोमवार को हमला करने की कोशिश की। इस दौरान उनकी मान के सुरक्षा गार्डों से झड़प हुई। भगवंत मान महिलकलां के आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत पंडोरी के पिता काका सिंह के अंतिम संस्कार पर पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार खैरा समर्थक खैरा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मान की तरफ बढ़े तो सांसद के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक लिया।
इस दौरान उनके और गार्डों के बीच मारपीट हुई। मान इस दौरान किसी तरह बचकर गाड़ी में बैठे और शीशे बंद कर लिए। इस पर खैरा समर्थकों ने गाड़ी घेर ली और इसके आगे लेट गए। सुरक्षा गार्डों ने उन्हें हटाया और फिर गाड़ी को वहां से निकाला। खैरा समर्थकों की अगुवाई कर रहे आप नेता अमनदीप सिंह टल्लेवाल ने कहा कि वह सांसद पर हमला करने नहीं जा रहे थे।
मान ने पिछले दिनों बयान दिया था कि बठिंडा में सुखपाल खैरा द्वारा आयोजित रैली में आरएसएस के वर्कर गए थे। वे तो मान से इस बात का जवाब चाहते थे कि उनको आरएसएस के वर्कर क्यों बोला। जब वह सांसद मान की तरफ जा रहे थे तो उनके सुरक्षा गार्डों ने उनसे मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं आप के विधायक कुलवंत पंडोरी ने कहा कि सांसद मान पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था तो सुरक्षाकर्मी बीच में आ गए थे।
शिकायत मिलने पर करेंगे एफआईआर दर्ज
थाना महिलकलां के प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा कि माहौल को देखते हुए उन्होंने सांसद मान के साथ काफी फोर्स लगा दी थी। मान कहकर गए हैं कि उनके समर्थक मामला दर्ज करवाने आएंगे। उनके बयान पर ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
आम आदमी पार्टी प्रधान और सांसद भगवंत मान पर आप विधायक सुखपाल सिंह खैरा के समर्थकों ने सोमवार को हमला करने की कोशिश की। इस दौरान उनकी मान के सुरक्षा गार्डों से झड़प हुई। भगवंत मान महिलकलां के आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत पंडोरी के पिता काका सिंह के अंतिम संस्कार पर पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार खैरा समर्थक खैरा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मान की तरफ बढ़े तो सांसद के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक लिया।
इस दौरान उनके और गार्डों के बीच मारपीट हुई। मान इस दौरान किसी तरह बचकर गाड़ी में बैठे और शीशे बंद कर लिए। इस पर खैरा समर्थकों ने गाड़ी घेर ली और इसके आगे लेट गए। सुरक्षा गार्डों ने उन्हें हटाया और फिर गाड़ी को वहां से निकाला। खैरा समर्थकों की अगुवाई कर रहे आप नेता अमनदीप सिंह टल्लेवाल ने कहा कि वह सांसद पर हमला करने नहीं जा रहे थे।
मान ने पिछले दिनों बयान दिया था कि बठिंडा में सुखपाल खैरा द्वारा आयोजित रैली में आरएसएस के वर्कर गए थे। वे तो मान से इस बात का जवाब चाहते थे कि उनको आरएसएस के वर्कर क्यों बोला। जब वह सांसद मान की तरफ जा रहे थे तो उनके सुरक्षा गार्डों ने उनसे मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं आप के विधायक कुलवंत पंडोरी ने कहा कि सांसद मान पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था तो सुरक्षाकर्मी बीच में आ गए थे।
शिकायत मिलने पर करेंगे एफआईआर दर्ज
थाना महिलकलां के प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा कि माहौल को देखते हुए उन्होंने सांसद मान के साथ काफी फोर्स लगा दी थी। मान कहकर गए हैं कि उनके समर्थक मामला दर्ज करवाने आएंगे। उनके बयान पर ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।