पंजाब में वाघा बॉर्डर पर देश की आजादी के 70 सालों का जश्न मनाया गया। बीएसएफ ने जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। शाम को बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी की गई, जिसे देखने के लिए देशों की तरफ से काफी संख्या में लोग पहुंचे।
इस दौरान बीएसएफ के कई आला अफसर भी मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। हर आने जाने की चेकिंग की गई। सोमवार को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने बीएसएफ के जवानों को वहां की पारंपरिक मिठाइयां भेंट की थी।
मंगलवार को बीएसएफ के जवानों ने वाघा सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स के विंग कमांडर बिलाल को बीएसएफ के कमांडेंट सुदीप ने मिठाई भेंट की। अटारी सीमा पर कमांडेंट सुदीप ने ध्वजारोहण किया।
बता दें सीमा पर स्वतंत्रता दिवस पर मिठाई की आदान-प्रदान की परंपरा है। गत दिवस 14 अगस्त को पाकिस्तान की आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर भारत ने भी आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए पाकिस्तान को आजादी दिवस की मुबारकबाद दी।
एक दूसरे को शुभकामनाएं देने के साथ ही दोनों बलों के अधिकारियों ने हाथ मिलाए और एक-दूसरे के गले लगे। बीएसएफ ने अमृतसर में अटारी वाघा सीमा व फाजिल्का में सादगी चौकी पर पाक रेंजर्स ने भारत को मिठाई भेंट की।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल से दोनों देशों के रिश्तों में आई कड़वाहट को देखते हुए इस बार आशंका जताई जा रही थी कि इस बार मुंह मीठा होगा या नहीं लेकिन पाक रेंजर्स ने इस बार मिठाई देने की रस्म निभा दी। इस दौरान बीएसएफ के जवान भी तनावमुक्त नजर आए।
पंजाब में वाघा बॉर्डर पर देश की आजादी के 70 सालों का जश्न मनाया गया। बीएसएफ ने जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। शाम को बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी की गई, जिसे देखने के लिए देशों की तरफ से काफी संख्या में लोग पहुंचे।
इस दौरान बीएसएफ के कई आला अफसर भी मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। हर आने जाने की चेकिंग की गई। सोमवार को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने बीएसएफ के जवानों को वहां की पारंपरिक मिठाइयां भेंट की थी।
मंगलवार को बीएसएफ के जवानों ने वाघा सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स के विंग कमांडर बिलाल को बीएसएफ के कमांडेंट सुदीप ने मिठाई भेंट की। अटारी सीमा पर कमांडेंट सुदीप ने ध्वजारोहण किया।