न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 19 Jan 2022 05:28 PM IST
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने रिश्तेदार पर हो रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव करीब हैं। यही वजह है कि दबाव बनाने के लिए मुझे व मंत्रियों को निशाना बनाने की कोशिश हो रही है। हम हर तरह का दबाव, परेशानियां सहने को तैयार हैं। वे कामयाब नहीं होंगे, हम अपना प्रचार जारी रखेंगे।
बुधवार को भी ईडी की कार्रवाई रही जारी
बुधवार को भी अवैध बालू खनन व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को ईडी ने 10 स्थानों पर छापे मारे थे। इस दौरान जांच एजेंसी ने हनी और उसके सहयोगी के आवास से छह करोड़ रुपये और प्रापर्टी के कागजात बरामद किए थे। बुधवार को एजेंसी ने 3.9 करोड़ रुपये की नकदी और बरामद की है। अब तक इनके ठिकानों से 10.7 करोड़ रुपये की नकदी छापेमारी के दौरान बरामद की जा सकी है।
विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने रिश्तेदार पर हो रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव करीब हैं। यही वजह है कि दबाव बनाने के लिए मुझे व मंत्रियों को निशाना बनाने की कोशिश हो रही है। हम हर तरह का दबाव, परेशानियां सहने को तैयार हैं। वे कामयाब नहीं होंगे, हम अपना प्रचार जारी रखेंगे।
बुधवार को भी ईडी की कार्रवाई रही जारी
बुधवार को भी अवैध बालू खनन व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को ईडी ने 10 स्थानों पर छापे मारे थे। इस दौरान जांच एजेंसी ने हनी और उसके सहयोगी के आवास से छह करोड़ रुपये और प्रापर्टी के कागजात बरामद किए थे। बुधवार को एजेंसी ने 3.9 करोड़ रुपये की नकदी और बरामद की है। अब तक इनके ठिकानों से 10.7 करोड़ रुपये की नकदी छापेमारी के दौरान बरामद की जा सकी है।
प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल केंद्र सरकार कर रही है। पश्चिम बंगाल हो या पंजाब, इन राज्यों में क्रांति शुरू हो गई है। दिल्ली हमें दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन पंजाब पलटवार करेगा। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी।