लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Two youths died after being hit by a train in Karnal

Karnal News: रेलवे लाइन पर वीडियो बनाना जिंदगी पर पड़ा भारी, एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवक की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Thu, 19 Jan 2023 07:37 PM IST
सार

जीआरपी के एसएचओ महावीर ने बताया कि दोनों युवक करनाल स्टेशन से करीब ढाई किलोमीटर दूर गेट नंबर 62 पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। दोनों ने ईयरफोन लगा रखा था। इसी दौरान ट्रेन आने का पता नहीं चल सका। 

Two youths died after being hit by a train in Karnal
नवीन और तुषार की फाइल फोटो। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा के करनाल में घोघड़ी फाटक के पास रेलवे लाइन पर खड़े होकर वीडियो (रील) बना रहे दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक कक्षा 10वीं में पढ़ते थे। पानीपत के रेल कलां निवासी 18 वर्षीय तुषार और करनाल के मंगल कॉलोनी स्थित डेहा बस्सी निवासी 17 वर्षीय नवीन दोनों रिश्ते में भाई लगते थे। गुरुवार शाम करीब छह बजे दोनों घर से बाइक लेकर निकले और घोघड़ी फाटक के पास पहुंचे। 



जहां दोनों रेलवे लाइन पर खड़े होकर वीडियो बनाने लगे। इस दौरान दोनों ने इयरफोन लगा रखा था। तभी अंबाला की ओर से एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और आवाज नहीं सुनाई दी। दोनों युवकों को ट्रेन घसीटते काफी दूर तक ले गई।


घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों युवकों की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जीआरपी के एसएचओ महावीर ने बताया कि दोनों युवक करनाल स्टेशन से करीब ढाई किलोमीटर दूर गेट नंबर 62 रेलवे लाइन पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। दोनों ने इयरफोन लगा रखा था। मौके से युवकों की बाइक भी बरामद की गई है।

परिजनों का कहना युवक के पास नहीं थी मोबाइल लीड
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का कहना है कि घोघड़ी फाटक के पास चर्च है। वह गुरुवार को रेलवे लाइन पार कर चर्च में जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। युवकों ने कानों में लीड नहीं लगाई थी। दोनों युवक शाम को एक साथ घर से निकले थे।

घोघड़ी फाटक पर पहले भी हो चुके हादसे
घोघड़ी फाटक के पास पहले भी रेल दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद लोग सतर्क नहीं हैं और रेलवे लाइन पार कर आते-जाते हैं। जबकि वहां पर लोगों के आने-जाने के लिए अंडरपास बना है। लाइन पार करते समय लोग पहले भी ट्रेन की चपेट में आ चुके है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed