{"_id":"619e4189895a7e055409bf2c","slug":"misdeed-with-woman-in-abohar-of-punjab","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरोप: बहू से ससुर ने किया दुष्कर्म, शिकायत पर सास बोली- तेरे पति में कमजोरी है, औलाद हो जाएगी तो छिपी रहेगी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
आरोप: बहू से ससुर ने किया दुष्कर्म, शिकायत पर सास बोली- तेरे पति में कमजोरी है, औलाद हो जाएगी तो छिपी रहेगी
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 24 Nov 2021 07:21 PM IST
पंजाब के अबोहर में एक विवाहिता ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने सास और ननद पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
पंजाब के अबोहर के एक गांव की विवाहिता ने अपने पति पर नामर्द होने और अपने ससुर पर शारीरिक शोषण करने, सास और ननद पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में पड़ोसी राज्य राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत पर राजस्थान पुलिस ने पति समेत सास, ससुर व ननद के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह मार्च 2018 में हुआ था। शादी के बाद ससुराल पहुंची तो पति ने सुहागरात नहीं मनाई। इसके कई दिन बाद तक उसके पति ने उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए। जिस पर पीड़िता ने यह बात अपने मायके वालों को बताई।
इसका कारण पूछने पर पति, सास-ससुर और ननद ने कहा कि शादी में मोटरसाइकिल लाई है जबकि उनको तो कार मिलने की उम्मीद थी। इस मामले को लेकर कई बार पंचायत हुई। इसमें पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से कमजोर है।
उसने सोचा कि वह धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा लेकिन पति में कोई सुधार नहीं आया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक दिन जब उसकी सास और ननद खेत में काम करने गईं थीं तो उसके ससुर ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करने लगा।
पीड़िता ने कहा कि जब उसकी सास और ननद को ससुर की हरकत के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि पति में शारीरिक कमजोरी है। उसके औलाद हो जाएगी तो उसकी यह कमजोरी छिपी रहेगी। ससुरालियों की इन हरकतों से तंग आकर उसने अपने मायके वालों को सारी बात बता दी। अब मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।