विस्तार
हरियाणा पुलिस ने प्रदेश में बदमाशों, आपराधिक तत्वों और नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन आक्रमण-4 चलाया। प्रदेशभर में 7109 पुलिस जवानों ने एक साथ छापेमारी की और 573 एफआईआर दर्ज कर 1116 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 12 मोस्ट वांटेड और 3 इनामी बदमाशों को काबू किया। साथ ही, पुलिस ने 188 उद्घोषित अपराधियों और 15 बेल जंपर्स को पकड़ा।
जिला कप्तान और डीसीपी के नेतृत्व में पुलिस की 1327 टीमों ने 5 फरवरी अलसुबह प्रदेशभर में छापेमारी शुरू की। इस दौरान 50 अवैध हथियार बरामद किए गए। साथ ही 301 किलो 462 ग्राम गांजा, 159.24 ग्राम हेरोइन, 49 किलोग्राम चूरा पोस्त, 1.155 किलो अफीम, 34.42 ग्राम स्मैक, 83.22 ग्राम सुल्फा, 3.19 ग्राम चरस और 108 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और इंजेक्शन भी बरामद किए गए।
इसके अतिरिक्त, विशेष अभियान के तहत 288 अन्य आरोपियों को भी काबू कर उनके कब्जे से दो सोने की चेन, 28 मोबाइल फोन, 359000 रुपये की नकदी और 38 वाहन आदि बरामद किए गए। पुलिस ने भारी मात्रा में शराब भी बरामद की है।
इनमें पुलिस 10,620 बोतल अंग्रेजी शराब, 1752 बोतल देसी शराब, 58 बोतल बीयर, 932 बोतल अवैध शराब और 632 लीटर लाहन जब्त कर शराब तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब रही। जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1,91,776 रुपये की नकदी भी बरामद की। इससे पहले भी हरियाणा पुलिस प्रदेश में तीन बार आक्रमण आपरेशन चला चुकी है।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने अवैध अहातों के खिलाफ चलाया अभियान
इसके अलावा, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीमों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध अहातों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीमों ने 32 अवैध अहाते पकड़े। इस दौरान पुलिस ने 24 एफआईआर दर्ज कराई गई और 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के प्रमुख एडीजीपी आलोक मित्तल ने कहा कि अवैध अहाते किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किए जाएंगे। आगे भी इनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा।