Hindi News
›
Chandigarh
›
Case Registered against unknown in fake calls made by name of Prashant Kishor to Leaders in Punjab
{"_id":"60c9ad57f3575763df7e288b","slug":"case-registered-against-unknown-in-fake-calls-made-by-name-of-prashant-kishor-to-leaders-in-punjab","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पंजाब: नेताओं को आते थे 'प्रशांत किशोर' के फोन, कैप्टन के खिलाफ दो बयान, अब पुलिस ने की कार्रवाई ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पंजाब: नेताओं को आते थे 'प्रशांत किशोर' के फोन, कैप्टन के खिलाफ दो बयान, अब पुलिस ने की कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 16 Jun 2021 01:21 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार के नाम से कॉल करने वाले आरोपी कहते थे कि अगर नेता उनकी बात पर अमल करेंगे तो वे दिल्ली हाईकमान के सामने मुद्दा उठाएंगे। आरोपियों के खिलाफ लुधियाना में केस दर्ज किया गया है।
प्रशांत किशोर के नाम पर की जा रही है फर्जी कॉल।
- फोटो : फाइल फोटो
पंजाब पुलिस ने चुनाव रणनीतिकार और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रमुख सलाहकार प्रशांत किशोर के नाम का प्रयोग कर कुछ नेताओं को मुख्यमंत्री के विरुद्ध भड़काने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति प्रशांत किशोर बनकर पिछले 5-7 दिनों से नेताओं और जनप्रतिनिधियों को फोन कर रहा है। फोन कॉल करने वाले ये अज्ञात लोग खुद को प्रशांत किशोर बताकर कथित तौर पर मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी करने और उनकी लीडरशिप की आलोचना के लिए उकसा रहे हैं।
प्रशांत किशोर होने का दावा करने वाले यह कॉलर स्पष्ट तौर पर नेताओं आदि को यह भरोसा दिलाते हैं कि अगर वह उन (प्रशांत किशोर बने व्यक्ति) की सलाह पर अमल करते हैं तो वह दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के पास मुद्दा उठाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि फोन काल करने वाले अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 416, 419, 420, 109, 120-बी और आईटी एक्ट, 2000 की धारा 66-डी के अंतर्गत पुलिस थाना डिविजन नंबर 6 कश्निरेट ऑफ पुलिस, लुधियाना में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।
युवाओं को बांटी कैप्टन इज वन लिखी टी-शर्ट
पंजाब कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर अंतर्कलह के बीच एनएसयूआई ने कैप्टन फॉर 2022 मुहिम शुरू कर दी है। इस मुहिम के तहत एनएसयूआई टी-शर्ट बांट रही है, जिस पर लिखा है कि कैप्टन इज वन। मोहाली से इस मुहिम की शुरुआत मंगलवार को की गई। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने मुहिम के शुभारंभ पर कार्यकर्ताओं को पंजाब सरकार की उपलब्धियों को जमीनी स्तर पर सफल बनाने के निर्देश दिए।
अक्षय शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एनएसयूआई के कैप्टन इज वन अभियान को लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। पंजाब के लोगों को कैप्टन अमरिंदर सिंह, उनकी नीतियों और राज्य हितैषी कार्यक्रमों पर पूरा भरोसा है। अक्षय ने कहा कि राज्य में अगले विधानसभा चुनाव में पंजाब कांग्रेस के लिए कोई चुनौती नहीं है, 2022 में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर पंजाब में सरकार बनाएगी। कांग्रेस कैडर में नया जोश भरने के लिए वन कैप्टन इज वन अभियान को संबोधित करते हुए अक्षय शर्मा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री की प्रशासनिक उपलब्धियों, उनके उदार व्यक्तित्व के समर्थन में मिशन पूरा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।