Hindi News
›
World
›
Coronavirus in World Live Updates Hindi News Covid 19 5th April Positive cases and death in America Britain Italy Spain France Iran China Pakistan
{"_id":"5e8951b28ebc3e774252dabe","slug":"coronavirus-in-world-live-updates-hindi-news-covid-19-5th-april-positive-cases-and-death-in-america-britain-italy-spain-france-iran-china-pakistan","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुनिया में कोरोना: इटली में दो हफ्ते में सबसे कम मौत, अमेरिका में 24 घंटे में 1200 मौतें","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
दुनिया में कोरोना: इटली में दो हफ्ते में सबसे कम मौत, अमेरिका में 24 घंटे में 1200 मौतें
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: देव कश्यप
Updated Mon, 06 Apr 2020 06:25 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है। इस वायरस से मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस वायरस से 68 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। वहीं, दो लाख 59 हजार व्यक्ति ठीक भी हुए हैं। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। यहां स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। अमेरिका में अब तक नौ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमण के मामले तीन लाख से ज्यादा हो गए हैं। वहीं, न्यूयॉर्क में 24 घंटे में 630 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगले दो हफ्तों में कोरोना से मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट...
कोरोना वायरस से दुनियाभर में तबाही मची हुई है। इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 68 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, दो लाख 59 हजार व्यक्ति ठीक भी हुए हैं।
कोरोना वायरस अपडेट्सः
अमेरिका में एक दिन में 1200 मौतें
अमेरिका में 24 घंटे में 1200 लोगों की मौत, मृतकों की कुल संख्या 9000 के पार।
अमेरिका में एक बाघिन में मिला संक्रमण
अमेरिका के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर की एक बाघिन भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है। इसके साथ ही जानलेवा महामारी से संक्रमित होने के मामले यह पहली जानवर हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक इसमें संक्रमण चिड़ियाघर के ही किसी कर्मचारी से हुआ।
अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद अब जर्मनी में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है।
यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अस्पताल में भर्ती
यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं। पिछले महीने ही उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
United Kingdom Prime Minister Boris Johnson's office says he has been admitted to the hospital as he is suffering from #Coronavirus symptoms: The Associated Press
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इटली में पिछले दो हफ्ते की सबसे कम मौतें दर्ज की गई हैं।
फ्रांस में 8000 से अधिक मौतें
फ्रांस में 357 नई मौतें हुई हैं, हालांकि यह पिछले दो दिनों के मुकाबले कम है। फिर भी यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 8078 हो गई है।
इटली में दो हफ्ते में कोरोना वायरस से सबसे कम मौतें
इटली में रविवार को दो हफ्ते में पहली बार ऐसा हुआ जब कोरोना वायरस से संक्रमितों की रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा कम रहा। वहीं, लगातार दूसरे दिन गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या में कमी आई है। नागरिक सुरक्षा सेवा ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से 525 लोगों की मौत हुई है जो 19 मार्च को हुई 427 लोगों की मौतों के बाद सबसे कम है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन की गर्भवती मंगेतर की हालत में सुधार
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की गर्भवती मंगेतर कैरी साइमंड्स ने रविवार को खुलासा किया कि कोरोना वायरस के लक्षणों के बाद वह बिस्तर पर पड़ गई थीं लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है और अब वह खुद को अंदर से मजबूत महसूस कर रही हैं। 32 वर्षीय साइमंड्स ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन से अलग पृथक रह रही थीं।
सिंगापुर में 72 भारतीय संक्रमित मरीजों में से 10 हुए ठीक
सिंगापुर में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 72 (भारतीय) नए मामलों में 10 के ठीक होने की खबर है। देश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,189 हो गई है।
चीन ने न्यूयॉर्क को एक हजार वेंटिलेटर दान में दिए
चीन ने न्यूयॉर्क के लिए एक हजार वेंटिलेटर दान दिया है, जो अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी का केंद्र है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले एक लाख से अधिक होने के कारण अधिकारी जीवन रक्षक उपकरणों की कम आपूर्ति होने से परेशान हैं।
गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने शनिवार को कहा कि न्यूयॉर्क ने संघीय सरकार से 17 हजार वेंटिलेटर की आपूर्ति के आदेश दिए थे, जहां देश के लिए 10 हजार वेंटिलेटर ही स्टॉक में हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका भर में जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों की मांग बढ़ गई है जहां कोविड-19 के तीन लाख 12 हजार एक सौ से अधिक मामले सामने आए हैं।
भारत में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए ब्रिटेन की सात विशेष उड़ान की योजना
ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक के बाद भारत में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए सात विशेष उड़ान परिचालित करने की रविवार को घोषणा की।
भारत में ब्रिटेन के 35 हजार लोगों के फंसे होने का अनुमान है। इनमें से करीब 20 हजार लोगों ने ब्रिटेन के दूतावास से संपर्क कर जल्दी निकाले जाने का अनुरोध किया है।
इन विशेष उड़ानों के तहत बुधवार, शुक्रवार को रविवार को गोवा से तीन उड़ानें लंदन जाएंगी। दिल्ली और मुंबई से बृहस्पतिवार और शनिवार को दो उड़ानें लंदन जाएंगी।
स्पेन में आज 674 लोगों की मौत
स्पेन में मौत का आंकड़ा धीरे धीरे कम हो रहा है। आज 674 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में तीन अप्रैल को 850 और चार अप्रैल को 749 लोगों की जानें जा चुकी थी। यहां कुल मौतों का आंकड़ा 12 हजार के पार हो चुका है। इस वजह से देश में लॉकडाउन 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को 34 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5687 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इस बात की जानकारी वहां के अधिकारियों ने दी है।
न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की कि राज्य में अब 2,580 कुल संक्रमण थे और रूबी प्रिंसेस क्रूज शिप के तीन यात्रियों सहित चार लोगों की शनिवार रात मृत्यु हो गई।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने 72,750 करोड़ टका के आर्थिक पैकेज की घोषणा की
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोरोना वायरस के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल असर से निपटने के लिए 72,750 करोड़ टका के आर्थिक पैकेज की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि पहले मैंने निर्यात क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों के वेतन और भत्तों का भुगतान करने के लिए पांच हजार करोड़ टका के पैकेज की घोषणा की थी और आज मैं 67,750 करोड़ टका के चार नए वित्तीय पैकेजों की घोषणा कर रही हूं।
हसीना ने आधिकारिक आवास गणोभवन से टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा कि आज के पैकेज के साथ अब कुल सहायता 72,750 करोड़ टका की हो गई है जो सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 2.52 प्रतिशत है।
देश में कोरोना वायरस से दो और मौत हुई हैं, जिससे मृतकों की संख्या आठ पहुंच गई है।
चीन में कोरोना वायरस के 30 नए मामले, वुहान के नौ जिले ‘कम जोखिम’ वाली श्रेणी में
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से पांच में यह संक्रमण घरेलू स्तर पर फैला है।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान के 13 प्रशासनिक जिलों में से नौ जिलों को 'कम जोखिम वाल क्षेत्र’ घोषित किया गया जो स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की ओर इशारा करता है।
आयोग ने कहा कि बिना लक्षण वाले 1,024 मामले अब भी चिकित्सीय निगरानी में हैं। इनमें 244 विदेश से संक्रमित होकर आए लोग हैं।
शनिवार को तीन और लोगों की मौत हुई और ये मौतें वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत में हुई है। जिसके बाद चीन में कोविड-19 के मृतकों की संख्या 3,329 हो गई।
चीनी भूभाग पर शनिवार तक कुल 81,669 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें इलाज करा रहे 1,376 लोग और स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छोड़े गए 76,964 अन्य लोग शामिल हैं।
निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लेकर दक्षिण अफ्रीका लौटे मौलाना की मौत
निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर हाल ही में वापस लौटे एक दक्षिण अफ्रीकी मौलाना की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। यह जानकारी उनके परिजनों ने दी।
मौलाना यूसुफ टूटला (80) ने निजामुद्दीन मरकज में 1-15 मार्च तक चले तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
टूटला का परिवार 14 दिन के लिए खुद ही पृथक वास में रह रहा है। हालांकि, अन्य किसी सदस्य में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
जॉन्स हॉप्किंस के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में 1,585 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जबकि नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन में पांच साल के बच्चे की मौत
ब्रिटेन में कोविड-19 से शनिवार को 708 लोगों की मौत हो गई जो देश में इस बीमारी से एक दिन में होने वाली मौतों की सर्वाधिक संख्या है।
मृतकों में पांच साल एक बच्चा भी शामिल है जिसे देश का सबसे कम उम्र का मृतक बताया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार चार बजे तक कोरोना से संक्रमित 4,313 लोगों की मौत हुई है और शनिवार तक कुल 41,903 मामलों की पुष्टि हुई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने बताया कि इंग्लैंड में 637 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि मृतकों में सात स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर भी शामिल हैं।
कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखने के बाद खुद पृथक वास में रह रहे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 23 मार्च को तीन सप्ताह के लॉकडाउन के आदेश दिए थे।
मैक्सिको में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,890 हुए, बढ़ी वेंटीलेटर्स की मांग
मैक्सिको में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,890 हो गई है। वहीं इस बीमारी से 79 लोगों की मौत हो गई है।
राष्ट्रपति आंद्रेस मैन्युअल लोपेज ओब्राडोर ने कहा कि मैक्सिको विदेश से 5,000 वेंटीलेटर्स खरीदेगा और देश में भी और वेंटीलेटर्स बनाएगी।
पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 2818, इमरान ने खतरे को लेकर चेताया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तानियों को कोरोना वायरस के खतरे को लेकर चेताया और यह विश्वास दिलाया कि पाकिस्तान इस चुनौती का सामना करने के बाद मजबूती से उबरेगा।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,818 मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि इस वायरस से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बचाने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है।
अगले दो सप्ताह में बढ़ेगी मृतकों की संख्या- ट्रंप
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर तीन लाख से ज्यादा हो गई है और देश में 8,100 से ज्यादा लोग इस संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों पर नजर रख रहे बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किंस विश्वविद्यालय ने शनिवार को ये आंकड़े दिए।
उसने बताया कि अमेरिका में संक्रमण के कम से कम 3,00,915 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 8,162 लोगों की मौत हो चुकी है।
सिंगापुर में 75 नए मामले, सात भारतीय नागरिक शामिल
सिंगापुर में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामलों में सात भारतीय नागरिक भी शामिल हैं।
देश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,189 हो गई है।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में 69 लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। छह संक्रमित लोग यूरोप, उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका और आसियान की यात्रा करके हाल में लौटे थे।
इन नए मामलों में सात भारतीय हैं जिनमें से छह की आयु 18 वर्ष से लेकर 52 वर्ष के बीच है।
भारतीय व्यक्ति के संक्रमण का सातवां मामला 46 वर्षीय महिला का है जो मुस्तफा सेंटर में काम करती है।
सामने आए नए मामलों में से चार मामले इसी सेंटर से जुड़े हैं। इस सेंटर से जुड़े कुल 19 लोग संक्रमित हैं।
मंत्रालय ने बताया कि देश में 26 की हालत गंभीर है। बाकी लोगों की हालत स्थिर है या उसमें सुधार हो रहा है।
अमेरिका में तीन लाख से ज्यादा संक्रमित
जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय के मुताबिक अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख के पार हो गई है। यह दुनिया में किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक है। वहीं मरने वालों की संख्या भी यहां 8000 से अधिक हो चुकी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन की गोली मैं भी ले सकता हूं, बस मुझे अपने डॉक्टरोंं से बात करनी होगी।
ट्रंप ने यह बात भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अधिक मात्रा में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन की गोलियां अमेरिका भेजने के अनुरोध के संदर्भ में कही।
अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस से एक दिन में 630 लोगों की मौत हो गई जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इस बात की जानकारी गवर्नर ने दी।
यूरोप में 45000 मौतें
कोरोना वायरस की वजह से यूरोपीय देशों में मौतों की संख्या 45000 हो गई है।
तुर्की में 500 मौत
तुर्की में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 500 पहुंच गई है।
फ्रांस में 24 घंटे में 441 की मौत
फ्रांस में 24 घंटे में 441 मौतें हुई हैं, जिसकी वजह से यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 7560 हो गई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।