सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की लड़ाई में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर की अग्निपरीक्षा है और दोनों के ही भाग्य का फैसला 19 अक्टूबर को होगा. कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबला है, लेकिन अब इसके बाद कांग्रेस पार्टी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके प्रतिद्वंद्वी सचिन पायलट के बीच लंबे समय से चल रही लड़ाई पर अपना ध्यान लगाएगी..